Hair Care Tips: खूबसूरत और लंबे बाल हर किसी की चाहत होते हैं। हेयर केयर ट्रीटमेंट की बात आती है तो मेडिकल से लेकर होम रेमेडीज सब कुछ ट्राई किया जाता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक बालों की अगर घर में देखभाल की जाए तो वह डैमेज नहीं होते हैं। आज हम आपको मशहूर और सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के कुछ ऐसे हेयर केयर टिप्स बताएंगे हैं जिनकी मदद से आप घर में ही बालों की देखभाल कर पाएंगे और आपकी सारी समस्याओं का समाधान मिल जाएगा।
हफ्ते में दो बार तेल

जावेद हबीब का कहना है कि अगर हफ्ते में दो बार गुनगुने नारियल के तेल से सिर की मालिश की जाती है तो बालों का झड़ना काफी हद तक कम हो जाता है। तेल की मदद से बालों को न्यूट्रीशन मिलते हैं जो इसे अंदर से मजबूत बनाते हैं।
आंवला लाएगा मजबूती

आंवला खाने से बालों को मजबूती मिलती है और यह एक ऐसा नेचुरल इनग्रेडिएंट है जो बालों को अंदर से मजबूत करता है। आप चाहे तो आप आंवला खा सकते हैं या फिर इसके जूस और कैंडी का सेवन भी कर सकते हैं।
ग्रीन टी है मददगार

ग्रीन टी कितनी बेनिफिशियल होती है इस बारे में तो सभी लोग जानते हैं। वजन कम करने और स्किन संबंधित समस्याओं को दूर करने में यह बहुत मददगार है। अगर आप रोज का सेवन करते हैं तो बालों की ग्रोथ अच्छी होती है और जहां गंजापन है वहां बाल दोबारा आने लगते हैं।
एलोवेरा

अगर आप झड़ते बालों की समस्या से परेशान हैं तो एलोवेरा इसमें काफी मददगार साबित होने वाला है। आप ताजा एलोवेरा का पल्प या फिर एलोवेरा जेल स्कैल्प पर मसाज कर सकते हैं इससे बालों की री ग्रोथ होने लगेगी।
प्याज

प्याज में सल्फर मौजूद होता है जिसकी मदद से स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता है। ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहने से बालों की ग्रोथ अच्छी रहती है।
