Homemade Conditioner: स्मूद और सिल्की बाल आखिर कौन नहीं चाहता, लेकिन इसके लिए मार्केट से फैन्सी प्रोडक्ट खरीदना जरूरी नहीं है। ये प्रोडक्ट जहां एक ओर बहुत अधिक महंगे होते हैं, वहीं दूसरी ओर इनमें मौजूद केमिकल्स बालों को फायदा कम और नुकसान अधिक पहुंचाते हैं। ऐसे में जरूरी होता है कि आप नेचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। बालों को स्मूद बनाने के लिए कंडीशनर जरूरत होती है। ऐसे में अगर आप चाहें तो कुछ नेचुरल आइटम्स को ही बतौर कंडीशनर इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको घर पर ही हेयर कंडीशनर बनाने के आसान तरीके के बारे में बता रहे हैं-
Homemade Conditioner: ऑलिव ऑयल और शहद से बनाएं कंडीशनर

ऑलिव ऑयल और शहद दोनों ही आपके बालों को अतिरिक्त नमी प्रदान करते हैं। इन्हें आप एक नेचुरल कंडीशनर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
आवश्यक सामग्री-
- 2 बड़े चम्मच शहद
- 4 बड़े चम्मच जैतून का तेल
कंडीशनर अप्लाई करने का तरीका-
- कंडीशनर बनाने के लिए सबसे पहले आप शहद और जैतून के तेल को अच्छी तरह मिक्स करें।
- अब आप अपने बालों को सेक्शन करते हुए इस मिश्रण को लगाएं।
- आप अपने बालों को शॉवर कैप से ढक लें और आधे घंटे के लिए छोड़ दें।
- अंत में आप अपने बालों को किसी माइल्ड सल्फेट-फ्री शैम्पू से क्लीन करें।
- अंत में, आप अपने बालों में रेग्युलर कंडीशनर लगा सकते हैं।
नारियल तेल और दही से बनाएं कंडीशनर

नारियल तेल बालों व स्कैल्प को नरिश्ड करने में मदद करता है। आप इसमें कुछ सामग्री को शामिल करके एक बेहतरीन हेयर कंडीशनर तैयार कर सकते हैं।
आवश्यक सामग्री-
- एक बड़ा चम्मच नारियल का तेल
- एक बड़ा चम्मच शहद
- एक बड़ा चम्मच नींबू का रस
- दो बड़े चम्मच दही
- एक चम्मच गुलाब जल
कंडीशनर अप्लाई करने का तरीका-
- कंडीशनर अप्लाई करने के लिए आप सबसे पहले नारियल तेल में शहद, नींबू का रस, दही और गुलाब जल डालकर मिक्स कर लें।
- अब आप अपने बालों पर इस तैयार मिश्रण को लगाएं और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें।
- अब आप पानी से बालों को वॉश कर लें। अगर जरूरत हो तो आप बालों को माइल्ड शैम्पू भी कर सकते हैं।
सेब के सिरके से बनाएं कंडीशनर

सेब का सिरका ना केवल आपके बालों की हेल्थ का ख्याल रखता है, बल्कि इसमें मौजूद एसिटिक एसिड आपके बालों को चिकना करने में मदद करता है।
आवश्यक सामग्री-
- दो बड़े चम्मच सेब का सिरका
- एक चम्मच शहद
- दो कप पानी
कंडीशनर अप्लाई करने का तरीका-
- इसे अप्लाई करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में सेब के सिरका, शहद और पानी डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
- अब आप पहले अपने बालों को शैम्पू कर लें।
- अब सेब के सिरके के मिश्रण को अपनी हेयर लेंथ पर डालें। ध्यान रखें कि आप इसे अपनी स्कैल्प पर इस्तेमाल करने से बचें।
- सिरके को कभी भी सीधे बालों पर ना लगाएं। आप इन्हें पतला करने के लिए इसमें पानी अवश्य डालें।
दही और अंडे से बनाएं कंडीशनर

जहां दही आपके बालों को कंडीशन करता है, वहीं अंडा आपके बालों को अधिक मजबूत बनाता है। इन दोनों के कॉम्बिनेशन से आप ना केवल अपने बालों को अधिक सिल्की बना सकते हैं, बल्कि इससे बाल अधिक मजबूत भी बनते हैं।
आवश्यक सामग्री-
- आधा कप दही
- एक एग यॉक
कंडीशनर अप्लाई करने का तरीका-
- कंडीशनर बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बाउल में दही व एग यॉक डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
- अब आप पहलें बालों को शैम्पू कर लें और फिर तैयार मिश्रण को बालों पर लगाएं।
- करीबन 15-20 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद पानी की मदद से बालों को वॉश कर लें।
बेकिंग सोडा से बनाएं कंडीशनर

बेकिंग सोडा को अगर हेयर केयर रूटीन में शामिल करते हैं, तो इससे बालों को स्मूद बनाने के साथ-साथ इंफेक्शन फ्री रखने में मदद मिलती है। दरअसल, बेकिंग सोडा में एंटीफंगल गुण होते हैं जो स्कैल्प पर किसी भी बैक्टीरियल इन्फेक्शन का ख्याल रखते हैं।
आवश्यक सामग्री-
- तीन-चार चम्मच बेकिंग सोडा
- एक चौथाई कप हेयर कंडीशनर
कंडीशनर अप्लाई करने का तरीका-
- सबसे पहले आप एक बाउल में बेकिंग सोडा और हेयर कंडीशनर मिक्स करें।
- अब इस पेस्ट को अपने बालों में सेक्शन करके लगाएं।
- आप अपने बालों को शॉवर कैप से ढक लें।
- अब आप एक सल्फेट फ्री शैंपू का उपयोग करके बालों को धो लें।
- आप महीने में एक बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
केले से बनाएं कंडीशनर

केले में मौजूद सिलिका ना केवल हेयर फॉल को कम करता है, बल्कि इससे आपके बाल अधिक सिल्की व शाइनी भी बनते हैं। यह आपके बालों को कंडीशन करके उसे बाउंसी भी बनाता है।
आवश्यक सामग्री-
- एक पका केला
- दो चम्मच ऑलिव ऑयल
- एक चम्मच शहद
इस्तेमाल का तरीका-
- सबसे पहले पका हुआ केला लें और उसे अच्छी तरह मैश कर लें।
- अब आप इसमें जैतून का तेल और शहद डालकर मिक्स कर लें।
- इसका एक स्मूद मिश्रण तैयार कर लें।
- अब आप इस मिश्रण को जड़ से सिरे तक लगाएं और 20-25 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- अंत में, आप एक सल्फेट फ्री शैंपू का उपयोग करके बालों को वॉश कर लें।
- आप सप्ताह में एक बार इस उपाय को अपनाएं। आपको जल्द ही अपने बालों में अंतर नजर आने लगेगा।
