Posted inबॉलीवुड

कुछ ऐसी है ‘तुमबिन 2’ की कहानी, पढ़े ये रिव्यू

बेशक ये फिल्म 15 साल पहले आई फिल्म ‘तुमबिन’ का रीमेक नहीं है, लेकिन ये फिल्म कई मायनों में ‘तुबबिन’ जैसी ही बनाई गई है। आज जब फिल्मों में प्यार के मायने काफी हद तक बोल्ड होते दिखाए जा रहे हैं इस फिल्म की साफ-सुथरी प्रेम कहानी सिर्फ उन्हीं को पसंद आएगी जिनके दिल को प्यार की पुरानी परिभाषा छूती हो, नहीं तो ये फिल्म आउटडेटेड लग सकती है। हां, खूबसूरत लोकेशन, संवाद और फ्रेशनेस के लिए ये फिल्म लोगों के पसंद आ सकती है।

Gift this article