शादी में जाने के लिए देने होंगे एग्जाम! तेजी से वायरल हो रहा है ये अनोखा शादी का कार्ड
Viral Marriage Invitation Card : सोशल मीडिया पर एक अनोखा शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं इस कार्ड के बारे में-
Viral Marriage Invitation Card: शादी समारोह से जब भी निमंत्रण आता है, तो हमें ज्यादा सोचने-विचारने की जरूरत नहीं होती है। लेकिन क्या आपके पास कभी कोई ऐसा शादी का निमंत्रण आया है, जिसे लेकर आपको ज्यादा सोचना पड़े? शायद, आप में से सभी का जवाब नहीं ही होगा, लेकिन हाल ही में एक ऐसा शादी का कार्ड वायरल हो रहा है, जो लोगों को हैरान कर रहा है। अब सोचिए, इस शादी में जिन लोगों को बुलाया गया होगा, उनका क्या हाल हुआ होगा? आइए जानते हैं इस लेख में पूरा माजरा-
Also read: फिल्म के री रिलीज़ पर क्या बोलीं दिया मिर्ज़ा
आंध्र प्रदेश के जोड़े ने बनाया अनोखा शादी का कार्ड
दरअसल, आंध्र प्रदेश के एक जोड़े ने अपनी शादी में लोगों को निमंत्रण देने के लिए एक स्पेशल तरह का कार्ड बनाया, जिसे देखकर कर कोई हैरान हो रहा है। यह शादी का कार्ड पारंपरिक होने के बजाय, दूल्हा-दुल्हन ने कार्ड के डिजाइन को सवाल-जवाब के रूप में डिजाइन किया है।

इस शादी के कार्ड का टाइटल ‘नॉर्केडेमिलिस वेडिंग इनविटेशन’ है, जिसमें कई तरह के सवाल और उसके नीचे चुनने के लिए विकल्प दिए गए हैं। इस अनोखे शादी का कार्ड में दुल्हे का छोटा सा फोटा और नाम भी है। लेकिन हद तो तब हो गई, जब इस शादी के कार्ड में निमंत्रण देने वालों से दूल्हे का नाम, वेन्यू, शादी की डेट, शादी का समय और रात के खाने से जुड़े कई तरह के सवाल किए गए हैं।
लोगों की कराई जा रही है फोटो की पहचान
शादी के कार्ड में सवाल और जबाब के साथ-साथ लोगों से फोटो की पहचान भई कराई जा रही है। दरअसल, कार्ड में एक फोटो में दिख रहा है, जिसकी पहचान करने के लिए कहा जा रहा है। इस फोटो के प्रश्न का जवाब ‘दूल्हा फणीन्द्र’ है.
लोगों से पूछी जा रही विवाह की तारीख
दूसरे सवाल में मेहमानों से शादी की तारीख और विवाह का स्थल पूछा जा रहा है, जिसका सही उत्तर 23 अगस्त 2024 है। शादी समारोह की शुरुआत सुबह 8:58 बजे शुरू होगी।

इसके साथ ही वायरल हो रहे शादी के कार्ड में सवालों के जवाब दूल्हे और दुल्हन की ओर से पहले से दिए गए हैं। डिनर कब शुरू होगा। वहीं, दूसरा गिफ्ट लेकर नहीं आना है।
