Causes of Acne: त्वचा में मुंहासे होना बेहद आम है। अक्सर ये समस्या टीनएज के दौरान शुरू होती है। इसके होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे हार्मोन में बदलाव, त्वचा से निकलने वाले तेल के उत्पादन का बढ़ना, खानपान आदि। आपने देखा होगा कि कई लोगों को माथे पर, नाक के आस-पास, गलों पर, ठोड़ी पर या कान के आस-पास मुहासों की समस्या होती है। लेकिन चेहरे के अलग-अलग हिस्सों पर निकलने वाले इन मुहासों का कारण एक ही नहीं होता। हर जगह पर निकलने वाले मुहासों के होने के अलग-अलग कारण हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको मुहासों से जुड़ी कुछ जानकारियां देंगे।
मुंहासे हर किसी के लिए एक जैसे नहीं होते। कई लोगों को लम्बे समय तक इस समस्या से जूझना पड़ता हैं तो कुछ को थोड़े समय के लिए। कुछ लोगों को ये बड़े-बड़े पीले दानों की तरह होते हैं जो काफी दर्दभरा होता है। वही कुछ लोगों को छोटे-छोटे लाल और पीले दानों की तरह मुंहासे होते हैं, जिसमें खुजली और दर्द की समस्या रहती है। कई बार उन्हें फोड़ने से वे निशान और गड्डे छोड़ देते हैं जो ताउम्र बने रहते हैं।
Also read : कई कारणों से हो सकते हैं वेजाइनल पिंपल्स, घरेलू उपचार से करें इलाज़: Vaginal Pimples Remedy
माथे पर मुंहासे होने के कारण

माथे पर होने वाले मुंहासे के पीछे के कई कारण होते हैं, जैसे हार्मोन में बदलाव, तनाव, त्वचा और बालों पर लगाए जाने ब्यूटी प्रोडक्ट इत्यादि। माथे पर होने वाले मुंहासे ठोस लाल रंग के होते हैं। इनके ऊपर आपको मवाद भी नजर आता है। त्वचा की रक्षा के लिए हमारे शरीर पर सीबम का उत्पादन होता है लेकिन जब ये अत्यधिक उत्पादन करता है तो मुहासों की समस्या होने लगती है। जब आप हेयर स्टाइलिंग, स्ट्रेटनिंग प्रोडक्ट्स या मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तब भी आपको मुंहासे की समस्या पैदा होने लगती है।
उपाय
- त्वचा की देखभाल शुरू करें।
- अपने चेहरे को दिन में दो बार सौम्य क्लींजर से धोएं।
- त्वचा देखभाल के लिए ऐसी उत्पाद खरीदें जिनमें सैलिसिलिक एसिड हो।
- एलोवेरा, एज़ेलिक एसिड, ग्रीन टी, टी ट्री ऑयल इत्यादि का इस्तेमाल करें।
- समस्या अधिक होने पर त्वचा विशेषज्ञ से मिलें।
गाल पर मुंहासे होने के कारण

गाल पर होने वाले मुंहासे त्वचा के बालों के रोमों में तेल और मृत त्वचा कोशिकाओं से भर जाने के परिणामस्वरूप होने लगते हैं। हर तरह के मुंहासे के पीछे का कारण हार्मोन या जीवनशैली ही नहीं होते। गाल पर होने वाले मुंहासे अस्वच्छता, जैसे कि तकिया न बदलना या अपने मेकअप ब्रश को साफ न करना, मोबाइल फ़ोन का अत्यधिक इस्तेमाल इत्यादि।
उपाय
- त्वचा की देखभाल न करना।
- दांतों की सफाई का विशेष ध्यान रखें।
- गालों को बार-बार छूने से बचें।
- अपने हाथ नियमित रूप से धोएं।
- सप्ताह में कम से कम दो बार अपना तकिया कवर बदलें।
- हर बार इस्तेमाल करने से पहले अपने फोन को पोंछे।
ठोड़ी पर मुंहासे होने के कारण

ठोड़ी पर मुंहासे आमतौर पर हार्मोन में उतार-चढ़ाव के कारण होते हैं जो यौवन या पीरियड्स के दौरान हो सकते हैं। हालांकि, किसी भी व्यक्ति को किसी भी उम्र में ठोड़ी पर मुंहासे हो सकते हैं। एंड्रोजन सीबम के अत्यधिक निर्माण के चलते भी मुंहासे होते हैं। ठोड़ी पर होने वाले मुंहासे काफी दर्दभरे होते हैं।
उपाय
- सैलिसिलिक एसिड युक्त फेशवॉश का इस्तेमाल करें।
- प्रभावित जगह पर लगभग 5 मिनट के लिए आइस पैक लगाएं।
- बेंज़ोयल पेरोक्साइड वाली क्रीम का इस्तेमाल करें।
- मुहांसों को नोचने या उन्हें फोड़ने की कोशिश करने से बचें।
- अगर ठोड़ी पर मुहांसों का इलाज नहीं हो रहा है या वे गंभीर हैं, तो व्यक्ति को त्वचा विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए।
