नवाबों के खानदान से ताल्लुक रखने वाली सारा अली खान बॉलीवुड इंडस्ट्री की सक्सेस्फुल एक्ट्रेस है। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी सारा को आज सभी बखूबी जानते है। सारा हमेशा अपनी यूनिक स्टाइल्स को लेकर चर्चाओं में बनी रहती है। वहीं अब सारा अपने हेयरस्टाइल्स की वजह से चर्चाओं में आई है। इन हेयरस्टाइल्स को आप भी ट्राय कर सकते है। सारा हर ड्रेसअप और हेयरस्टाइल में बहुत सुन्दर लगती है। आज हम बात करेंगे सारा की 10 ब्यूटीफुल हेयरस्टाइल्स के बारे में जिसे आप भी ट्राय कर सकती है।
1. दो पोनी
आपको बता दें कि, सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फिल्म “लव आज कल” के प्रमोशन के समय सारा ने ये हेयरस्टाइल बनाई थी। इस हेयरस्टाइल में वे बहुत ज्यादा क्यूट लग रही थी। सारा ने दो पोनी बनाई है और उन दोनों पोनी को कुछ रबर बैंड्स से पार्टीशन किया है। इस क्यूटनेस के साथ ही उन्होंने अपने ड्रेसअप से इस लुक को एक हॉटनेस का तड़का भी दिया। वही अगर बात की जाए आई मेकअप की तो आप इस फोटो में देख सकते है कि सारा ने मल्टी कलर आई शैडो लगाया है। साथ ही आई लाइनर और मस्कारे से उसे हाईलाइट किया है। इस लुक को थोड़ा सिंपल बनाने के लिए सारा ने लाइट लिपस्टिक लगाई है। आप भी सारा के इस लुक और हेयरस्टाइल को ट्राय जरूर करे।
2. हाई बन और मेसी कर्ल्स
सारा अली खान के इस लुक को आप किसी भी नाईट पार्टी के ट्राय कर सकती है। इस लुक में सारा ने हाफ हेयर का हाई बन बनाया है और हाफ हेयर को कर्ल किया हुआ है। इस लुक को बोल्ड बनाने के लिए सारा ने डार्क लिपस्टिक लगाई है और अपने मेकअप से बोल्ड लुक दिया है।
3. हाफ हाई पोनी
इस लुक में सारा बहुत सुन्दर दिख रही है। बात की जाए हेयर स्टाइल की तो उन्होंने हाफ हेयर की हाई पोनी बनाई है। सारा का यह लुक काफी सिंपल एंड शोवर है। आप इस हेयर स्टाइल को नार्मल कही भी ट्राय कर सकते है। हेयर स्टाइल के साथ सारा ने ज्यादा मेकअप भी नहीं किया है उन्होंने बिल्कुल लाइट मेकअप किया है। जो की एक क्यूट सा लुक दे रहा है।
4. हेयर बैंड
इस लुक में सारा ने अपने बालो से ही एक हेयर बैंड बनाया है। यह हेयरस्टाइल काफी कैज़ुअल लुक दे रही है। आप भी इस हेयर स्टाइल को ट्राय कर सकते है। यह हेयर स्टाइल आपको एक डिफरेंट लुक देगा। हेयर स्टाइल के बाद अगर बात की जाए सारा के मेकअप की तो सारा ने काफी लाइट मेकअप किया हुआ है। जो की बहुत सुन्दर लग रहा है।
5. हाई पोनी
अगर आपको बिल्कुल सिंपल शोवर और ब्यूटीफुल हेयर स्टाइल बनाना है तो हेयरस्टाइल आपके बना सकते है। इस हेयर स्टाइल में सारा ने सिंपल हाई पोनी बनाई है और हेयर्स को कर्ल किया है। इस हेयरस्टाइल के साथ सारा ने बिल्कुल लाइट मेकअप किया हुआ है। इस लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए उन्होंने शाइनी ऑउटफिट अपनाया है।
6. सेंटर अपार्ट
अगर आप किसी ऐसे फंक्शन के लिए स्टाइल ढूंढ रही है जिसमे आप ट्रेडिशनल पहन रही है तो यह हेयर स्टाइल आप ट्राय कर सकते है। इस हेयर स्टाइल में सारा ने अपने बालों को सेण्टर से अलग किया हुआ है इसके साथ ही उन्होंने दोनों साइड से अपने थोड़े-थोड़े बालों को गूथ लिया है। जो हेयर स्टाइल को एक अलग लुक दे रहा है।
7. ट्विस्टेड़ हेयर
सारा की यह हेयर स्टाइल काफी मैसी लुक दे रही रही है। इस हेयर स्टाइल में सारा के बाल पीछे से ट्विस्ट होकर पिनअप किए गए है। साथ ही हाफ हेयर ओपन है। आप इस हेयर स्टाइल को नार्मल दिनों में भी ट्राय कर सकती है।
8. सेंटर कर्ल्स
सारा अली खान की यह हेयर स्टाइल काफी इजी है इस हेयर स्टाइल में उन्होंने अपने बालों को बिच से भाग किया है और फिर उन्हें कर्ल किया है। इस हेयर स्टाइल को एक पार्टी लुक देने के लिए उन्होंने पार्टी ऑउटफिट पहना है। आप कैसुअली भी इस हेयर स्टाइल को ट्राय कर सकते है और आप पार्टी में भी ये हेयर स्टाइल बना सकते है।
9. सिंपल सेंटर पार्टीशन
अगर आप अपने ऑउटफिट को हाईलाइट करना चाहते है और साथ ही सिंपल लुक अपनाना चाहते है तो आप सारा अली खान की इस हेयर स्टाइल को ट्राय कर सकते है। इस हेयर स्टाइल में सारा ने अपने बालों को बीच से भाग किया है और दोनों साइड के थोड़े से बालों को ट्विस्ट करते हुए पिनअप किया है। सारा ने इस हेयर स्टाइल के साथ ब्लैक कलर का ऑउटफिट पहना है जो बहुत ही सुंदर लग रहा है।
10. मैसी पोनी
सारा की इस हेयर स्टाइल की बात की जाए तो इसमें उनका लुक बच्चों जैसा और काफी क्यूट लग रहा है। सारा ने बालों का पार्टीशन कर उनकी 2 चोटी बनाई है और साथ ही आगे के कुछ बालों को उन्होंने निकल दिया है। जो की एक मैसी लुक दे रहा है।
