Overview:
एलोवेरा जेल को सीधे खोपड़ी में लगाने से बालों की कई परेशानियां दूर हो जाती हैं। इस चमत्कारी जेल से न सिर्फ बाल मजबूत होते हैं, बल्कि उनमें चमक भी आ जाती है। इतना ही नहीं यह हेयर ग्रोथ को भी बढ़ाता है।
Aloe vera Gel for Hair: एलोवेरा जेल भारतीय आयुर्वेद चिकित्सा का एक अहम हिस्सा है। सदियों से इसका उपयोग न सिर्फ स्वस्थ रहने के लिए किया जाता रहा है, बल्कि इसे त्वचा और बालों के लिए भी लाभकारी माना जाता है। कहा जाता है कि एलोवेरा जेल को सीधे खोपड़ी में लगाने से बालों की कई परेशानियां दूर हो जाती हैं। इस चमत्कारी जेल से न सिर्फ बाल मजबूत होते हैं, बल्कि उनमें चमक भी आ जाती है। इतना ही नहीं यह हेयर ग्रोथ को भी बढ़ाता है। इन बातों में कितनी सच्चाई है आज हम ‘साइंस’ की नजर से यह जानने की कोशिश करेंगे।
Also read : ओवल फेस के लिए ऐसे करें स्टेप-बाई-स्टेप मेकअप, नहीं होगी कोई भी भूल: Oval Face Makeup Ideas
लंबी है गुणों की लिस्ट

एलोवेरा के पत्ते ऊपर से कांटेदार और अंदर से रसीले होते हैं। इन पत्तों के अंदर एक चिपचिपा जेल होता है, जिसे बेहद फायदेमंद माना जाता है। एलोवेरा जेल में विटामिन ए, सी और ई भरपूर मात्रा में होते हैं। ये सभी विटामिन स्किन और बालों के लिए लाभकारी होते हैं। विटामिन ए सेल टर्नओवर को बढ़ावा देता है, जिससे हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है। वहीं विटामिन सी और ई एंटीऑक्सिडेंट हैं जो बालों के रोम को ऑक्सीडेटिव तनाव से सुरक्षित रखते हैं। इसी के साथ इसमें जिंक, मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स, अमीनो एसिड और कई प्रकार के एंजाइम होते हैं, जो इसके गुणों को बढ़ाते हैं। जिंक से हेयर के डैमेज टिशू फिर से रिपेयर हो पाते हैं, जिससे बाल हेल्दी बनते हैं। अपने इन शानदार कंपाउंड के कारण एलोवेरा जेल आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज करता है। इसके एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण यह सूजन भी दूर करता है। एलोवेरा में प्रोटियोलिटिक एंजाइम भी होते हैं जो स्कैल्प के डेड सेल्स को हटाते हैं और रोम छिद्रों को खोलते हैं, जिससे बालों की ग्रोथ होती है। कई शोध भी मानते हैं कि एलोवेरा जेल को स्कैल्प में लगाने से बाल तेजी से बढ़ते हैं।
ऐसे करें एलोवेरा जेल का उपयोग
यह बात सही है कि एलोवेरा जेल से आपके बालों की सेहत में सुधार होता है, लेकिन इसके लिए इस गुणकारी जेल का सही से इस्तेमाल करना भी जरूरी है।
1. आजकल बाजार में कई ब्रांड्स के एलोवेरा जेल उपलब्ध हैं। लेकिन आप अगर सच में हेयर ग्रोथ चाहते हैं तो ताजा एलोवेरा जेल का ही उपयोग करें। इसे निकालना भी काफी आसान है। आप एलोवेरा के पत्तों को काटकर इसका जेल आसानी से निकाल सकते हैं।
2. बड़ा सवाल ये होता है कि इस जेल को किस में मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं। एक्सपर्ट के अनुसार आपको ताजा एलोवेरा जेल में कुछ भी मिलाने की जरूरत नहीं होती है। आप इसे सीधे ही स्कैल्प पर लगाकर मसाज कर सकते हैं। आप शैंपू करने से करीब 30 से 40 मिनट पहले स्कैल्प में ताजा एलोवेरा जेल लगाएं। आपको किसी कंडीशनर की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। आपके बालों पर नेचुरल शाइन आ जाएगी।
3. जब आप ताजा एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करते हैं तो इसके साइड इफेक्ट की आशंका काफी कम हो जाती है। आप सप्ताह में 2 से 3 बार फ्रेश एलोवेरा जेल की स्कैल्प पर मसाज करें। आपको कुछ ही वीक में इसका असर नजर आने लगेगा।
कुछ बातों का ध्यान रखना है जरूरी
एलोवेरा जेल का उपयोग करना काफी सुरक्षित और फायदेमंद माना जाता है। हालांकि इसका उपयोग करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान भी रखना चाहिए। अगर आपको एलोवेरा जेल से एलर्जी है तो आपको इसके जेल का उपयोग नहीं करना चाहिए। अगर इस जेल को यूज करने के बाद स्कैल्प पर रेडनेस, दाने या खुजली की समस्या होती है तो आपको डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए। बेहतर होगा कि आप एलोवेरा जेल को स्कैल्प पर लगाने से पहले पैच टेस्ट कर लें। कई बार एलोवेरा जेल के कारण स्कैल्प में रूखापन आने लगता है। अगर ऐसा है, तो आप इसका उपयोग तुरंत बंद कर दें।
