Night Serum for Skin: ग्लोइंग स्किन पाने के लिए जरूरी है कि उसकी बेहतर केयर की जाए। इसके लिए हम सभी मार्केट से कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदकर उसका इस्तेमाल करते हैं। जबकि अगर आप चाहें तो खुद घर पर ही नेचुरल स्किन केयर प्रोडक्ट्स बना सकते हैं। मसलन, अपनी स्किन की नमी को बनाए रखने और उसे दमकता हुआ बनाने के लिए आपको सीरम का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। यूं तो आपको मार्केट में कई ब्रांड्स के अलग-अलग सीरम जरूर मिल जाएंगे, लेकिन फिर भी आप अपने घर पर ही केसर और बादाम की मदद से सीरम बनाकर इस्तेमाल करें।
इस सीरम को बनाना बेहद ही आसान है और आप इसे रात के समय लगा सकती हैं, ताकि यह रातभर आपकी स्किन को रिपेयर व रिजुविनेट करने में मदद करें। इस होममेड सीरम को बनाने के लिए आपको केसर और बादाम के अलावा, विटामिन ई, एलोवेरा और थोड़े गुलाब जल की आवश्यकता होगी। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको इस बेहतरीन होममेड नाइट सीरम को बनाने के तरीके के बारे में बता रहे हैं-
इस होममेड नाइट सीरम के क्या फायदे हैं?
इस होममेड नाइट सीरम को बनाते समय कई तरह के इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल किया जाता है और हर इंग्रीडिएंट स्किन पर अलग तरह से काम करता है।
- केसर स्किन पर मौजूद दाग-धब्बों को हल्का करता है, रंगत निखारता है और स्किन को चमक देता है।
- वहीं, बादाम तेल स्किन को गहराई से नमी देता है, रूखी और बेजान त्वचा को ठीक करता है। इससे डार्क सर्कल्स भी कम होते हैं।
- एलोवेरा जेल गर्मी के मौसम में स्किन को ठंडक देता है। साथ ही साथ, इससे पिंपल्स के निशान और जलन कम होती है।
- विटामिन ई स्किन को डैमेज करने वाले फ्री रेडिकल्स से बचाता है और स्किन को टाइटन करके झुर्रियों को कम करता है।
- गुलाब जल आपकी स्किन को टोन करने के साथ-साथ पीएच बैलेंस बनाए रखता है। इससे स्किन को ताजगी का अहसास होता है।
नाइट सीरम के लिए आवश्यक सामग्री-
- 6-8 केसर के धागे
- 2 चम्मच मीठा बादाम तेल
- 1 चम्मच एलोवेरा जेल
- एक विटामिन ई कैप्सूल
- 1 छोटा चम्मच गुलाब जल
नाइट सीरम कैसे बनाएं
- सबसे पहले 6-8 केसर के धागे लें और उसे एक चम्मच गुलाब जल में डाल दें।
- अब इसे कम से कम 4-6 घंटे या रातभर छोड़ दें, ताकि रंग और पोषक तत्व अच्छे से बाहर आ जाएं।
- अब एक साफ कटोरी में एक चम्मच एलोवेरा जेल और दो चम्मच बादाम तेल डालें।
- अच्छे से फेंटें जब तक एकसार मिक्स न हो जाए।
- अब विटामिन ई कैप्सूल को तोड़कर इसमें तेल डालकर मिक्स कर दें।
- अब इसमें केसर और गुलाब जल वाला मिक्स भी इसमें डाल दें।
- इसे अच्छे से मिलाएं, ताकि सीरम तैयार हो जाए।
- इसे एक छोटे कांच की डार्क कलर वाली बॉटल में भरें और फ्रिज में रखें।
- आप इस सीरम को दो हफ्तों तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
नाइट सीरम को किस तरह इस्तेमाल करें
- चेहरा किसी माइल्ड फेसवॉश से अच्छे से साफ करें।
- अब 2-3 बूंद सीरम लें और चेहरे पर लगाएं।
- हल्के हाथों से ऊपर की ओर गोल-गोल मसाज करें।
- सीरम को रातभर लगा रहने दें और सुबह गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
