Cameron Airpark Town
Cameron Airpark Town

ये है दुनिया का सबसे रईस गांव, हर किसी के पास है अपनी पर्सनल जेट

Cameron Airpark Town : इस गांव में हर किसी के पास है प्राइवेट जेट, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह?

Cameron Airpark Town : अगर हमारे घर में नई कार आ जाए, तो हमें काफी गर्व सा महसूस होता है। कई लोग कार रखने से ही खुद को रईस समझ लेते हैं। वहीं, दूसरे लोग भी आपकी हैसियत आपके कार की कीमत से आंकते हैं, लेकिन कार के बजाय घर के बाहर पर्सनट जेट खड़ी हो, तो शायद हर किसी की बोलती बंद हो जाएगी। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर पर्सनल जेट इतनी सस्ती कहां हैं, तो हर किसी के घर के बाहर खड़ी हो सके! तो आपको बता दें कि भले ही आपके घर के बाहर या आपके घर के आसपास किसी के पास पर्सनट जेट न हो, लेकिन एक ऐसा गांव हैं, जहां हर किसी के पास पर्सनल जेट है। आश्चर्य की बात, तो यह है कि यहां के लोग बाहर जाने के लिए नहीं, बल्कि चायपत्ती, दूध, सब्जी जैसी चीजों को लाने के लिए भी पर्सनल जेट का भी प्रयोग करते हैं। आइए जानते हैं इस रईस गांव के बारे में विस्तार से-

Also read: त्योहारों की खुशियां शेफ हरपाल सिंह सोखी की रेसिपीज़ के साथ

Cameron Airpark Town

दुनिया का यह रईस गांव, अमेरिका के कैलिफोर्निया में हैं, जो एल डोरैडो काउंटी के कैमरन एयर पार्क गांव है। यह गांव एविएशन के लिए बेहद खास है। इस गांव में रहने वाले लगभग हर एक व्यक्ति के पास खुद का प्राइवेट जेट है।

बता दें कि इस गांव में लगभग 124 घर हैं, जिनके घर के बाहर अपनी-अपनी प्राइवेट जेट खड़ी है। यदि आप सोच रहे होंगे कि गांव के लोग इतने ज्यादा अमीर हैं कि बाइक या कार के बदले इतनी महंगी जेट ले रहे हैं, तो शायद आप गलत हों। क्योंकि असल में रईसी नहीं, बल्कि कुछ और रीजन की वजह से यहां के लोगों के पास जेट हैं।

दरअसल, इस गांव में हर एक लोगों के पास प्राइवेट जेट इसलिए है, क्योंकि यह पायलटों का गांव है। बता दें कि इस गांव को साल 1963 में बसाया गया था। दरअसल, द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका में पायलटों की संख्‍या काफी अधिक हो गई थी।

Cameron
Cameron

इस दौरान युद्ध के लिए काफी ज्यादा एयरफिल्ड बनाए गए थे। युद्ध बंद होने के बाद उन्हें भी बंद कर दिया गया। इसके बाद यहां के सरकार ने इन एयरफिल्ड को रेसिडेंशियल एयर पार्क के तौर पर छोड़ दिया गया। इसके बाद सरकार द्वारा यहां के रिटायर्ड पायलटों को बसाने का फैसला किया। कैलिफोर्निया में कैमरून एयरपार्क भी ऐसा ही एक स्थान हैं, जहां हर परिवार के पास अपना प्राइवेट जेट है।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...