Overview: कपिल शर्मा शो से पहले डिप्रेशन में थे सुनील ग्रोवर
डॉक्टर मशहूर गुलाटी और गुत्थी जैसे किरदारों के लिए फेमस सुनील ग्रोवर का सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रहा।
Sunil Grover was in Depression before Kapil Sharma Show: बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में सफलता की चकाचौंध के पीछे अक्सर एक लंबी और अंधेरी सुरंग छिपी होती है। सुनील ग्रोवर, जिन्हें आज पूरी दुनिया डॉक्टर मशहूर गुलाटी और गुत्थी जैसे किरदारों के लिए जानती है, उनका सफर भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रहा। यह कहानी सिर्फ कॉमेडी की नहीं, बल्कि संघर्ष और डिप्रेशन जैसे गहरे अनुभवों से उबरने की है।
सुनील ग्रोवर ने अपने करियर की शुरुआत 1990 के दशक में की थी, लेकिन उन्हें सही मायने में पहचान मिली साल 2013 में, जब वह कपिल शर्मा के साथ ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में शामिल हुए। यह शो उनके जीवन का टर्निंग पॉइंट बना। लेकिन क्या आप जानते हैं, इस बड़ी सफलता से ठीक पहले वह अपनी जिंदगी के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे थे?
सुनील ग्रोवर को करना पड़ा था रिजेक्शन का सामना
इस शो में ‘बुआ’ का आइकॉनिक किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस उपासना सिंह ने हाल ही में ‘लल्लनटॉप सिनेमा’ से बातचीत में सुनील ग्रोवर के शुरुआती संघर्षों पर रोशनी डाली। उपासना बताती हैं कि जब सुनील पहली बार कपिल के शो से जुड़े, तो उनकी धीमी गति से बोलने की आदत और शांत स्वभाव के कारण शो की क्रिएटिव टीम उन्हें बाहर निकालने का मन बना चुकी थी। टीम को लगता था कि सुनील अन्य कलाकारों के साथ तालमेल नहीं बिठा पा रहे हैं और वह शायद काम के लिए सही नहीं हैं।
उपासना सिंह ने दिखाया था सुनीर पर भरोसा
यह वह नाजुक मोड़ था, जहां एक दोस्त का विश्वास काम आया। उपासना सिंह ने उन्हें न सिर्फ सपोर्ट किया, बल्कि टीम से यह कहते हुए उन्हें रोकने की सिफारिश की कि, “वह एक बहुत अच्छे एक्टर हैं, आपको उन्हें रखना चाहिए।” उपासना का वह विश्वास ही था जिसने कॉमेडी की दुनिया को ‘गुत्थी’ और ‘गुलाटी’ जैसे अद्भुत किरदार दिए।
रेडियो ने मिली थी सुनील को खास पहचान
कपिल के शो से पहले, सुनील ग्रोवर की सबसे बड़ी ताकत उनका रेडियो एक्सपीरियंस था। उनका रेडियो शो ‘हंसी के फव्वारे’ पूरे देश में काफी फेमस था। रेडियो पर कॉमेडी किरदार निभाने के इस अनुभव ने उन्हें अपनी टाइमिंग और दर्शकों की नब्ज समझने की कला सिखाई थी। उपासना सिंह मानती हैं कि रेडियो के इसी अनुभव ने सुनील को यह समझने में मदद की कि कपिल के शो में उनसे किस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है और इसी समझ ने उन्हें धीरे-धीरे सफलता की सीढ़ियां चढ़ाईं।
जब डिप्रेशन से घिरे थे सुनील ग्रोवर
उपासना सिंह ने एक और गहरा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जब कपिल शर्मा का यह कॉमेडी शो शुरू हुआ, उस समय सुनील ग्रोवर की तबियत बिल्कुल ठीक नहीं थी। जब उपासना ने उनसे पूछा, तो सुनील ने बताया कि उन्हें डिप्रेशन की वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। उस दौर में उनके पास ज्यादा काम भी नहीं था और आर्थिक व मानसिक तनाव शायद चरम पर था।
सुनील को मेहनत से मिली सफलता
उपासना याद करती हैं, “जब वह कपिल के साथ मेरे घर आए, तो मैं उन्हें ठीक से पहचान भी नहीं पाई क्योंकि उस समय वह ज्यादा कुछ कर नहीं रहे थे।” लेकिन अपनी मेहनत और अभिनय क्षमता के दम पर उन्होंने न सिर्फ उस अंधकार को पीछे छोड़ा, बल्कि कॉमेडी की दुनिया के सबसे महंगे और सफल कलाकारों में से एक बन गए। आज सुनील ग्रोवर नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा के शो के प्रमुख कलाकार बने हुए हैं और हाल ही में वह क्राइम-कॉमेडी सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ में भी नजर आए हैं।
