how to make oil for grey hair at home step by step
7 best tips to reduce grey hair naturally at young age

Overview: काले बालों के लिए घर पर बनाएं ये होममेड तेल

How to make homemade oil for grey hair: बढ़ती उम्र के साथ अगर बालों का ख्याल ना रखा जाए, तो वो सफेद होने लगते हैं। यदि आप कम उम्र से ही अपनी बालों की सही केयर करें, तो इससे बढ़ती उम्र में भी बालों में सफेदी नजर नहीं आएगी।

Homemade Oil for Grey Hair: बढ़ती उम्र के साथ अगर बालों का ख्याल ना रखा जाए, तो वो सफेद होने लगते हैं। यदि आप कम उम्र से ही अपनी बालों की सही केयर करें, तो इससे बढ़ती उम्र में भी बालों में सफेदी नजर नहीं आएगी। सफेद बाल आपको काफी अनकंफर्टेबल फील करवा सकते हैं। ऐसे में बार-बार हेयर डाई लगाना आपकी सेहत के लिए भी नुकसानदायक साबित हो सकता है।

अगर आप अपने सफेद बालों को जड़ से कम करना चाहते हैं, तो आपको घर पर ही कुछ देसी होममेड तेल बनाकर लगाने चाहिए। आइए जानें कौन-से घरेलू तेल लगाने से बाल काले होते हैं? इसके बारे में डॉक्टर प्रियंका अभिनव ने अपने इंस्टाग्राम हेंडल से जानकारी साझा की है।

Also read: घुटनों से भी लबें होंगे बाल, नारियल तेल स्टेप बाय स्टेप ऐसे करें इस्तेमाल, जुल्फें होंगी लंबी-घनी: Coconut Oil for Long Hair

होममेड तेल नंबर-1

How to get thick hair with fenugreek seeds and coconut oil?
oil for black hair

सरसों के तेल, जटामांसी, भृंगराज, मेथी और आंवला से तैयार किया गया ये देसी तेल आपके बालों की काया को पलट सकता है। इसके नियमित इस्तेमाल से आपको घने और काले बाल मिलेंगे।

स्टेप 1: इसके लिए सबसे पहले सरसों का असली तेल लें। इस तेल को एक साफ कांच की शीशी में रखें।
स्टेप 2: अब तेल में जटामांसी, भृंगराज, मेथी और सूखे हुए आंवले को बारीक करके मिला लें। सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें।
स्टेप 3: इसके बाद रोजाना 15 दिनों तक इस तेल को तेज धूप में रखें। जिससे ये अच्छे से सभी जूड़ी-बूटियों को सोंख ले।
स्टेप 4: 15 दिन पूरे होने पर इसे एक लोहे की कड़ाही में डालें और धीमी आंच पर गरम करें।
स्टेप 5: इस तेल को पकने के बाद ठंडा करें और छानकर कांच की शीशी में भर लें। इसे आप नियमित तौर पर लगा सकते हैं।
स्टेप 6: 1 महीने तक इसे लगाने के बाद आपको इसका असर नजर आएगा। कम उम्र से ही इस तेल को आप लगाना शुरू कर सकते हैं।

नारियल और आंवला का तेल

coconut and amla oil
coconut and amla oil

काले बालों के लिए आंवला को किसी वरदान से कम नहीं माना जाता। इसके साथ ही नारियल तेल के इस्तेमाल से आपको काले और चमकदार बाल मिल सकते हैं।

स्टेप 1: इसके लिए आंवला का पाउडर लें और इसे नारियल तेल में मिला लें। इसे जब भी लगाना हो, तभी तैयार करें।
स्टेप 2: दोनों चीजों को साथ में मिक्स करें और फिर इसे 5 मिनट के लिए धीमी आंच पर पकाएं।
स्टेप 3: तेल को ठंडा कर लें और फिर इसे स्कैल्प पर अच्छे से मसाज करें। इसे 1 घंटे के लिए बालों पर लगाएं।
स्टेप 4: सूखने पर इसे धो लें। इसके हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल से ही आपको फायदा नजर आएगा।

कलौंजी और जैतून का तेल

Nigella and Olive Oil
Nigella and Olive Oil

कलौंजी को भी काले बालों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। इसके साथ जैतून बालों को हेल्दी रखने में मदद करता है। इन दोनों से आप एक बेहतरीन होममेड ऑयल तैयार कर सकते हैं।

स्टेप 1: इसके लिए सबसे पहले कलौंजी के काले बीजों को तवे पर सुखा भून लें। अब कलौंजी का तेल और जैतून का तेल लें।
स्टेप 2: दोनों तेल समान मात्रा में मिलाएं। इसमें काले बीज मिक्स करके इन्हें 5 मिनट पकाएं।
स्टेप 3: ठंडा करके इस तेल को आप बालों पर लगा सकते हैं।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...