ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए घर पर बनाएं सनस्क्रीन, कम खर्च में मिलेगा अच्छा रिजल्ट: Homemade Sunscreen
Homemade Sunscreen

ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए घर पर बनाएं सनस्क्रीन, कम खर्च में मिलेगा अच्छा रिजल्ट

Homemade sunscreen for oily skin : ऑयली स्किन की परेशानी को दूर करने के लिए आप घर पर सनस्क्रीन बना सकते हैं। आइए जानते हैं आसान सा तरीका क्या है?

Homemade Sunscreen: क्या आप अपनी स्किन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए नैचुरल उपायों का सहारा लेते हैं, लेकिन सनस्क्रीन की जब बात आती है तो मार्केट के क्रीम का प्रयोग करते हैं? अगर हां, तो आपकी इस परेशानी का हल हमारे पास है। हम आपको इस लेख में घर पर ही सनस्क्रीन बनाने का तरीका बताएंगे, जिससे आपको मार्केट के महंगे-मंहगे प्रोडक्ट्स को लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं, इससे स्किन को किसी तरह का नुकसान भी नहीं होगा। इतना ही नहीं, आप इससे बढ़ती उम्र के लक्षणों को भी कम कर सकते हैं। आइए जानते हैं ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए घर पर किस तरह से तैयार करें सनस्क्रीन?

Also read: कमजोर मेटाबॉलिज्म बूस्ट करे ये 5 तरह के हर्ब्स, इस तरह करें सेवन

Homemade Sunscreen
Tips to Make Homemade Sunscreen

आवश्यक सामग्री
लौंग का तेल – 4 बूंदें
पुदीना का तेल – 7 बूंदें
एलोवेरा जेल – 10 चम्मच

सबसे पहले एक डबल बॉयलर लें इसमें सभी सामग्रियों को कुछ मिनटों के लिए मिलाएं। सभी चीजें अच्छे से मेल्ट और झागदार होने के बाद बॉयलर को बंद कर दें।
अब एक एयरटाइट जार लें और इसमें मिश्रण को भरकर रखें और फ्रिज में स्टोर करके रख दें।
रेफ्रिजरेटर में स्टोर करके रखने से सनस्क्रीन की शेल्फ लाइफ काफी अच्छी होती है। इसका प्रयोग आप करीब 1-2 महीने तक कर सकते हैं।
ध्यान रखें कि घर से बाहर निकलने से 20 मिनट पहले अपना सनस्क्रीन लगाएं और हर एक या दो घंटे में सनस्क्रीन लगाएं।

Sunscreen
Sunscreen

एवोकाडो ऑयल – 1 1/2 बड़ा चम्मच
बादाम का तेल – 1/2 बड़ा चम्मच
शिया बटर – 1/2 बड़ा चम्मच
कोकोआ बटर – 1 बड़ा चम्मच
जोजोबा ऑयल – 1/2 बड़ा चम्मच
नारियल का तेल – 1 बड़ा चम्मच
विटामिन ई ऑयल – 3 बूंदें
वैक्स – 1/2 बड़ा चम्मच
सोया-लेसिथिन – 1/2 बड़ा चम्मच
एलोवेरा जेल – 1 बड़ा चम्मच
बोरेक्स पाउडर – ½ बड़ा चम्मच

सबसे पहले वैक्स को कद्दूकस कर लें, इसमें शिया और कोकोआ बटर को मिक्स करके डबल बॉयलर में पिघला लें और तब तक फेंटें जब तक यह अच्छे से पिघल न जाए। अब इसमें सभी तरह के ऑयल और सोया-लेसिथिन मिलाएं और आंच से उतार लें। जेल, गुलाब जल और बोरेक्स पाउडर को ब्लेंड करके एक एयरटाइट बोतल में रखें। इसे फ्रिज में स्टोर करके रखें और जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल करें।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...