मैं 35 वर्षीय कामकाजी महिला हूं। मैंने चेहरे की त्वचा के लिए तमाम प्रोडक्ट इस्तेमाल किए परंतु मेरे चेहरे से रूखापन नहीं जाता। कृपया चेहरे की ताजगी के लिए कोई घरेलू सौंदर्य प्रसाधन बताइए?
संजना निगम, कानपुर (उ.प्र.)
रूखी व शुष्क त्वचा में मॉइश्चर की कमी होती है, इसी कारण ऐसी त्वचा पर डलनेस नजर आती है। इस डलनेस को दूर करने के लिए मास्क बना लें। तीन से चार बादाम को रातभर के लिए भिगो दें। सुबह इन बादाम को दरदरा पीस लें और फिर इसमें मैश किया हुआ आधा पका केला, एक चम्मच शहद और पांच चम्मच दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में आधा चम्मच कैलेमाइन पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद फेस पानी से धो लें।
मेरी त्वचा रूखी है। मेरे लिए किस तरह से ब्लीच करना लाभदायक रहेगा?
राधिका महेश,इंदौर (म.प्र.)
ड्राई चेहरे पर केवल माइल्ड ब्लीच का ही इस्तेमाल करना चाहिए जैसे- मिल्क ब्लीच या प्रोटीन ब्लीच। मिल्क ब्लीच स्किन को नॉरिश व सूद करता है तो प्रोटीन ब्लीच स्किन को पोषण देने के साथ-साथ उसे रीजुवेनेट भी करता है।
मैं 48 वर्षीया गृहिणी हूं। कोहनियां और पांव शरीर के अन्य अंगों की तुलना में काले और खुरदरे हो गए हैं। उन्हें साफ और मुलायम कैसे बनाऊं?
संगीता माथुर, जोधपुर (राजस्थान)
काली कोहनियों व पांव के लिए आप ग्लाईकॉलिक पील करवा सकती हैं। इस ट्रीटमेंट से डेड स्किन रिमूव होती है और त्वचा बेहद ब्राइट व रेडिएंट नजर आती है। इसके अलावा ये स्किन के भीतर सेल्स एक्टिविटी को बढ़ाकर उन्हें एक्टिव करता है, जिससे स्किन रीजुवेनेट होती है। इसके अलावा 15-20 दिनों में ब्लीच व मैनीक्योर-पैडीक्योर भी करवा सकती हैं। कालापन धूप के कारण भी आ सकता है, इसलिए धूप में निकलने से पहले अपनी त्वचा पर सनस्क्रीन अवश्य लगाएं।
मेरी उम्र 55 साल है, मेरी समस्या है कि मेरे पैर के नाखून गोलाकार मुड़ रहे हैं, जिससे दर्द तो होता है, साथ ही नेलकटर से काटने में भी तकलीफ होती है। कृपया समाधान बताएं?
नीलम एच. तोलवानी, सतना (म.प्र.)
मुड़े हुए नाखूनों को सीधा कर पाना मुश्किल है, आप अपने नाखून ज्यादा बड़े न करें और उन्हें जल्दी-जल्दी काट लें, ऐसा करने से वो मुड़ेंगे नहीं और आसानी से कट भी जाएंगे।

मैं 21 वर्ष की कालेज गोइंग गर्ल हूं। मेरे चेहरे पर मुंहासे बहुत निकलते हैं तथा ओपन पोर्स की समस्या है। पूरे चेहरे पर गड्ढे हो गए हैं, जिससे मैं हीन भावना से ग्रस्त रहने लगी हूं। कृपया मेरी समस्या का हल बताएं?
नितिषा गोयल, सतना (म.प्र.)
मुंहासे होने के पीछे कई कारण होते हैं। मुंहासे कहीं इंटरनल वजह से तो नहीं, इसके लिए अपने रक्त की जांच करवाएं और डॉक्टर से परामर्श लें। इसके अलावा मुंहासे कब्ज, रूसी व ऑयली त्वचा होने के कारण भी होते हैं, इसलिए पहले उनका कारण जानें, फिर उचित इलाज करवाएं। घर पर मुंहासों को सुखाने के लिए पोदीने का रस लगा सकती हैं। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में मुंहासे सूख जाएंगे। क्लीनिकल ट्रीटमेंट के तौर पर ओजोन ट्रीटमेंट ले सकती हैं। इस ट्रीटमेंट से स्किन रीवाइटलाइज़ और रीजुवेनेट होती है, साथ ही हीलिंग की प्रक्रिया भी तेज हो जाती है। इसके एंटी-फंगल और एंटी-सेप्टिक गुणों के होने से इंफैक्टेड स्किन जल्दी ठीक हो जाती है। गड्ढों और ओपन पोर्स की समस्या के लिए लेजर और यंग स्किन मास्क की सिटिंग्स ले सकती हैं। लेजर से त्वचा रिजेनरेट होगी और यंग स्किन मास्क से त्वचा को कोलाजन की खुराक भी मिलेगी।
मैं कोई भी फेशियल या ब्लीच करवाऊं, तीन-चार दिन चेहरा सूजा और आंखें लाल हो जाती हैं जबकि मैं हमेशा हर्बल प्रोडक्ट्स ही उपयोग में लाती हूं। कृपया कोई उपाय बताएं?
अंतरा खेर, भोपाल (म.प्र.)
ये जरूरी नहीं कि स्किन एलर्जी हमेशा केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट से ही हो, कभी-कभी हर्बल प्रोडक्ट के इस्तेमाल से भी एलर्जी हो सकती है। आप अपना प्रोडक्ट बदल कर देख सकती हैं या फिर फेशियल या ब्लीच करने का तरीका भी बदल कर देख सकती हैं। इसके अलावा फेशियल करवाने से पहले एंटी-एलर्जिक टेबलेट का सेवन भी कर सकती हैं।
