Pumpkin For Hair: कद्दू का नाम सुनते ही लोग टेढ़ा-मेढ़ा मुंह बनाने लगते हैं। अधिकतर लोगों को कद्दू खाना अच्छा नहीं लगता है, लेकिन वास्तव में यह आपकी सेहत ही नहीं, बल्कि बालों के लिए भी उतना ही लाभदायक है। कद्दू को अगर बालों पर अप्लाई किया जाता है तो इससे बालों की ग्रोथ को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। दरअसल, इसमें पोटेशियम काफी अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जो हेयर ग्रोथ को बूस्टअप करता है। इतना ही नहीं, यह आपके रूखे व डैमेज्ड बालों को फिर से मॉइश्चराइज़ करता है। इतना ही नहीं, कद्दू में बायोटिन भी मौजूद होता है, जो बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। आप कद्दू को कई बेहतरीन तरीकों से अपने बालों पर अप्लाई कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कद्दू से अपने बालों की केयर कैसे करें-
1) कद्दू और ओटमील का करें इस्तेमाल

अगर आप अपने बालों की गहराई से क्लीन करना चाहते हैं तो ऐसे में आप कद्दू और ओटमील की मदद से अपने बालों की केयर कर सकते हैं। यह एक हेयर स्क्रब के रूप में भी काम करता है।
आवश्यक सामग्री-
- कद्दू का पल्प
- 1 चम्मच ओटमील पाउडर
- दो चम्मच नारियल का तेल
- 50 ग्राम शिया बटर
- एक चम्मच जैतून का तेल
इस्तेमाल का तरीका-
- इस हेयर मास्क बनाने के लिए पहले शिया बटर और नारियल का तेल हल्का पिघलाएं।
- अब इसमें कद्दू का पल्प और जैतून का तेल डालकर मिक्स करें।
- अब आप ओटमील को हल्का पीस लें और फिर इसे तैयार मिश्रण में डाल लें।
- अब आप इसे अपने बालो में लगाएं और फिर हल्के हाथों से बालों व स्कैल्प की मसाज करें।
- करीबन 15-20 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें।
- अंत में, आप अपने बालों को वॉश कर लें।
2) कद्दू और शहद का करें इस्तेमाल

शहद आपके बालों को अतिरिक्त नमी प्रदान करता है। इसलिए, आप कद्दू के पल्प के साथ शहद को मिक्स करके एक बेहतरीन हेयर मास्क तैयार कर सकते हैं।
आवश्यक सामग्री-
- कद्दू का पल्प
- एक चम्मच शहद
- आधा चम्मच जायफल का पाउडर
- फ़िल्टर्ड पानी
- वेनिला एसेंशियल ऑयल
इस्तेमाल करने का तरीका-
- सबसे पहले एक कप में थोड़ा उबला हुआ पानी और शहद लें और इसे ठंडा होने दें।
- अब आप इसमें कद्दू और जायफल को एक साथ डालकर मिक्स करें।
- अब आप इसमें एसेंशियल ऑयल डालकर मिक्स करें।
- अब अपने बालों को गीला करें और फिर तैयार मास्क को अपने बालों पर मास्क लगाएं।
- करीबन 20 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें।
- अंत में, गर्म पानी से बालों को रिंस करें और फिर बालों को शैम्पू और कंडीशन करें।
3) कद्दू से बनाएं सीरम

सीरम आपके बालों को अधिक मैनेजेबल बनाने में मददगार है। आप कद्दू की मदद से एक बेहतरीन होममेड सीरम तैयार कर सकते हैं। यह सीरम ना केवल आपके डैमेज्ड बालों को फिर से रिजुविनेट करने में मदद करेगा, बल्कि इससे आपके दोमुंहे बालों की समस्या भी काफी हद तक दूर हो जाएगी।
आवश्यक सामग्री-
- एक चम्मच कद्दू के बीज का तेल
- दो चम्मच खुबानी के बीज का तेल
इस्तेमाल का तरीका-
- सबसे पहले एक कटोरी में कद्दू के बीज का तेल और खुबानी के बीज का तेल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
- आप इसे एक छोटे सीरम कंटेनर में डालें।
- जब भी आपको इसे इस्तेमाल करना हो तो अपने बालों को हल्का सा गीला करें।
- इसके बाद आप तैयार सीरम को अपने बालों पर लगाएं।
- अंत में, आप अपने बालों को कॉम्ब करें। आपके बालों में एक गजब की शाइन आएगी।
4) कद्दू और नारियल तेल का करें इस्तेमाल

कद्दू के साथ नारियल तेल का इस्तेमाल करना भी एक अच्छा विचार है। नारियल के तेल और कद्दू में मौजूद फैटी एसिड ना केवल आपके बालों को मॉइश्चराइज करते हैं, बल्कि इससे आपके बालों को मजबूती भी मिलती है।
आवश्यक सामग्री-
- तीन-चार बड़े चम्मच कद्दू का पल्प
- 2 बड़े चम्मच नारियल का तेल
- 2 बड़े चम्मच शहद
इस्तेमाल का तरीका-
- सबसे पहले एक बाउल में कद्दू का पल्प, नारियल तेल और शहद डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
- अब अपने क्लीन हेयर को पानी की मदद से हल्का गीला करें।
- अब आप तैयार हेयर पैक को अपने बालों पर लगाएं।
- हेयर पैक को अपने बालों पर एकसमान रूप से लगाने के लिए आप चौड़े दांतों वाली कंघी से बालों को कॉम्ब करें।
- अब आप अपने बालों को शावर कैप से ढक लें और आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- अंत में, बालों को गुनगुने पानी से धोएं।
- फिर किसी माइल्ड शैम्पू से बालों को वॉश करें और अंत में उसे कंडीशन करें।
- नोट- अगर आप चाहें तो इस हेयर मास्क में थोड़ी दही भी मिक्स कर सकते हैं।
5) कद्दू से करें बालों की मसाज

बालों की केयर करने का सबसे बेसिक स्टेप होता है कि आप बालों की ऑयलिंग करें। बालों व स्कैल्प की मसाज उसे नरिश्ड करती है। ऐसे में आप कद्दू की मदद ले सकते हैं।
आवश्यक सामग्री-
- एक बड़ा चम्मच नारियल का तेल
- एक चम्मच कद्दू का तेल
इस्तेमाल का तरीका-
- सबसे पहले नारियल के तेल को गरम करें।
- अब इसमें कद्दू का तेल डालकर मिक्स करें।
- जब यह हल्का गरम हो तो ऐसे में आप अपने बालों को हल्का सा गीला करें और फिर इस तेल को बालों में लगाएं।
- आप बालों की हल्की मसाज करें और फिर अपने सिर को गर्म तौलिये की मदद से लपेट लें।
- करीबन 20-25 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें। अंत में, बालों को माइल्ड शैम्पू से वॉश कर लें।