Summary: इस दीपावली मेहमानों को खिलाएं बिना चीनी के अंजीर-खजूर रोल
दीपावली पर मिठाइयों का खास महत्व होता है, लेकिन अगर आप हेल्दी और टेस्टी ऑप्शन ढूंढ रहे हैं तो शुगरफ्री अंजीर-खजूर रोल आपके लिए परफेक्ट चॉइस साबित हो सकता है।
Sugarfree Anjeer-Khajoor Roll: दीपावली का त्योहार मिठाइयों के बिना अधूरा लगता है, लेकिन अगर आप सेहत का ध्यान रखते हुए कुछ खास बनाना चाहते हैं तो शुगरफ्री अंजीर-खजूर रोल एक बेहतरीन विकल्प है। यह मिठाई बिना चीनी के बनती है और इसमें खजूर, अंजीर और ड्राई फ्रूट्स की नैचुरल मिठास होती है। आसान रेसिपी होने के साथ-साथ यह स्वादिष्ट और हेल्दी दोनों है, जिसे आप त्योहार पर मेहमानों को भी सर्व कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं आप इसे कैसे घर पर बना सकते हैं।

Sugarfree Anjeer-Khajoor Roll
Ingredients
Method
- सबसे पहले खजूर के बीज निकाल लें। अगर अंजीर पर डंठल है तो उसे हटा दें। अब खजूर और अंजीर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें, ताकि बाद में उन्हें भूनना और मिलाना आसान हो जाए।

- एक भारी तले की कड़ाही या पैन को मध्यम आंच पर गरम करें। उसमें 1 बड़ा चम्मच घी डालें। घी गरम होते ही कटे हुए मेवे (बादाम, काजू, पिस्ता) डालकर धीमी आंच पर 2-3 मिनट तक हल्का सुनहरा होने तक भूनें। ध्यान रखें कि मेवे जलें नहीं। अब इन्हें एक प्लेट में निकालकर अलग रख दें।

- उसी कड़ाही में फिर से 1 बड़ा चम्मच घी डालें। अब कटे हुए खजूर और अंजीर डालकर धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए 8-10 मिनट तक भूनें। धीरे-धीरे यह नरम होकर एक गाढ़ा पेस्ट बन जाएगा और कड़ाही के किनारों को छोड़ने लगेगा।

- जब पेस्ट तैयार हो जाए तो इसमें भुने हुए मेवे और इलायची पाउडर डालें। सबको अच्छी तरह मिलाएं ताकि मेवे पेस्ट में अच्छे से मिक्स हो जाएं। अब आंच बंद कर दें और मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने दें।

- हल्का ठंडा होने पर मिश्रण को एक साफ सतह पर निकाल लें। हाथों पर थोड़ा घी लगाकर मिश्रण को 2-3 बराबर भागों में बांट लें। अब हर भाग को बेलनाकार (रोल) आकार दें। आप चाहें तो इन्हें मोटा या पतला बना सकते हैं।

- एक प्लेट में सफेद तिल फैला लें। अब बने हुए रोल को तिल में धीरे-धीरे लपेटें ताकि तिल रोल पर अच्छे से चिपक जाएं। इससे रोल का स्वाद और लुक दोनों बढ़ जाएंगे।

- तिल-लगे रोल को लगभग 1 घंटे के लिए फ्रिज में रखें ताकि वे सेट होकर सख्त हो जाएं। इसके बाद इन्हें बाहर निकालें और तेज चाकू से छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।

Notes
- नरम और ताजे खजूर इस्तेमाल करें। अगर खजूर सूखे हों तो उन्हें 10 मिनट गुनगुने पानी में भिगो लें।
- अंजीर अगर सख्त हो तो उन्हें भी हल्का गुनगुने पानी में भिगोकर काटें, इससे भूनना आसान होगा।
- मेवे को हल्का सुनहरा होने तक ही भूनें, ज़्यादा देर भूनने से वे कड़वे हो सकते हैं।
- घी की मात्रा ज़रूरत भर ही रखें, ज़्यादा घी डालने की ज़रूरत नहीं होती।
- सफेद तिल को पहले हल्का ड्राई रोस्ट कर लें, इससे उनका स्वाद और खुशबू दोनों बढ़ जाते हैं।
- रोल बनाने के बाद उन्हें बटर पेपर या प्लास्टिक रैप में लपेटकर फ्रिज में रखें, इससे वे अच्छे से सेट हो जाएंगे।
- ये रोल एयरटाइट डिब्बे में फ्रिज में करीब 2 हफ़्ते तक अच्छे रहते हैं, और चाहें तो फ्रीज़र में और लंबे समय तक भी स्टोर कर सकते हैं।
- इसमें चीनी की ज़रूरत नहीं होती क्योंकि खजूर और अंजीर खुद ही मिठास देते हैं। यही वजह है कि यह हेल्दी और नैचुरल स्वीटनर वाला स्नैक है।







