Hina Khan Eye Makeup: हिना खान का नाम सुनते ही स्टाइल और फैशन ख़ुद-ब-ख़ुद याद आ जाता है. आए भी क्यों ना ऐक्ट्रेस अपनी कमाल की एक्टिंग के साथ स्टाइलिंग के लिए काफी मशहूर जो है. अपने पहले ही शो से लोगों के दिलों पर राज करने वाली हिना खान फिल्म फेस्टिवल जैसे अवॉर्ड शो में भी अपने ग्लैमर का जादू चला चुकी है.
हमेशा परफेक्ट नजर आने वाली हिना खान कमाल का मेकअप भी करती है. अगर आप भी खुद को स्टाइलिश लुक देना चाहती है तो हिना के ये मेकअप टिप्स जरूर ट्राय करें. आज हम आपको हिना के सबसे बेस्ट आई मेकअप बताते है. जिन्हें आप भी कर सकती हैं और ब्यूटीफुल लुक पा सकती हैं.
पिंक टच

पिंक कलर हमेशा ही लड़कियों के फैशन का हिस्सा रहा है. हिना का ये आई मेकअप काफी कमाल का है. इसमें उन्होंने पहले बेस आई शैड लगाया है उसके बाद कॉर्नर पर पिंक आईशैड लगाते हुए थीन ब्लैक आईलाइनर यूज किया है. सबसे आखिर में मस्कारा उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है.
ब्लू आईस

अगर आपको किसी पार्टी में जाना है तो इस तरह का मेकअप परफेक्ट होगा. इस लुक में हिना ने आईलिड पर ब्लू आईशैड लगाया है. लोअर लाइन पर ब्लैक काजल लगाकर उन्होंने बाहर की ओर ब्लू आईलाइनर का यूज किया है. ये मेकअप पार्टी में आपका लुक अट्रैक्टिव बना देगा.
सॉफ्ट पिंक

अगर आपको ज्यादा हेवी मेकअप नहीं चाहिए तो इस तरह का लुक परफेक्ट होगा. इस तरह का मेकअप हर आउटफिट और मौके के हिसाब से परफेक्ट है. इसमें हिना ने लाइट पिंक आईशैड के साथ ब्लैक काजल और आईलाइनर लगाकर अपना लुक कम्प्लीट किया है.
येलो एंड ग्रीन

अगर आप बोल्ड आई मेकअप चाहती है तो हिना का ये एक्सपेरिमेंट जरूर ट्राय करें. इसमें उन्होंने आईलिड पर गोल्ड आईशैड लगाकर आउट कॉर्नर पर ग्रीन शैड लगाकर शानदार लुक तैयार किया है. लोअर लाइन पर ब्लू आईलाइनर के साथ ब्लैक आईलाइनर और काजल कमाल का लग रहा है.
न्यूड आईज

न्यूड शेड्स के साथ खेलना थोड़ा ट्रिकी होता है. हिना ने अपने इस मेकअप में न्यूड आईज के साथ ब्लैक आईलाइनर लगाया है. लोअर लाइन में व्हाइट काजल लगाकर इसे एकदम क्लासी लुक दिया है. इस तरह का मेकअप किसी भी मौके पर किया जा सकता है, ये सभी जगह अच्छा लगेगा.
अपनी बेबाक अदाओं से फैंस का दिल जीतने वाली हिना हमेशा ही स्टाइलिश नजर आती है. आप मौके के हिसाब से हिना के आई मेकअप टिप्स चुन सकती हैं और खुद को ब्यूटीफुल लुक दे सकती हैं.
