Festive Season Hairstyle
Festive Season Hairstyle Credit: Istock

Overview: बन और हाफ पोनी से हो गए हैं बोर, तो इस फेस्टिव सीजन बनाएं ये यूनीक स्टाइल

फेस्टिव सीजन के लिए यूनीक और आसान हेयर स्टाइल्स ट्राय की जा सकती है। ये स्टाइल्स आपको दिवाली में स्टाइलिश और आकर्षक लुक देंगे।

Festive Hairstyle: फेस्टिव सीजन आते ही हर कोई अपने लुक को खास बनाना चाहता है। कपड़ों के साथ-साथ हेयर स्टाइल भी आपकी पर्सनेलिटी को निखारता है। लेकिन हर बार बन और हाफ पोनी जैसे आम हेयर स्टाइल आपके लुक को बोरिंग और उबाऊ बना सकते हैं। यदि आप भी अपनी हेयर स्‍टाइल से बोर हो चुके हैं, तो इस बार धनतेरस और दिवाली पार्टी के लिए कुछ नए और यूनीक हेयर स्टाइल ट्राय करें। ये हेयर स्टाइल न केवल आसान हैं, बल्कि हर मौके और ड्रेस के साथ खूबसूरती से जंचेंगे। तो चलिए जानते हैं कुछ खास हेयर स्टाइल और उन्हें बनाने के टिप्स के बारे में।

हाई पोनीटेल

Festive Hairstyle-फेस्टिव सीजन में बालों को दें नया लुक
High ponytail

हाई पोनीटेल एक सदाबहार स्टाइल है जो स्टाइलिश और वर्सेटाइल है। इस लुक के लिए अपने सारे बालों को सिर के ऊपरी हिस्से (क्राउन) पर इकट्ठा करें और इलास्टिक बैंड से बांध लें। यह स्टाइल गेट टूगेदर, आउटिंग या कैजुअल डे के लिए परफेक्ट है। इसके लिए आपको सीधे और हल्‍के वेवी हेयर्स चाहिए। ये ओवल और लंबे चेहरे वाली लड़कियों को अधिक सूट करेगी। हाई पोनी सामान्‍यतौर पर टीनएजर्स और यंग एडल्ट्स पर अधिक फबती है।

सेमी-ब्रेडेड हाफ पोनी

यह स्टाइल छोटे बालों वालों के लिए बेहतरीन है। इसमें सिर के दोनों तरफ से छोटी-छोटी चोटियां बनाएं और उन्हें पीछे हाफ पोनी में बांध लें। यह लुक चेहरे को ताजगी देता है और स्टाइल को बढ़ाता है। ये हेयरस्‍टाइल सीधे बालों पर आसानी से बनती है। सेमी ब्रेडेड हाफ पोनी गोल और हार्ट-शेप चेहरे पर अच्‍छी लगती है।

मेसी हाफ अप-हाफ डाउन

यह नया और ट्रेंडी हेयर स्टाइल है, जो मेसी लुक के साथ एलिगेंट दिखता है। इसमें बालों को दोनों तरफ से रोल करके बीच में मेसी पोनीटेल बनाई जाती है। यह स्टाइल उन लोगों के लिए है जो कुछ नया और स्टाइलिश आजमाना चाहते हैं। मेसी हाफ अप-हाफ डाउन कर्ली और वेवी हेयर्स पर अच्‍छा बनता है। ये ड्रेस और लहंगा का लुक बढ़ा सकता है।

लो पोनीटेल

लो पोनीटेल एक क्लासिक और वर्सेटाइल स्टाइल है। इसमें बालों को गर्दन के पास बांधा जाता है। क्राउन पर हल्का वॉल्यूम देने के लिए बालों को थोड़ा टीज करें। यह लुक ऑफिस, डेट या फेस्टिव गैदरिंग के लिए उपयुक्त है। ये किसी भी तरह के बालों पर आसानी से बन जाता है। लो पोनी साड़ी, सूट या वेस्टर्न ड्रेस पर अधिक सूट करती है।

ब्रेडेड बन

फेस्टिव सीजन में बालों को दें नया लुक
Breaded bun

यह स्टाइल खास मौकों के लिए है। बालों को चोटी बनाकर उसे बन में ट्विस्ट करें। हेयरपिन या फूलों जैसे एक्सेसरीज से इसे और खूबसूरत बनाएं।

मेसी बन

मेसी बन उन दिनों के लिए परफेक्ट है जब आप जल्दी में हैं। बालों को पोनीटेल में बांधकर उसे ट्विस्ट करके बन बना लें। कुछ बालों को ढीला छोड़ दें ताकि लुक मेसी और नैचुरल दिखे। ये प्रकार सभी के बालों पर अच्‍छा लगता है। इसे कैजुअल या ट्रेडिशनल किसी भी ड्रेस पर बनाया जा सकता है।

परफेक्ट हेयर स्टाइल के लिए टिप्स

सही टूल्स का उपयोग करें: कंघी, हेयर टाई, बॉबी पिन और हेयरस्प्रे जैसे टूल्स आपके हेयर स्टाइल को आसान और लंबे समय तक टिकाऊ बनाते हैं। 

बालों की देखभाल: स्वस्थ बाल ही खूबसूरत स्टाइल बनाते हैं। नियमित रूप से शैंपू, कंडीशनर और हेयर ऑयल का उपयोग करें। 

एक्सेसरीज का उपयोग: हेयरपिन, फूल या स्क्रंची से अपने लुक को और आकर्षक बनाएं। 

मौके के हिसाब से स्टाइल चुनें: कैजुअल आउटिंग के लिए मेसी बन और फेस्टिव इवेंट के लिए ब्रेडेड बन चुनें।