festival hair care

Overview: फेस्टिवल्स में बाल डैमेज होने की वजहें

फेस्टिवल में अक्सर बाल डैमेज हो जाते हैं। इसके पीछे कई वजहें जिम्मेदार हो सकती हैं।

Hair Damage during Festivals: फेस्टिवल के सीजन में हम सभी सबसे बेस्ट दिखना चाहती हैं और इसलिए अपने कपड़ों से लेकर लुक व हेयरस्टाइल आदि पर पूरा फोकस करती हैं। चाहे बात दिवाली की हो या फिर किसी फैमिली वेडिंग की, हम सभी चाहती हैं कि सिर से पांव तक एकदम परफेक्ट दिखें। हेयरस्टाइलिंग के दौरान एक परफेक्ट लुक क्रिएट करने के लिए हम हेयर कर्लर, स्ट्रेटनर, सीरम और हेयर स्प्रे आदि का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन इससे बालों पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है।

फेस्टिवल सीजन में जब हम तरह-तरह के हेयरस्टाइल बनाती हैं तो सेल्फियां तो गजब की दिखती हैं, लेकिन बेचारे बाल अंदर ही अंदर मदद के लिए पुकार रहे होते हैं। लेकिन हीट स्टाइलिंग टूल्स, केमिकल वाले प्रोडक्ट्स, धूल, पसीना, प्रदूषण और त्योहारों का भारी-भरकम खाना, ये सब मिलकर बालों की सेहत पर भारी पड़ते हैं। ऊपर से टाइट हेयरस्टाइल, हैवी ज्वैलरी और कई बार बाल न धोने की आदत, ये पूरा कॉम्बो बालों को रूखा, बेजान, फ्रिजी और टूटने वाला बना देता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि फेस्टिवल सीजन में बाल क्यों डैमेज हो जाते हैं-

Hair Damage during Festivals
Over-styling

फेस्टिवल सीजन में परफेक्ट हेयरस्टाइल क्रिएट करने के लिए हम तरह-तरह स्टाइलिंग करती हैं। इस दौरान हीट स्टाइलिंग करना बेहद ही आम बात है। एक दिन बिल्कुल स्ट्रेट हेयर और अगले दिन कर्ल्स देखने में यकीनन काफी अच्छे लगते हैं। लेकिन हर बार स्ट्रेटनर या कर्लर इस्तेमाल करने से बालों का केराटिन कमजोर होने लगता है। वहीं, हीट टूल्स बालों की नमी छीन लेते हैं, जिससे बाल रुखे और बेजान लगने लगते हैं। जिसकी वजह से आपके बाल दोमुंहे हो जाते हैं। इसलिए इससे बचने का एक बेहतरीन तरीका है कि आप हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे का इस्तेमाल करें। इससे हीट डैमेज होने का खतरा काफी बढ़ जाता है।

फेस्टिवल सीजन में हम सभी अपने बालों को स्टाइल करने के लिए कई तरह की स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। इससे बाल देखने में तो काफी अच्छे लगते हैं, लेकिन स्प्रे, जेल, मूस, वैक्स, शाइन सीरम आदि का इस्तेमाल करने से बाल डैमेज हो जाते हैं। इन प्रोडक्ट्स में अल्कोहल, सिलिकॉन और पॉलीमर होते हैं जो बालों पर एक लेयर बना देते हैं। ये धूल और पसीना फंसा लेती है, जिससे स्कैल्प के पोर्स बंद हो जाते हैं, जिससे जड़ें कमज़ोर होती हैं। साथ ही साथ, नमी और पोषण बालों तक नहीं पहुंच पाता है। जिसकी वजह से आपको डैंड्रफ या स्कैल्प इरिटेशन की शिकायत हो सकती है।

त्योहारों, खासकर दिवाली के समय, हवा में धुआं और प्रदूषण बहुत बढ़ जाता है। ऐसे में  छोटे-छोटे कण बालों और स्कैल्प पर चिपक जाते हैं और नुकसान करने लगते हैं। गंदगी और पसीने से स्कैल्प में इरिटेशन होने लगती है। यहां तक कि बाल धोने के बाद भी प्रदूषण धीरे-धीरे स्कैल्प को कमजोर करता है, जिससे बाल पतले और नाजुक होने लगते हैं।

Messing with your diet during festivals
Messing with your diet during festivals

त्योहारों में अक्सर हम अपनी डाइट को लेकर काफी लापरवाह हो जाती है। इस दौरान हम लड्डू, पकौड़े और तले-भुने स्नैक्स आदि खाते हैं। लेकिन इससे ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है। साथ ही साथ, इससे बॉडी में सूजन बढ़ जाती है, और स्कैल्प तक न्यूट्रिएंट्स का फ्लो घटा देते हैं। चूंकि, त्योहारों पर डाइट की वजह से न्यूट्रिशन की कमी हो जाती है, जिससे आयरन, जिंक और बायोटिन की कमी हो जाती है, इससे बाल झड़ने शुरू हो जाते हैं। साथ ही साथ, नई हेयर ग्रोथ रुक सकती है, क्योंकि फॉलिकल्स तक पोषण नहीं पहुंचता।  

फेस्टिवल सीजन में हम सभी हर दिन अलग-अलग हेयरस्टाइल ट्राई करना पसंद करती हैं। बन, चोटी या फेस्टिव हेयरस्टाइल्स देखने में बहुत ही प्यारे लगते हैं, लेकिन इनसे लगातार रूट्स पर खिंचाव होता है। मेटल क्लिप्स, रबर बैंड और हेयरपिन्स बालों को नुकसान पहुंचाता है। रात में जब हेयरस्टाइल खोलते हैं, तो बालों के छोटे-छोटे गुच्छे टूटे हुए मिलते हैं।

Skipping hair washing, oiling, and deep care
Skipping hair washing, oiling, and deep care

त्योहारों की भागदौड़ में अक्सर हम टाइम की कमी की वजह से बालों की सही तरह से केयर नहीं कर पाती हैं। इस दौरान तेल लगाना या हेयर मास्क लगाना अक्सर भूल जाते हैं। ऊपर से बार-बार स्टाइलिंग करने पर अगर बाल ठीक से न धोएं, तो पसीना और गंदगी जमा होने लगती है। इससे स्कैल्प खुजलीदार हो जाती है। इससे बालों की जड़ें कमज़ोर होकर टूटने लगती हैं। साथ ही साथ, नेचुरल चमक गायब हो जाती है और बाल बेजान लगते हैं। अगर कई दिनों तक सिर न धोया जाए, तो इससे फंगल इंफेक्शन या डैंड्रफ की समस्या हो सकती है।

त्योहारों में भीड़ और डांसिंग हम सब काफी एन्जॉय करते हैं। पसीना, स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स और धूल मिलकर स्कैल्प के लिए बुरा कॉम्बो बनाते हैं। अगर बाल तुरंत न धोए जाएं, तो ऐसे में हेयर फॉलिकल्स ब्लॉक हो जाते हैं। इससे डैंड्रफ और खुजली बढ़ती है और सिर से बदबू और चिपचिपापन आने लगता है।  इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आप इस डैमेज को कम करने के लिए अपने बालों की सही तरह से केयर करें।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...