Shweta Tiwari Home: टीवी की दुनिया से पहचान बनाने वाली श्वेता तिवारी को आज हर कोई जानता है। श्वेता तिवारी कसौटी जिंदगी की, जाने क्या बात हुई, बेगूसराय जैसे कई हिट शो का हिस्सा रही हैं। उन्होंने बिग बॉस शो में भी भाग लिया था और वर्ष 2011 में उन्हें विजेता घोषित किया गया था। वह अपने हार्ड वर्क और टैलेंट के दमपर काफी ऊंचे मुकाम तक पहुंच चुकी हैं। श्वेता उन एक्ट्रेसेस में से हैं जिन्होंने जीरो से शुरुआत की और आज बुलंदियों पर हैं। श्वेता तिवारी कभी अपने काम की वजह से तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चाओं में रहती हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं श्वेता के घर के बारे में। श्वेता मुंबई में लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं। श्वेता का घर काफी बड़ा और आलीशान है।
सोशल मीडिया पर भी श्वेता तिवारी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने बच्चों के साथ एक बेहद आलीशान अपार्टमेंट में रहती हैं। श्वेता के खूबसूरत घर की झलक अक्सर उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर देखने को मिलती हैं। इस घर में श्वेता अपने दोनों बच्चों के साथ रहती हैं। मुंबई के कांदिवली में रहती हैं और उनका घर बेहद खूबसूरत और आरामदायक है। इसकी झलक आपको भी दिखाते हैं।
श्वेता तिवारी के घर के डेकोरेशन की बात करें तो घर की दीवारों को वाइट कलर से पेंट किया गया है जो कि लाइट फील देता है और माहौल को भी हल्का रखता है। श्वेता के घर का सबसे खूबसूरत हिस्सा इसकी बालकनी है जहां से खड़े होकर आप शहर की खूबसूरती को आसानी से निहार सकती हैं।
श्वेता के घर को सुंदर आर्ट पीस और लैम्प्स से डेकोरेट किया गया है, जिससे घर के लुक में चार चांद लग जाते हैं। श्वेता ने घर की सजावट में एक हिस्सा अपने अवॉर्ड्स के लिए भी रखा है। उन्होंने एक ट्रांसपेरेंट डोर कपबोर्ड बनाया है जिसमें सभी अवॉर्ड्स को संभालकर रखा है।
लिविंग रूम को दिया है क्रीम कलर
उनके लिविंग रूम की दीवारें सफेद रंग की हैं। उन्होंने अपने लिविंग रूम को क्रीम कलर दिया हुआ है।डाइनिंग एरिया लिविंग एरिया से सटा हुआ है। कुर्सियों की बात करें तो वो गहरे भूरे रंग की है और टेबलटॉप सफेद संगमरमर से बना हुआ है। डाइनिंग के आसपास की दीवार पर सुंदर वॉलपेपर लगे हुए है।

श्वेता तिवारी घर में प्यारा- सा मंदिर भी है, उन्होंने पूजा के लिए एक अलग सी जगह बनाई हुई है। इसे लाल कपड़े और फूलों से सजाया जाता है। उनके मंदिर में भगवान गणेश की एक मूर्ति है।
इंटीरियर भी काफी शानदार

बता दें कि इस घर का इंटीरियर भी काफी शानदार किया गया है और यही वजह है कि अंदर से घर काफी अट्रैक्टिव लगता है।

ड्रेसिंग एरिया में उन्होंने एक बॉर्डर वाला खूबसूरत शीशा लगवाया हुआ है। श्वेता तिवारी का सफेद दीवारों वाला सिंपल सा वॉशरूम है।
बालकनी से दिखता है खूबसूरत नजारा
अगर बात करें बालकनी की तो उन्होंने अपनी बालकनी को बहुत ही सिंपल रखा है। उन्होंने बालकनी में कुर्सियां रखी हैं, उनकी बालकनी की खास बात ये है कि उस बालकनी से शहर का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। श्वेता ने कुछ पौधे बालकनी में रखे हुए हैं।
