कलाकार- नेहा शर्मा, आशिम गुलाटी, आदित्य सील, कंवलजीत सिंह

निर्देशक- अनुभव सिन्हा

कहानी-

अपने बॉयफ्रेंड अमर (आशिम गुलाटी) को खो चुकी तरन जब शेखर (आदित्य सील) से मिलती है, तो उसका घाव धीरे-धीरे भरने लगता है। एक नए रिश्ते के लिए अभी वो तैयार ही होती है कि उसका पहला प्यार फिर से दस्तक देता है।
फिल्म की कहानी में नयापन नहीं है क्योंकि लव ट्राएंगल पर आधारित कहानी पहले भी सिल्वर स्क्रीन पर देखी जा चुकी है।

निर्देशन-

जिस तरह से फिल्म तुम बिन के कई सीन्स दर्शकों को आज भी याद हैं, उसी तरह से इस फिल्म में भी निर्देशक अनुभव सिन्हा ने कुछ ऐसे सीन्स दिए हैं जो आपको लंबे समय तक याद रह सकते हैं। फिल्म में सहायक भूमिका निभाने वाले किरदारों ने फिल्म में कुछ अच्छे हल्के-फुल्के मोमेंट्स दिए हैं। फिल्म पहले भाग में जितनी अच्छी लगती है, सेकंड हाफ में उतनी ही स्लो हो जाती है। ये महसूस किया जा सकता है कि निर्देशक के पास दिखाने क् लिए कुछ नहीं है।

कलाकार-

नेहा शर्मा, आदित्य सील और आशिम गुलाटी ने अपनी एक्टिंग से अपने किरदारों को इमानदारी से निभाया है, लेकिन शेखर की भूमिका में आदित्य की एक्टिंग आपका ध्यान खींच सकती है।

म्यूजिक-

फिल्म का म्यूजिक पहले से लोगों के प्ले लिस्ट में अपनी जगह बना चुका है और बड़े पर्दे पर इन्हें देखना अच्छा लगता है। खासतौर से जगजीत सिंह का गाया गीत ‘कोई फरियाद’ फिल्म में जब भी बैकग्राउंड में बजता है, तो आप भी खुद को इमोशनल होता पाएंगे।

फाइनल डिसिज़न-

अगर आपको पुरानी, साफ-सुथरी प्रेम कहानी देखना पसंद है, आप इमोशनल हैं या आप भी लंबे समय से तुमबिन जैसी फिल्म बड़े पर्दे पर देखना चाहते थे, तो इस फिल्म का लुक एंड फील आपको जरूर पसंद आएगा।