Priyanka Chopra first look from SS Rajamouli film Globe Trotter is out in yellow saree
Priyanka Chopra first look from SS Rajamouli film Globe Trotter is out in yellow saree

Overview: एसएस राजामौली की फिल्म से प्रियंका चोपड़ा का फर्स्ट लुक जारी

'देसी गर्ल' अब सिर्फ हॉलीवुड की ग्लोबल आइकन नहीं, बल्कि एक बार फिर बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर लौटने को तैयार हैं। उनका यह कमबैक कोई छोटा-मोटा नहीं, बल्कि 'बाहुबली' फेम एसएस राजामौली की मचअवेटेड फिल्म 'GlobeTrotter' के जरिए हो रहा है।

Priyanka Chopra as Mandakini Look: आखिरकार, वो पल आ ही गया जिसका इंतजार प्रियंका चोपड़ा जोनस के फैंस लंबे समय से कर रहे थे। ‘देसी गर्ल’ अब सिर्फ हॉलीवुड की ग्लोबल आइकन नहीं, बल्कि एक बार फिर बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर लौटने को तैयार हैं। उनका यह कमबैक कोई छोटा-मोटा नहीं, बल्कि ‘बाहुबली’ फेम एसएस राजामौली की मचअवेटेड फिल्म ‘GlobeTrotter’ के जरिए हो रहा है। 

प्रियंका चोपड़ा बनीं मंदाकिनी 

बुधवार को फिल्म के मेकर्स ने प्रियंका के किरदार ‘मंदाकिनी’ का पहला लुक जारी किया, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। यह सिर्फ एक पोस्टर नहीं, बल्कि प्रियंका के पावर-पैक्ड परफॉर्मेंस का एक टीजर है। इस लुक में प्रियंका एक बिल्कुल ही नए और अनदेखे अवतार में नजर आ रही हैं। उन्होंने पारंपरिक पीली साड़ी पहनी है, लेकिन उनके हाथ में रिवाल्वर उनकी ‘मंदाकिनी’ के किरदार की जटिलता और खतरनाक इरादों को बयां कर रहा है। उनकी आंखों में एक बदला है, जो बताता है कि यह किरदार दिखने में जितना जेंटल है, अंदर से उतना ही विद्रोही।

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया फर्स्ट लुक

प्रियंका चोपड़ा ने खुद इस शानदार फर्स्ट लुक को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “वो दिखने से कहीं बढ़कर हैं… मंदाकिनी को हैलो कहें… GlobeTrotter।” इस छोटे से वाक्य ने ही साफ कर दिया है कि उनका यह रोल एक्शन, इमोशन और सस्पेंस से भरपूर होने वाला है, जो फैंस की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा रहा है।

निक जोनस ने की प्यार की बौछार

जैसे ही प्रियंका ने यह पोस्ट शेयर किया, कमेंट सेक्शन में दुनिया भर के सेलेब्रिटीज और फैंस की शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई। सबसे पहले और सबसे खास कमेंट आया उनके पति और ग्लोबल स्टार निक जोनस का, जिन्होंने अपनी पत्नी के इस लुक पर सिर्फ एक शब्द लिखा, “अविश्वसनीय!”

बॉलीवुड ने किया देसी गर्ल का स्वागत

बॉलीवुड इंडस्ट्री ने भी अपनी ‘क्वीन’ का गर्मजोशी से स्वागत किया। अभिनेता आर माधवन ने प्रियंका की तारीफ में पुल बांधते हुए लिखा, “वाह वाह वाह वाह… क्या लुक और क्या इम्पैक्ट है। आप दिन-ब-दिन अविश्वसनीय होते जा रहे हैं।” मशहूर सिंगर असीस कौर ने उन्हें प्यार से “देसी गर्ल मंदाकिनी” कहा, जबकि कॉमेडियन जाकिर खान ने उन्हें सिर्फ “क्वीन” कहकर पुकारा। इनके अलावा, जोया अख्तर, भूमि पेडनेकर, जेमी लीवर और बॉलीवुड के बाबा रणवीर सिंह ने भी इस पावरफुल लुक पर अपना प्यार और उत्साह जताया। 

पृथ्वीराज सुकुमारन का रहस्यमय लुक

‘GlobeTrotter’ सिर्फ प्रियंका के लिए ही सुर्खियों में नहीं है, बल्कि यह साउथ और बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों का संगम है। प्रियंका के फर्स्ट लुक से पहले, मेकर्स ने मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के लुक को रिवील किया था। पृथ्वीराज फिल्म में ‘कुंभा’ का रोल निभा रहे हैं। उनके लुक से यह साफ होता है कि यह किरदार शरीर से तो दिव्यांग है, लेकिन उसका दिमाग बिजली की तरह तेज चलता है। वह एक खास किस्म की व्हीलचेयर पर बैठे हैं, जिसमें रोबोटिक आर्म्स लगे हैं। यह लुक फिल्म के साइंस-फिक्शन और एक्शन के मिक्सचर की ओर इशारा करता है।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...