कलेक्शन अट्रेक्शन: इनके कलेक्शन का मेन अट्रेक्शन मधुबनी आर्ट और इंडियन आर्ट की झलक है। इनके कलेक्शन में आपको भारतीय संस्कृति और मॉड्र्न आर्ट का बेहतरीन तालमेल देखने को मिलेगा।
ट्रेंड: वेडिंग ट्रेंड में इस बार काफी कुछ है और ब्राइल के पास कई ऑप्शन हैं कि वो एक्सपेरिमेंट्स कर सकती है। मल्टी कलर्स ड्रेप्ड और मधुबनी आर्ट को वो फॉलो कर सकती हैं।
वार्डरोब कलेक्शन: मेरा वार्डरोब कलेक्शन बहुत सिंपल और एलिगेंट है। मैं तीन ही कलर पहनती हूं, ब्लैक, व्हाइट एंड रेड, आपको मेरे वार्डरोब में बस यही तीन कलर मिलेंगे।
इंस्पिरेशन: मैं इंडियन आर्ट से इंस्पायर्ड हूं।
