बॉलीवुड की सबसे चुलबुली एक्ट्रेस आलिया भट्ट का हर कोई दीवाना है। अब वो चाहे “स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर” हो “बद्रीनाथ की दुल्हनिया” आलिया भट्ट ने हमेशा अपनी एक्टिंग और क्यूटनेस से सबका दिल जीता है। आलिया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और उन्हें लाखों लोग फॉलो करते है। ज्यादा तर लड़कियां आलिया के हेयर स्टाइल की दीवानी है। हमारी पर्सनेलिटी में सबसे ज्यादा अहमियत रखने वाले हमारे बाल होते है। बालों से भी आपका लुक आता है और आप अट्रैक्टिव दिखने लगती हैं। आज हम आपको आलिया के बेस्ट हेयर स्टाइल के बारे में बताएंगे जिसे आप भी ट्राय कर सकती है।

 

1. साइड चोटी

यह हेयरस्टाइल खुद आलिया बनाती है वह किसी हेयरस्टाइलर को नहीं बुलाती है। उन्हें बालों के साथ एक्सपेरिमेंट करना बहुत अच्छा लगता है। इस हेयर स्टाइल में आलिया ने आगे से पफ बनाते हुए साइड से छोटी गुथी है। आए दिन नए नए हेयरस्टाइल से सबको लड़कियों को गाइड करती है उन्हें इस तरह के हेयरस्टाइल काफी पंसद है।

 

2. साइड ट्विस्टेड

इस हेयर स्टाइल में चुलबुली आलिया ने सेंटर में मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में डिवाइड करके। बाईं ओर से बालों की एक लट लेकर उसे ट्विस्ट करते हुए पीछे ले जाकर पिनअप किया है। बाकी के बालों को खुला छोड़ दें। यह हेयर स्टाइल आलिया भट्ट पर बहुत सुन्दर लग रही है आप भी इस हेयर स्टाइल को ट्राय कर सकती है ये बहुत ही सिंपल और इजी हेयर स्टाइल है।

 

3. बोहो हेयरस्टाइल

आलिया भट्ट ने यह हेयर स्टाइल को उनकी मूवी “कपूर एंड संस” के गाने “कर गई चुल्ल” में की थी। आलिया भट्ट वाला ये क्यूट हाफ-अप, हाफ-डाउन बोहेमियन यानि बोहो हेयरस्टाइल में आप किसी भी पार्टी में ट्राय कर सकती है। इसके लिए आपको सबसे पहले बालों में टेक्सचराइजर लगाकर रफ लुक दें।अब बालों के दोनो तरफ से एक-एक पतली लट निकाल लें। फिर प्रत्येक लट को ट्विस्ट करके पीछे की तरफ पिनअप करें। ग्लैम टच देनें के लिए शिमर बैंड का प्रयोग भी कर सकती है।

 

4. सेण्टर हाफ बन

आलिया की इस हेयर स्टाइल को भी आप बहुत आसानी से बना सकते है और किसी भी नार्मल पार्टी या मीटअप पर इसे ट्राय कर सकते है। इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए बालों को तीन भागों में बांटे और इसकी चोटी बनाएं। आधी चोटी बनाने के बाद इसे रबर से बांध लें। चोटी की सभी लेयर्स को हल्के हाथों से लूज़ करें। चोटी को लूज़ करने के बाद इसे फोल्ड कर बन बना लें और इसे पिन्स से सिक्योर करे। इस लुक को और अच्छा बनाने के लिए आलिया भट्ट की तरह बचे बालों को हल्का कर्ल कर लें।

 

5. पिगटेल

आलिया भट्ट की यह हेयर स्टाइल उन्हें एक क्यूट बच्ची वाला लुक दे रही है। इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए फ्लैक्सिबल होल्ड स्प्रे लगाकर सारे बालों को खींटकर क्राउन एरिया के पास लगाकर आगे की तरफ प्रेस करें और पिनअप करें। जितनी ऊंचाई दे सकती है दें। फिर पीछे के बालों को दो भागों में बांटे। अब इन दोनो को दो सेक्शन में बांट कर चोटी बनाएं। एक हिस्से को दूसरे, दूसरे को पहले में मिलाते हुए चोटी बांधे। इसी प्रकार दूसरे तरफ भी चोटी बनाएं। यह हेयर स्टाइल आपके फेस को एक क्यूट लुक देगा।

 

6. साइड ओपन हेयर

आलिया का यह हेयर स्टाइल नाईट आउट पार्टीज के लिए परफेक्ट है। इस हेयर स्टाइल में आपको ज्यादा मशक्क्त करने की भी जरुरत नहीं है। बस आपको अपने बालों को साइड से डिवाइड करना है और एक साइड के बालों को ट्विस्ट करते हुए पिनअप करना है और दूसरे साइड के बालो को ओपन छोड़ देना है।

 

7. हार्ट शेप

ये काफी अच्छी हेयर स्टाइल है। इस हेयर स्टाइल में आलिया ने अपना प्यारा सा दिल बनाया है, जिसे हर कोई प्यार करता है। तो आप भी अपने बालों पर इस स्टाइल को बना सकती है। इसको बनाने के लिए सबसे पहले आगे से बालों को डिवाइड करें। फिर उसके बाद पीछे के बालों को गुथे और हार्ट शेप दे। फिर निचे इस इसे क्लोज कर दे।

 

8. हाई पोनी विथ हाई पफ

आलिया की इस हेयर स्टाइल में ज्यादा कुछ ख़ास नहीं है लेकिन दिखने में ये बहुत ही सुन्दर है। आलिया की यह हेयर स्टाइल एक अट्रैक्टिव लुक दे रही है। इसको बनाने के लिए सबसे पहले हाई पफ बनाए और फिर उसके बाद हाई पोनी। बस हो गई हेयर स्टाइल तैयार।

 

 

यह भी पढ़े। 

Celebrity Fashion – जाह्नवी कपूर के इन कुर्ता कलेक्शन को आप भी बना सकती हैं अपना स्टाइल, देखें तस्वीरें

आपको हमारे ब्यूटी टिप्स कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं हमें जरूर भेजें। ब्यूटी-मेकअप से जुड़े टिप्स भी आप हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com