इन दो तरीकों से चेहरे पर लगाएं आटा, चेहरा हो जाएगा बेदाग: Atta for Glowing Skin
Atta for Glowing Skin

इन दो तरीकों से चेहरे पर लगाएं आटा, चेहरा हो जाएगा बेदाग: Atta for Glowing Skin

Aatta for Glowing Skin : स्किन पर ग्लो पाने के लिए आप आटे का प्रयोग कर सकती हैं। यह स्किन के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। आइए जानते हैं किस तरह करें इसका इस्तेमाल?

Atta for Glowing Skin: आमतौर पर आटा का इस्तेमाल रोटी तैयार करने के लिए होता है। यह लगभग हर किचन में काफी आसानी से मिल जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आटे का प्रयोग आप स्किन ग्लो करने के लिए भी कर सकते हैं। जी हां, अगर आप अपनी स्किन पर ग्लो पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप आटे का भी प्रयोग कर सकते हैं। आटे में मौजूद पोषक तत्व स्किन को पोषण प्रदान करते हैं और यह चेहरे को बेदाग बनाए रखने में काफी हद तक प्रभावी साबित हो सकता है। आइए जानते हैं ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर किस तरह इस्तेमाल करें आटा?

Also read: बच्‍चे का जरूरत से ज्‍यादा शर्माना बन सकती है समस्‍या, करें ये उपाय

Atta for Glowing Skin
Milk

यह पैक त्वचा को निखारने, दाग-धब्बों को कम करने और त्वचा को मुलायम बनाने के लिए बेहतरीन है।

  • आवश्यक सामग्री
  • आटा – 2 चम्मच
  • कच्चा दूध – 2-3 चम्मच
  • हल्दी – 1 चुटकी

एक कटोरी में आटा, कच्चा दूध और हल्दी को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
इस पेस्ट को अपने साफ चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए सूखने दें।
सूखने के बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।

यह पैक त्वचा की गहराई से सफाई करता है और दाग-धब्बों को हल्का करता है। यह स्किन पर निखार लाने में प्रभावी होता है।

आटे का यह स्क्रब मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने, ब्लैकहेड्स को कम करने और त्वचा को बेदाग बनाने में मदद करता है।

आवश्यक सामग्री

आटा – 2 चम्मच
शहद – 1 चम्मच
गुलाब जल (वैकल्पिक) – 1 चम्मच

Honey
Honey

आटा, शहद और गुलाब जल को मिलाकर एक हल्का स्क्रब तैयार करें।
इस मिश्रण को हल्के हाथों से अपने चेहरे पर गोल-गोल घुमाते हुए 2-3 मिनट तक मसाज करें।
उसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें।

यह स्क्रब त्वचा से गंदगी और अशुद्धियों को हटाता है। इसके साथ ही यह स्किन को साफ करके आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाए रखने में असरदार साबित हो सकता है।

Atta face Scrub
Atta face Scrub

इन दोनों उपायों को सप्ताह में 2-3 बार इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा धीरे-धीरे बेदाग, निखरी और स्वस्थ बन सकती है।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...