हेयर केयर में नहीं लगाना चाहते हैं ऑयल, 4 नेचुरल चीजों का करें इस्तेमाल, हमेशा बरकरार रहेगा बालों का मॉइश्चर
हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने बालों का मॉइश्चर बनाकर रख सकती हैं।
Remedy for Dry Hair: हर किसी महिला को अपने बालों से बहुत ज्यादा प्यार होता है और वह अपने बालों का बेहतरीन ख्याल भी रखती हैं। लेकिन आप लोगों को बता दे कि हेयर केयर रूटीन में बालों में तेल लगाना एक अहम हिस्सा है। तेल लगाने से हमारे बालों की नमी तो बरकरार रहती ही हैं और इससे हमारे बाल हेल्दी भी रहते हैं और लंबे भी रहते हैं। कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें बालों में तेल लगाना पसंद नहीं होता है और उनका मानना है कि ऐसा करने से बाल चिप-चिप करने लगते हैं।आपको तेल लगाना पसंद नहीं है, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने बालों का मॉइश्चर बनाकर रख सकती हैं। अपने बालों की नमी को बरकरार रखने के लिए आपको तेल लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
दही का करें इस्तेमाल

दही मे कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हमारे बालों के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है। बालों की अच्छी हेल्थ चाहती हैं, तो दही को डीप स्कैल्प और बालों पर अच्छी तरह से लगाएं। इसके कुछ देर बाद अपने बालों को गुनगुने पानी के साथ शैंपू से धो लें। यह तरीका अपनाने से आपके बालों में नमी भी बरकरार रहेगी और आपके बार हेल्दी और शाइनी भी रहेंगे।
केले का हेयर मास्क लगाएं

केले में कई प्रकार के एंटीमाइक्रोबियल्स तत्व मौजूद होते हैं, जो बालों का डैंड्रफ दूर करने में मदद करते हैं। इसके साथ ही केले को बालों के लिए सबसे अच्छा मॉइश्चराइजिंग एजेंट माना जाता है। इसलिए बालों को हेल्दी रखने के लिए आप पहले का बनाया हुआ मास्क भी बालों में लगा सकते हैं। केले का हेयर मास्क बनाकर अपने बालों में लगा ले और इसे 1 घंटे बाद शैंपू से धो लें। इस तरह से आपके बालों में हमेशा नमी बरकरार रहेगी और आपके बाल हमेशा मुलायम भी बने रहेंगे।
शहद की मदद लें

अपने बालों में नमी बरकरार रखने के लिए आप हेयर केयर रूटीन में शहद को भी शामिल कर सकती हैं। शहद में भी कई प्रकार के पोषक तत्व शामिल होते हैं। इसके लिए शहद और पानी को बराबर मात्रा में लेना होगा और इसे मिक्स कर अपने बालों में मास्क की तरह लगाना होगा। इसके बाद 20 मिनट लगाकर रखने के बाद अपने बालों को साफ पानी से धो लें। इस तरह से बाल हमेशा प्राकृतिक रूप से सिल्की और चमकदार नजर आएंगे।
एलोवेरा ट्राई करें

एलोवेरा यानी ग्वारपाठे में भी कई तरह के औषधीय तत्व मौजूद होते हैं और प्राकृतिक पौधा होने के साथ-साथ फायदेमंद भी साबित होता है। एलोवेरा बालों को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। आपको बालों में एलोवेरा जेल को सीधे ही लगा लेना चाहिए। लेकिन 20 मिनट तक लगाकर रखने के बाद इसे शैंपू से धो लें और बालों में कंडीशनर लगाना ना भूलें। इस तरह से बाल हमेशा हेल्दी और चमकदार बने रहेंगे।