मिल्क क्रीम हनी फेस पैक

दूध सा निखार और शहद सी कोमलता पाने के लिए हर लड़की बेताब रहती है। दरअसल यह दोनों ही तत्व आपके निखार को दोगुना कर देते हैं। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो इससे बेहतर फेस मास्क आपके लिए और कोई हो ही नहीं सकता। नेचुरल चीजों से बना फेस पैक आपके चेहरे को पैम्पर तो करता ही है, साथ ही आपके चेहरे को हर तरह के साइड इफेक्ट से भी बचा कर रखता है।

 कोकोआ पाउडर-आलिव फेस पैक

जिन महिलाओं की त्वचा sensitive और एक्ने प्रोन है। वह इन तत्वों से बने फेस पैक को जरूर ट्राई करें। कोकोआ बटर स्किन को रिलैक्स, माइश्चराइज़ करता है। जबकि ऑलिव आपकी स्किन के पोर्स को खोलता है। वह आपको यंग लुक देता है। एक्सपर्ट की माने तो यह दोनों ही इंग्रेडिएंट्स आपकी त्वचा के लिए एंटी एजिंग एजेंट का भी काम करते हैं। इसके कुछ ही हफ्तों के इस्तेमाल से आपको मखमली त्वचा मिलती है।

कॉफी मिल्क फेस पैक 

स्किन के सेल्स को रिपेयर करने के लिए कॉफी बेहद ही अच्छा तत्व माना गया है। यह आपके पोर्स को साफ करते हुए स्किन के अंदर की डैमेज को भी रिकवर करता है। जिससे आप को मिलती है पॉलिश्ड एंड नरिश्ड स्किन। एक्स्ट्रा ग्लो के लिए आप चाहे तो इसमें ऑलिव ऑयल भी मिला सकती हैं। हेल्दी त्वचा के लिए यह फेसपैक बहुत ही लाभकारी है।

 ओट्स आलमंड फेस पैक

बादाम ना केवल आपकी स्किन को नरिश करने में मदद करता है बल्कि डैमेज सेल्स को भी काफी अच्छी तरह से रिपेयर करता है। जबकि ओट्स स्किन को मााइश्चर देता  हैं। जो महिलाएं अपनी स्किन को रिकवर करना चाहती हैं वह इस फेस पैक का जरूर इस्तेमाल करें। ध्यान रहे फेस पैक में थोड़ी सी दही अवश्य मिला लें। इससे आपकी स्किन वाकई खूबसूरत हो जाएगी।

बनाना मिल्क पाउडर फेस पैक

केला अपनी मॉस्चराइजर प्रॉपर्टी के लिए बहुत ही पॉपुलर है। इसे स्किन पर लगाते ही सौम्यता का एहसास होता है। जब इसमें मिल्क पाउडर मिलता है तो आपकी स्किन और भी ज्यादा ब्राइट दिखने लगती है।

गुलाब जल से बना फेस पैक 

पैक डैमेज स्किन को ट्रीट करने के लिए गुलाबजल और स्ट्राबरी का मेल बिल्कुल परफेक्ट है। इसके कॉन्बिनेशन की मदद से आप पा सकती हैं बेदाग और निखरी सुंदरता। गुलाबजल जहां आपकी त्वचा पर टोनर की तरह काम करता है ,वही स्ट्राबरी विटामिन सी और ओमेगा 3 से भरपूर है। जो स्किन को रिंकल्स, एजिंग साइंस और डार्कनेस से  बचाता है।

इस फेस पैक के माध्यम से आप पा सकती हैं वर्ल्ड बेस्ट स्किन ।यकीन नहीं आता तो ट्राई करके देखिए। एक्सपर्ट्स का मानना है कि किसी भी फेेस पेक को चुनने से पहले अपना स्किन टाइप जरूर देख लें। अपनी स्किन और प्रॉब्लम के मुताबिक ही आप अपने लिए फेस पैक को चुने।

(ब्यूटी एक्सपर्ट, प्रीति जैन, गुड़गांव, से बात चीत पर आधारित)

ये भी पढ़ें-