Festive Hairstyle:
क्राउन स्टाइल
- कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांट लें।
- आगे के सेक्शन के बालों को कानों के पास हल्का सा ट्विस्ट करते हुए पिनअप कर दें।
- पीछे के बालों को भी ट्विस्ट करते हुए बन बना लें।
- आखिर में हेयर एक्सेसरीज से डेकोरेट करें।

हाई प्रोफाइल बन
- हाई प्रोफाइल बन बनाने के लिए बालों को कॉम्ब कर लें।
- इसके बाद रबर बैंड से हाई पोनीटेल बना लें।
- पोनी के सारे बालों को रोल करते हुए टॉप बन बना लें।
पार्टी स्टाइल

- सबसे पहले कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांट लें।
- पीछे के सेक्शन के बालों की हाई पोनीटेल बनाएं और पोनी के बालों को रोल करते हुए टॉप पर बन बना लें।
- अब आगे के सेक्शन से साइट पाॄटग करें और बालों बालों को अच्छी तरह कोम्ब करते हुए बन पर ओवर लैप करते हुए पीछे पिनअप करती जाएं।
- पीछे बचे हुए बालों के फिंगर रोल्स बनाकर बन के पास पिनअप कर लें।
- हेयर एक्सेसरीज़ से डेकोरेट कर लें।
साइड बन

- साइड पाॄटग करके बालों को दो भागों में बांट लें।
- आगे के बालों में से कुछ बालों को छोड़कर बाकी बचे बालों की साइड सागर चोटी बना लें और ट्विस्ट करते हुए पीछे की तरफ पिनअप कर लें।
- पीछे के पूरे बालों का कान के पास साइड बन बना लें।
टॉप रोल्स

- पूरे बालों को कॉम्ब करके हाई पोनीटेल बना लें।
- पोनीटेल पर कोई मोटा सा रबर बैंड लगाएं ताकि बालों के रोल्स अच्छी तरह टिक सकें।
- उंगली की सहायता से रोल करते हुए बालों को पिनअप करती जाएं।
- इसके बाद कान के आस-पास के बालों को हल्का-सा निकाल कर कर्ल्स बना लें।