शादी में जाने के लिए देने होंगे एग्जाम! तेजी से वायरल हो रहा है ये अनोखा शादी का कार्ड: Viral Marriage Invitation Card
Viral Marriage Invitation Card

शादी में जाने के लिए देने होंगे एग्जाम! तेजी से वायरल हो रहा है ये अनोखा शादी का कार्ड

Viral Marriage Invitation Card : सोशल मीडिया पर एक अनोखा शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं इस कार्ड के बारे में-

Viral Marriage Invitation Card: शादी समारोह से जब भी निमंत्रण आता है, तो हमें ज्यादा सोचने-विचारने की जरूरत नहीं होती है। लेकिन क्या आपके पास कभी कोई ऐसा शादी का निमंत्रण आया है, जिसे लेकर आपको ज्यादा सोचना पड़े? शायद, आप में से सभी का जवाब नहीं ही होगा, लेकिन हाल ही में एक ऐसा शादी का कार्ड वायरल हो रहा है, जो लोगों को हैरान कर रहा है। अब सोचिए, इस शादी में जिन लोगों को बुलाया गया होगा, उनका क्या हाल हुआ होगा? आइए जानते हैं इस लेख में पूरा माजरा-

Also read: फिल्म के री रिलीज़ पर क्या बोलीं दिया मिर्ज़ा

दरअसल, आंध्र प्रदेश के एक जोड़े ने अपनी शादी में लोगों को निमंत्रण देने के लिए एक स्‍पेशल तरह का कार्ड बनाया, जिसे देखकर कर कोई हैरान हो रहा है। यह शादी का कार्ड पारंपरिक होने के बजाय, दूल्‍हा-दुल्‍हन ने कार्ड के डिजाइन को सवाल-जवाब के रूप में डिजाइन किया है।

शादी में जाने के लिए देने होंगे एग्जाम! तेजी से वायरल हो रहा है ये अनोखा शादी का कार्ड: Viral Marriage Invitation Card
Viral Marriage Invitation Card

इस शादी के कार्ड का टाइटल ‘नॉर्केडेमिलिस वेडिंग इनविटेशन’ है, जिसमें कई तरह के सवाल और उसके नीचे चुनने के लिए विकल्प दिए गए हैं। इस अनोखे शादी का कार्ड में दुल्हे का छोटा सा फोटा और नाम भी है। लेकिन हद तो तब हो गई, जब इस शादी के कार्ड में निमंत्रण देने वालों से दूल्हे का नाम, वेन्यू, शादी की डेट, शादी का समय और रात के खाने से जुड़े कई तरह के सवाल किए गए हैं।

शादी के कार्ड में सवाल और जबाब के साथ-साथ लोगों से फोटो की पहचान भई कराई जा रही है। दरअसल, कार्ड में एक फोटो में दिख रहा है, जिसकी पहचान करने के लिए कहा जा रहा है। इस फोटो के प्रश्न का जवाब ‘दूल्हा फणीन्द्र’ है.

दूसरे सवाल में मेहमानों से शादी की तारीख और विवाह का स्थल पूछा जा रहा है, जिसका सही उत्तर 23 अगस्त 2024 है। शादी समारोह की शुरुआत सुबह 8:58 बजे शुरू होगी।

Marriage Card
Marriage Card

इसके साथ ही वायरल हो रहे शादी के कार्ड में सवालों के जवाब दूल्‍हे और दुल्‍हन की ओर से पहले से द‍िए गए हैं। डिनर कब शुरू होगा। वहीं, दूसरा ग‍िफ्ट लेकर नहीं आना है।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...