Rice Glowing Pack: दिवाली में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं और पार्लर में लोगों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई हैं। ऐसे में अपने नंबर का इंतजार करना बेहद बोरिंग और झिलाऊ लगने लगता है। यदि आप पार्लर की लंबी लाइन में नहीं लगना चाहते और घर में ही अपने चेहरे को पार्लर जैसा ग्लोइंग बनाना चाहते हैं, तो बस एक बार चावल के आटे का यूज करके देखें। आपका चेहरा इतना चमक उठेगा कि दिवाली पर आपकी चमक के आगे पटाखे भी फीके नजर आएंगे। चावल के आटे में एंटी-ऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं जो स्किन को एक्सफोलिएट करके खूबसूरत और चमकदार बनाते हैं। चेहरे की चमक को बढ़ाने के लिए राइस ग्लोइंग पैक यानी चावल के आटे का फेस पैक नियमित रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पैक को कैसे बनाना है चलिए जानते हैं इसके बारे में।
राइस फ्लार और योगहर्ट पैक

यदि आपके चेहरे का रंग अनईवन है या धब्बेदार है तो राइस फ्लार यानी चावल के आटे का पैक आपके लिए लाभदायक हो सकता है। ये पिंगमेंटेशन, डार्क स्पॉट्स और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है, जिससे त्वचा का रंग एक समान हो जाता है।
सामग्री:
– 2 चम्मच चावल का आटा
– 1 चम्मच योगहर्ट
– 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
बनाने की विधि:
– एक कटोरी में चावल का आटा, योगहर्ट और हल्दी लें और एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लें।
– इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
– पिग्मेंटेशन और दाग-धब्बों पर डबल कोट लगाएं।
– 25 मिनट तक पैक को लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।
– इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करें।
Also Read: हेल्दी स्किन के लिए कैस्टर ऑयल का सेवन कितना फायदेमंद, जानें: Castor Oil for Skin
राइस फ्लार और एवोकार्डो पैक
जिन लोगों की स्किन अधिक ड्राय है वह चावल के आटे और एवोकार्डो ग्लोइंग पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये पैक स्किन को नमी और पोषण प्रदान करता है, जिससे ये मुलायम और सपल हो जाती है।
सामग्री:
– 2 चम्मच चावल का आटा
– 1 चम्मच मैश्ड एवोकार्डो
– 1 चम्मच दूध
बनाने की विधि:
– एक कटोरी में एवोकार्डो को मैश करें।
– अब इस मैश किए हुए एवोकार्डो में चावल का आटा और दूध डालें। एक स्मूद पेस्ट बना लें।
– पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं।
– 15 मिनट तक पैक को सूखने और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
– इस पैक को हफ्ते में एक बार लगाया जा सकता है।
Also Read: इन दो तरीकों से चेहरे पर लगाएं आटा, चेहरा हो जाएगा बेदाग: Atta for Glowing Skin
राइस फ्लार और ऑरेंज पैक

दिवाली सेलिब्रेशन के लिए यदि आप अपने चेहरे को खूबसूरत और आकर्षक बनाना चाहते हैं तो ये पैक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। चावल के आटे और ऑरेंज से बना ये पैक रंग को निखारने में मदद कर सकता है साथ ही इसके नियमित प्रयोग से चेहरे की चमक को बरकरार रखा जा सकता है।
सामग्री:
– 2 चम्मच चावल का आटा
– 1 चम्मच ऑरेंज जूस
– 1 चम्मच हल्दी पाउडर
बनाने की विधि:
– एक कटोरी में चावल का आटा, ऑरेंज जूस और हल्दी पाउडर लें और स्मूद पेस्ट तैयार कर लें।
– इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
– 25 मिनट के लिए पैक को चेहरे पर लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।
– अच्छा रिजल्ट पाने के लिए आप इसे हफ्ते में दो बार दोहरा सकते हैं।
