Hina Khan: एक्ट्रेस हिना खान हमेशा ही अपने शानदार लुक से सभी का दिल जीत लेती हैं। उनका फैशन सेंस बहुत ही कमाल का है और अपने बेहतरीन लुक्स से वो हमेशा ही सभी को हैरान कर देती हैं। ये खूबसूरत डीवा वेस्टर्न आउटफिट कैरी करे या फिर इंडियन हर लुक लोगों को दीवाना बना देता है। आज हम आपको हिना के कुछ बेहतरीन इंडियन और वेस्टर्न लुक के बारे में बताते हैं जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रही हैं और अगर आप भी किसी पार्टी की जान बनना चाहती हैं तो ये लुक्स ट्राई कर सकती हैं।
साड़ी लुक
लाइम ग्रीन

अपने मैनेजर की शादी में एक्ट्रेस ने खूबसूरत लाइम ग्रीन रंग की साड़ी पहनी थी। हल्के फूलों की प्रिंट वाली इस साड़ी की बॉर्डर और हेमलाइन पर किया गया सिल्वर स्टोन वर्क बहुत ही शानदार है। इस शिफॉन साड़ी के साथ एक्ट्रेस में मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है। ब्लाउज की डिजाइन बहुत ही खूबसूरत है। स्लीवलेस प्लजिंग नेकलाइन ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने चोकर सेट और दो रंगों की चूड़ियां पहनी है। सॉफ्ट स्मोकी आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर और काजल में वो बहुत सुंदर लग रही हैं। ब्राउन लिपकलर और बिमिंग हाईलाइटर ने उनकी खूबसूरती को बढ़ा दिया है। मैसी हेयर बन और फ्लोरल एक्सेसरीज से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है।
फ्रिल डिजाइन

ट्रेडिशनल अवतार में एक्ट्रेस हमेशा ही खूबसूरत लगती हैं। अपनी इस व्हाइट फ्रिल डिजाइनर साड़ी में उन्होंने फैंस के दिलों की धड़कनों को बढ़ा दिया है। मैचिंग फुल स्लीव्स के हिना का अंदाज और भी खास लग रहा है। अपनी स्टाइलिंग से हिना ने इस लुक को और भी शानदार बना दिया है। साइड पार्टिशन बन और ग्रीन इयररिंग में हिना की अदाएं देखने लायक है।
व्हाइट साड़ी लुक

व्हाइट रंग की इस साड़ी में कातिलाना पोज से एक्ट्रेस ने सभी को हैरान कर दिया है। इस साड़ी पर खास वर्क किया हुआ है जो बेहद ही खूबसूरत है। साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लाउज पहना है जो बैक साइड से फुल डीप है जिसमें वो बहुत ही अच्छी लग रही हैं। साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने काम में छोटे छोटे ईयररिंग्स पहने हैं। साड़ी के रंग को देखते हुए हिना ने मेकअप भी लाइट किया है और उनका सिंपल लुक कमाल का है।
ट्रेंडिंग लुक

एक्ट्रेस ने जॉर्जेट की ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी में अपने लुक से धमाल मचा दिया है। स्टाइलिश ब्लाउज के साथ इस साड़ी को पहन कर उन्होंने इसे मॉडर्न टच दे दिया है। इस टाई एंड डाई साड़ी में ब्लैक एंड व्हाइट ब्लॉक्स बने हुए है। उनका पैप्लम ब्लाउज इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। इसमें जरजोदी की कढ़ाई की है और नीचे की डिजाइन फ्रंट स्लिट स्टाइल में है। मिनिमम मेकअप में हिना ने आईशैडो, मस्कारा और न्यूड शेड लिपस्टिक अप्लाई की है। इसी के साथ उन्होंने मेसी पोनीटेल बनाकर लुक कंप्लीट किया है।
फ्लोरल ब्लैक

हिना खान का ये ब्लैक फ्लोरल साड़ी लुक बहुत ही क्लासी है। जॉर्जेट फैब्रिक की इस साड़ी को फेस्टिव सीजन में कैरी किया जा सकता है। ब्लैक साड़ी पर की गई रेड और ग्रीन कलर की प्रिंट देखने में बहुत ही खूबसूरत है। अपनी इस सुंदर सी साड़ी के साथ एक्ट्रेस एनआर हैवी ब्लाउज कैरी किया है। साड़ी से मैच करते हुए ब्लाउज में हैवी गोल्डन एंब्रॉयडरी की हुई है और मैंडरिन कॉलर बहुत ही अच्छी लग रही है। हिना ने सटल मेकअप के साथ कोहल्ड आई शैडो उपयोग किया है। मस्कारा, लाइट ब्राउन लिपस्टिक और मैसी बन के साथ कंप्लीट किया है।
सूट लुक
मल्टीकलर शरारा

इवनिंग टाइम में पहनने के लिए ये खूबसूरत शरारा बिल्कुल परफेक्ट है। पिंक कलर की शॉर्ट कुर्ती के साथ एक्ट्रेस ने येलो शरारा पहना है और उसके साथ ग्रीन कलर की शियरी चुनरी के साथ कंट्रास्ट लुक तैयार किया है। पिंक कलर की मैट लिपस्टिक से उन्होंने अपने लुक को कॉम्प्लीमेंट किया है।
ब्राइट फेस्टीव सूट

हॉट पिंक रंग का ये गोल्डन एंब्रॉयडरी सूट किसी भी फंक्शन या त्योहार के समय में पहना जा सकता है। लहरिया दुपट्टा के साथ उन्होंने अपने इस लुक को बैलेंस किया है। ये सूट लास्ट मिनट के लिए बेस्ट ऑप्शन है जो आपके लुक में चार चांद लगा देगा।
रेड सिल्क जैकेट एंड पैंट सेट

थ्री पीस ये सूट देखने में बहुत ही खूबसूरत है। रेड सिल्क जैकेट, चंदेरी सिल्क कुर्ती और सिंपल पैंट में उनका लुक अट्रैक्टिव था। जैकेट पर फ्लोरल प्रिंट और जरजोदी वर्क किया हुआ था। नूडल स्ट्रैप चंदेरी कुर्ते पर ज्योमेट्रिकल प्रिंट इसे खूबसूरत बना रहा था। इसके साथ उन्होंने डेवी मेकअप कर गोल्डन बैंगल कैरी किए थे। उनका ओवरऑल लुक परफेक्ट है।
फेस्टिव रेडी पिंक

पिंक कलर के इस सूट में हिना खान खा अंदाज देखने लायक है। सूट पर की गई ब्लू रंग की कलाकारी से मैचिंग बिंदी माथे पर सजाकर एक्ट्रेस ने इस लुक को और भी खूबसूरत बना दिया है। सिंपल कुर्ती और हैवी शरारा लुक एक्ट्रेस पर बहुत ही अच्छा लग रहा है। सटल मेकअप, खुले बाल, ब्राउन लिपस्टिक और झुमकियों से उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया है।
लहंगा लुक
पर्पल लहंगा

पर्पल रंग के इस लहंगे में हिना बहुत ही प्यारी लग रही हैं। बैकलेस ब्लाउज में उनका ट्रेडिशनल लुक हर किसी को हैरान कर रहा है। खुले बालों में हैवी मांग टीका लगाए एक्ट्रेस का लुक वाकई देखने वाला है। गले में मोतियों का चोकर उनपर बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। लाइट मेकअप में अपनी क्यूट स्माइल से उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया है।
ब्लू डीप नेक

ब्लू कलर के लहंगे में हिना बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। लहंगे के साथ उन्होंने सेम रंग का डीप नेक ब्लाउज पहन रखा है। आगे से डीप नेक के साथ पीछे से यह ब्लाउज बैकलेस है जिसमें एक्ट्रेस बहुत खूबसूरत दिखाई दे रही है। इस चिकनकारी लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने सेम रंग का चोकर गले में पहना हुआ है। ब्लू आई मेकअप और सेंटर पार्टेड लो पोनीटेल से उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया है।
पिंक ऑफ शोल्डर

पिंक कलर के इस हैवी लहंगे में हिना खान का लुक देखने लायक है। ऊपर से लेकर नीचे तक उनके इस लहंगे में शानदार वर्क किया हुआ है जो सिल्वर रंग का है और गुलाबी रंग पर बहुत जच रहा है। ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ हिना ने थोड़ा हेवी चोकर पहना है। खुले बालों में मांग टीका लगाए और एक हाथ में बैंगल्स पहने अपनी मुस्कुराहट से वह सभी का दिल जीत रही हैं। इसके साथ पहना गया चोकर और मांग टीका भी काफी खूबसूरत है।
डार्क प्लम

डार्क रंग के इस लहंगे में हिना की खूबसूरती देखने लायक है। इस लहंगे पर हाथों से जरी का वर्क किया गया है। लहंगे का ब्लाउज स्वीटहार्ट डिजाइन में तैयार किया गया है। जिसके साथ पिंक कलर की चुन्नी खूब जच रही है।
व्हाइट लहंगा

रीगल व्हाइट कुर्ती, लहंगा और दुपट्टे में एक्ट्रेस का लुक बहुत ही प्यारा है। इस पर की कई गोल्डन रंग की कलाकारी बहुत ही अच्छी लग रही है। कानों में झुमके, माथे पर मांग टीका लगाए एक्ट्रेस का लुक बहुत ही प्यारा है। हाथों में एक्ट्रेस ने मैचिंग रंग की चूड़ियां भी पहनी है और उनकी अदाएं आउटफिट की खूबसूरती बढ़ा रही है।
वेस्टर्न आउटफिट
प्रिंटेड पेंट विद शॉर्ट कोट

ऑफिस के लिए हिना खान का यह लुक बिल्कुल परफेक्ट है प्रिंटेड पेंट के साथ शॉर्ट कोट देखने में बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। लाइट मेकअप, हिल्स और खुले बालों में एक्ट्रेस का लुक लाजवाब है। ये आउटफिट कंफर्टेबल भी है।
सिल्वर मैटेलिक

सिल्वर मैटेलिक रंग के इस आउटफिट में हिना का हुस्न कमाल का नजर आ रहा है। सिल्वर पंप स्टाइल हील, कर्ली हेयर और शानदार मेकअप से एक्ट्रेस ने अपना लुक परफेक्ट किया है। शॉर्ट्स विद ब्लेजर स्टाइल इस ड्रेस को किसी ग्लैमरस पार्टी के लिए कैरी किया जा सकता है।
ब्लैक मैटेलिक पैंट सूट

ब्लैक रंग के इस पेंट सूट में हिना का जलवा देखने लायक है। इसमें वो शानदार फैशन गोल सेट करती नजर आ रही है। फुल पैंट के साथ उन्होंने ब्रालेट और कोट कैरी किया है। कोट को उन्होंने पहना नहीं है बल्कि अपने शोल्डर पर कैरी किया है। ब्लैक हील्स और डेवी मेकअप में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं।
टॉप एंड बॉटम

इस ग्रीन प्रिंटेड टॉप एंड बॉटम में एक्ट्रेस खूबसूरत नजर आ रही हैं। फुल स्लीव्स टाई स्टाइल टॉप देखने में बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। उन्होंने अपने बालों को टाई कर रखा है। ये लुक ऑफिस या फिर फ्रेंड्स मीटिंग के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।