निखरी त्वचा के लिए रात में चेहरे पर लगाएं ये 3 चीजें, जानिए तरीका: Glowing Skin Tips
Glowing Skin Tips

Glowing Skin Tips: आज के समय सभी अपने शरीर और खासतौर पर चेहरे को आकर्षक बनाना चाहता है। हम सभी हमेशा सुन्दर दिखना चाहते है, जिसके लिए हम बाजार से महंगे-महंगे क्रीम और फेसवॉश का इस्तेमाल करते हैं। मगर घर पर भी ऐसी कई चीजें हैं जो त्वचा पर लगाई जाएं तो इससे तुरंत त्वचा पर निखार आता है। त्वचा की सही देखभाल उसको बेहतर बनाए रखने, संक्रमण और अन्य समस्याओं को रोकने में भी मदद करती है। घर की चीज़ों को सुबह भी चेहरे पर लगाया जा सकता है। मगर इन्हें रात में चेहरे पर लगाकर सोया जाए तो सुबह तक तो चेहरा चमकदार और सुन्दर दिखाई देता है।

Also read: पिम्पल्स से पाना है छुटकारा तो आज़माए ये फेसवॉश

आपको बता दे कि साफ, सुन्दर चेहरा आपके आत्मविश्वास को बढ़ाता है। जब आप अपने चेहरे के बारे में अच्छा महसूस करते हैं, तो आप अपने बारे में भी अच्छा महसूस करने की अधिक संभावना रखते हैं। इसके साथ चेहरे की देखभाल हमारी दिनचर्या के आत्म-देखभाल का एक रूप हो सकती है। हर दिन खुद को साफ़ करने और मॉइस्चराइज़ करने के लिए कुछ मिनट निकालना एक आसान कार्य है। आइये जानते है कि क्या है वो 3 चीज़ें जिनकी सहायता से चेहरे को चमकाया जा सकता है।

चेहरे को चमकदार वाली बनाने तीन चीज़ें

कच्चा दूध: चेहरे की स्किन को हम सब बेहतर बनाना चाहते है। सुन्दर दिखने का एक ऐसा घरेलू उपाय जो हमारे आस-पास काफी उपयोग में आता है और यह हम सभी के नजदीक आसानी से मिल भी जाता है, कच्चा दूध। यह चेहरे को काफी कम समय में चमकदार बनाता है। इसे कुछ लोग सुबह के समय इस्तेमाल करते है।

Raw Milk
Raw Milk

मगर, आप रात में भी इसे चेहरे पर लगा सकती है। एक कटोरी में 2 छोटी चम्मच कच्चा दूध लें। इसके बाद इसमें रूई या कुछ कोमल सा कपड़ा लेकर इसे चेहरे पर लगाए। 3 से 4 मिनट तक कच्चा दूध लगाने के कुछ देर बाद चेहरा साफ़ कर ले। आपको कल सुबह अपने चेहरे पर निखार नज़र आएगा।

शहद: अपने चेहरे पर शहद का उपयोग करना आपकी त्वचा की देखभाल की दिनचर्या में एक अच्छा योगदान हो सकता है। शहद में कई प्राकृतिक गुण होते है, जिसकी सहायता से यह नमी को आकर्षित करता है और बनाए रखता है। यह आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड और कोमल बनाए रखने में भी मदद करता है। शहद का प्रतिदिन या नियमित उपयोग आपके चेहरे की चमक में योगदान कर सकता है, जिससे आपकी त्वचा तरोताजा और चमकदार दिखेगी।

दही: दही, आपकी त्वचा या खासतौर पर आपके चेहरे की देखभाल की दिनचर्या में एक शानदार उपाय हो सकता है। दही, कई प्राकृतिक तत्व के साथ प्रोटीन से भरपूर है, जो त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है और आपकी त्वचा को मुलायम और बेहतर महसूस कराता है। इसके साथ दही के नियमित उपयोग से चेहरे की त्वचा में चमक आती है। त्वचा की टोन को और भी अधिक बढ़ावा मिलता है और काले धब्बों की उपस्थिति में भी कमी आती है।