Anti Hair Fall Fruits
The right way to apply castor oil

Anti Hair Fall Fruits: बालों की समस्या एक ऐसी आम समस्या बन गयी है जिसे न सिर्फ आम आदमी ही बल्कि बड़े-बड़े सेलेब्रिटी भी परेशान है। बालों की गिरने की वजह से होने वाला गंजापन हर उम्र के लोगों में देखा जा रहा है। हालाँकि बालों के लिए लोग हर तरह के प्रयास करने से अछूते नहीं रहे है इसमें घंटों तक इस्तेमाल किये जाने वाले घरेलु उपायों से लेकर मार्किट में मिलने वाले महंगे महंगे सभी उत्पाद भी शामिल है। लेकिन फिर भी लोग अपने बाल वापस नहीं पाते है। लेकिन एक्सपर्ट के अनुसार बालों की समस्या के लिए लोगों को इतनी मशक्कत और खर्च करने की जररूत नहीं है बल्कि कुछ फलों को अपनी डाइट में रूटीन तौर पर शामिल करने से बालों के झड़ने और गंजेपन की शिकायत खत्म हो सकती है। तो चलिए जानते है हेयरफॉल को कम करने के लिए कौन से फल लाभकारी है।

Papaya anti hair fall fruit
Papaya anti hair fall fruit

शरीर में मिलने वाले कोलेजन नए बालों के उगने और उन्हें मजबूती देने के लिए एक बहुत ही आवश्यक प्रोटीन है। पपीता एक ऐसा फल है जिसमें भरपूर मात्रा में कोलेजन, अमीनों एसिड और विटामिन सी पाया जाता है। जिससे स्किन की वो परत जिसमें बाल उगते है उसें मजबूती मिलती है। वहीं विटामिन सी का अच्छा स्त्रोत होने की वजह से भी इसे बालों के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है।     

Orange Anti hair fall fruit
Orange Anti hair fall fruit

संतरे एक विटामिन सी का बहुत ही बेहतरीन स्त्रोत है जिसकी वजह से शरीर में कोलेजन प्रोटीन का निर्माण होता है जो बालों की हेल्थ के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है। इसके साथ ही संतरे में एंटीओक्सिडेंट गुण पाया जाता है जो फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते है और बालों के जड़ने की समस्या को कम करते है। इसके साथ साथ संतरे में विटामिन बी 12 और विटामिन ई पाया जाता है जो डैमेज बालों को रिपेयर करने में और बालों की नई ग्रोथ में मदद करता है।      

बालों के लिए आंवला किसी रामबाण से कम नहीं है। आंवले में मौजूद विटामिन सी सहित सभी पोषक तत्व बालों की होने वाली सभी समस्याओं से निपटने और बालों को घने सुंदर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देते है। रोजाना आंवले के सेवन से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है जिससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है।    

Apple anti hair fall fruit
Apple anti hair fall fruit

रोजाना एक सेब आपको डॉक्टर से दूर करता है। सेब से मिलने वाली विटामिन्स शरीर के सिर से लेकर पैर तक सभी अंगों को पोषण देने और मजबूत बनाने में मदद करता है। इसीलिए सेब में मौजूद विटामिन्स बालों के लिए बहुत लाभकारी है।

Kiwi anti hair fall fruits
Kiwi anti hair fall fruits

किवी में भरपूर मात्रा में विटामिन सी, ए, के, ई, जैनथिन, लुटेन और एंटीओक्सिडेंट, जिंक, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस जैसे तत्व पाए जाते है जो शरीर के ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाकर बालों को पोषण देने में मदद करता है जिसकी वजह से बाल मजबूत, घने और सुंदर बनते है।

अमरुद भी विटामिन सी का एक अच्छा स्त्रोत है। रोजाना अमरुद का सेवन करने से आपके बाल मजबूत बनते है। बालों की झड़ने की समस्या को रोकने और नए बाल की ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद है।    

बालों की मजबूती और हेयरफॉल की समस्या को दूर करने के लिए रोजाना इन फलों का सेवन को अपनी डाइट में जरुर शामिल करें।  

गायत्री वर्मा को मीडिया क्षेत्र में 7 वर्षों का अनुभव है। वे पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी के साथ बतौर डिजिटल कंटेंट राइटर फ्रीलांस रूप में जुड़ी हुई हैं। विभिन्न विषयों पर प्रभावशाली लेखन की दक्षता रखने वाली गायत्री, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स...