googlenews
HINA KHAN

Hina Khan: एक्ट्रेस हिना खान हमेशा ही अपने शानदार लुक से सभी का दिल जीत लेती हैं। उनका फैशन सेंस बहुत ही कमाल का है और अपने बेहतरीन लुक्स से वो हमेशा ही सभी को हैरान कर देती हैं। ये खूबसूरत डीवा वेस्टर्न आउटफिट कैरी करे या फिर इंडियन हर लुक लोगों को दीवाना बना देता है। आज हम आपको हिना के कुछ बेहतरीन इंडियन और वेस्टर्न लुक के बारे में बताते हैं जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रही हैं और अगर आप भी किसी पार्टी की जान बनना चाहती हैं तो ये लुक्स ट्राई कर सकती हैं।

साड़ी लुक

लाइम ग्रीन

HINA KHAN
इंडियन हो या वेस्टर्न हिना का हर लुक है हिट,आप भी करें ट्राई: Hina Khan 21

अपने मैनेजर की शादी में एक्ट्रेस ने खूबसूरत लाइम ग्रीन रंग की साड़ी पहनी थी। हल्के फूलों की प्रिंट वाली इस साड़ी की बॉर्डर और हेमलाइन पर किया गया सिल्वर स्टोन वर्क बहुत ही शानदार है। इस शिफॉन साड़ी के साथ एक्ट्रेस में मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है। ब्लाउज की डिजाइन बहुत ही खूबसूरत है। स्लीवलेस प्लजिंग नेकलाइन ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने चोकर सेट और दो रंगों की चूड़ियां पहनी है। सॉफ्ट स्मोकी आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर और काजल में वो बहुत सुंदर लग रही हैं। ब्राउन लिपकलर और बिमिंग हाईलाइटर ने उनकी खूबसूरती को बढ़ा दिया है। मैसी हेयर बन और फ्लोरल एक्सेसरीज से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

फ्रिल डिजाइन

HINA KHAN
इंडियन हो या वेस्टर्न हिना का हर लुक है हिट,आप भी करें ट्राई: Hina Khan 22

ट्रेडिशनल अवतार में एक्ट्रेस हमेशा ही खूबसूरत लगती हैं। अपनी इस व्हाइट फ्रिल डिजाइनर साड़ी में उन्होंने फैंस के दिलों की धड़कनों को बढ़ा दिया है। मैचिंग फुल स्लीव्स के हिना का अंदाज और भी खास लग रहा है। अपनी स्टाइलिंग से हिना ने इस लुक को और भी शानदार बना दिया है। साइड पार्टिशन बन और ग्रीन इयररिंग में हिना की अदाएं देखने लायक है।

व्हाइट साड़ी लुक

HINA KHAN
इंडियन हो या वेस्टर्न हिना का हर लुक है हिट,आप भी करें ट्राई: Hina Khan 23

व्हाइट रंग की इस साड़ी में कातिलाना पोज से एक्ट्रेस ने सभी को हैरान कर दिया है। इस साड़ी पर खास वर्क किया हुआ है जो बेहद ही खूबसूरत है। साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लाउज पहना है जो बैक साइड से फुल डीप है जिसमें वो बहुत ही अच्छी लग रही हैं। साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने काम में छोटे छोटे ईयररिंग्स पहने हैं। साड़ी के रंग को देखते हुए हिना ने मेकअप भी लाइट किया है और उनका सिंपल लुक कमाल का है।

ट्रेंडिंग लुक

HINA KHAN
इंडियन हो या वेस्टर्न हिना का हर लुक है हिट,आप भी करें ट्राई: Hina Khan 24

एक्ट्रेस ने जॉर्जेट की ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी में अपने लुक से धमाल मचा दिया है। स्टाइलिश ब्लाउज के साथ इस साड़ी को पहन कर उन्होंने इसे मॉडर्न टच दे दिया है। इस टाई एंड डाई साड़ी में ब्लैक एंड व्हाइट ब्लॉक्स बने हुए है। उनका पैप्लम ब्लाउज इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। इसमें जरजोदी की कढ़ाई की है और नीचे की डिजाइन फ्रंट स्लिट स्टाइल में है। मिनिमम मेकअप में हिना ने आईशैडो, मस्कारा और न्यूड शेड लिपस्टिक अप्लाई की है। इसी के साथ उन्होंने मेसी पोनीटेल बनाकर लुक कंप्लीट किया है।

फ्लोरल ब्लैक

HINA KHAN
इंडियन हो या वेस्टर्न हिना का हर लुक है हिट,आप भी करें ट्राई: Hina Khan 25

हिना खान का ये ब्लैक फ्लोरल साड़ी लुक बहुत ही क्लासी है। जॉर्जेट फैब्रिक की इस साड़ी को फेस्टिव सीजन में कैरी किया जा सकता है। ब्लैक साड़ी पर की गई रेड और ग्रीन कलर की प्रिंट देखने में बहुत ही खूबसूरत है। अपनी इस सुंदर सी साड़ी के साथ एक्ट्रेस एनआर हैवी ब्लाउज कैरी किया है। साड़ी से मैच करते हुए ब्लाउज में हैवी गोल्डन एंब्रॉयडरी की हुई है और मैंडरिन कॉलर बहुत ही अच्छी लग रही है। हिना ने सटल मेकअप के साथ कोहल्ड आई शैडो उपयोग किया है। मस्कारा, लाइट ब्राउन लिपस्टिक और मैसी बन के साथ कंप्लीट किया है।

सूट लुक

मल्टीकलर शरारा

HINA KHAN
इंडियन हो या वेस्टर्न हिना का हर लुक है हिट,आप भी करें ट्राई: Hina Khan 26

इवनिंग टाइम में पहनने के लिए ये खूबसूरत शरारा बिल्कुल परफेक्ट है। पिंक कलर की शॉर्ट कुर्ती के साथ एक्ट्रेस ने येलो शरारा पहना है और उसके साथ ग्रीन कलर की शियरी चुनरी के साथ कंट्रास्ट लुक तैयार किया है। पिंक कलर की मैट लिपस्टिक से उन्होंने अपने लुक को कॉम्प्लीमेंट किया है।

ब्राइट फेस्टीव सूट

HINA KHAN
इंडियन हो या वेस्टर्न हिना का हर लुक है हिट,आप भी करें ट्राई: Hina Khan 27

हॉट पिंक रंग का ये गोल्डन एंब्रॉयडरी सूट किसी भी फंक्शन या त्योहार के समय में पहना जा सकता है। लहरिया दुपट्टा के साथ उन्होंने अपने इस लुक को बैलेंस किया है। ये सूट लास्ट मिनट के लिए बेस्ट ऑप्शन है जो आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

रेड सिल्क जैकेट एंड पैंट सेट

HINA KHAN
इंडियन हो या वेस्टर्न हिना का हर लुक है हिट,आप भी करें ट्राई: Hina Khan 28

थ्री पीस ये सूट देखने में बहुत ही खूबसूरत है। रेड सिल्क जैकेट, चंदेरी सिल्क कुर्ती और सिंपल पैंट में उनका लुक अट्रैक्टिव था। जैकेट पर फ्लोरल प्रिंट और जरजोदी वर्क किया हुआ था। नूडल स्ट्रैप चंदेरी कुर्ते पर ज्योमेट्रिकल प्रिंट इसे खूबसूरत बना रहा था। इसके साथ उन्होंने डेवी मेकअप कर गोल्डन बैंगल कैरी किए थे। उनका ओवरऑल लुक परफेक्ट है।

फेस्टिव रेडी पिंक

HINA KHAN
इंडियन हो या वेस्टर्न हिना का हर लुक है हिट,आप भी करें ट्राई: Hina Khan 29

पिंक कलर के इस सूट में हिना खान खा अंदाज देखने लायक है। सूट पर की गई ब्लू रंग की कलाकारी से मैचिंग बिंदी माथे पर सजाकर एक्ट्रेस ने इस लुक को और भी खूबसूरत बना दिया है। सिंपल कुर्ती और हैवी शरारा लुक एक्ट्रेस पर बहुत ही अच्छा लग रहा है। सटल मेकअप, खुले बाल, ब्राउन लिपस्टिक और झुमकियों से उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया है।

लहंगा लुक

पर्पल लहंगा

HINA KHAN
इंडियन हो या वेस्टर्न हिना का हर लुक है हिट,आप भी करें ट्राई: Hina Khan 30

पर्पल रंग के इस लहंगे में हिना बहुत ही प्यारी लग रही हैं। बैकलेस ब्लाउज में उनका ट्रेडिशनल लुक हर किसी को हैरान कर रहा है। खुले बालों में हैवी मांग टीका लगाए एक्ट्रेस का लुक वाकई देखने वाला है। गले में मोतियों का चोकर उनपर बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। लाइट मेकअप में अपनी क्यूट स्माइल से उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया है।

ब्लू डीप नेक

HINA KHAN
इंडियन हो या वेस्टर्न हिना का हर लुक है हिट,आप भी करें ट्राई: Hina Khan 31

ब्लू कलर के लहंगे में हिना बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। लहंगे के साथ उन्होंने सेम रंग का डीप नेक ब्लाउज पहन रखा है। आगे से डीप नेक के साथ पीछे से यह ब्लाउज बैकलेस है जिसमें एक्ट्रेस बहुत खूबसूरत दिखाई दे रही है। इस चिकनकारी लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने सेम रंग का चोकर गले में पहना हुआ है। ब्लू आई मेकअप और सेंटर पार्टेड लो पोनीटेल से उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया है।

पिंक ऑफ शोल्डर

HINA KHAN
इंडियन हो या वेस्टर्न हिना का हर लुक है हिट,आप भी करें ट्राई: Hina Khan 32

पिंक कलर के इस हैवी लहंगे में हिना खान का लुक देखने लायक है। ऊपर से लेकर नीचे तक उनके इस लहंगे में शानदार वर्क किया हुआ है जो सिल्वर रंग का है और गुलाबी रंग पर बहुत जच रहा है। ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ हिना ने थोड़ा हेवी चोकर पहना है। खुले बालों में मांग टीका लगाए और एक हाथ में बैंगल्स पहने अपनी मुस्कुराहट से वह सभी का दिल जीत रही हैं। इसके साथ पहना गया चोकर और मांग टीका भी काफी खूबसूरत है।

डार्क प्लम

HINA KHAN
इंडियन हो या वेस्टर्न हिना का हर लुक है हिट,आप भी करें ट्राई: Hina Khan 33

डार्क रंग के इस लहंगे में हिना की खूबसूरती देखने लायक है। इस लहंगे पर हाथों से जरी का वर्क किया गया है। लहंगे का ब्लाउज स्वीटहार्ट डिजाइन में तैयार किया गया है। जिसके साथ पिंक कलर की चुन्नी खूब जच रही है।

व्हाइट लहंगा

HINA KHAN
इंडियन हो या वेस्टर्न हिना का हर लुक है हिट,आप भी करें ट्राई: Hina Khan 34

रीगल व्हाइट कुर्ती, लहंगा और दुपट्टे में एक्ट्रेस का लुक बहुत ही प्यारा है। इस पर की कई गोल्डन रंग की कलाकारी बहुत ही अच्छी लग रही है। कानों में झुमके, माथे पर मांग टीका लगाए एक्ट्रेस का लुक बहुत ही प्यारा है। हाथों में एक्ट्रेस ने मैचिंग रंग की चूड़ियां भी पहनी है और उनकी अदाएं आउटफिट की खूबसूरती बढ़ा रही है।

वेस्टर्न आउटफिट

प्रिंटेड पेंट विद शॉर्ट कोट

HINA KHAN
इंडियन हो या वेस्टर्न हिना का हर लुक है हिट,आप भी करें ट्राई: Hina Khan 35

ऑफिस के लिए हिना खान का यह लुक बिल्कुल परफेक्ट है प्रिंटेड पेंट के साथ शॉर्ट कोट देखने में बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। लाइट मेकअप, हिल्स और खुले बालों में एक्ट्रेस का लुक लाजवाब है। ये आउटफिट कंफर्टेबल भी है।

सिल्वर मैटेलिक

HINA KHAN
इंडियन हो या वेस्टर्न हिना का हर लुक है हिट,आप भी करें ट्राई: Hina Khan 36

सिल्वर मैटेलिक रंग के इस आउटफिट में हिना का हुस्न कमाल का नजर आ रहा है। सिल्वर पंप स्टाइल हील, कर्ली हेयर और शानदार मेकअप से एक्ट्रेस ने अपना लुक परफेक्ट किया है। शॉर्ट्स विद ब्लेजर स्टाइल इस ड्रेस को किसी ग्लैमरस पार्टी के लिए कैरी किया जा सकता है।

ब्लैक मैटेलिक पैंट सूट

HINA KHAN
इंडियन हो या वेस्टर्न हिना का हर लुक है हिट,आप भी करें ट्राई: Hina Khan 37

ब्लैक रंग के इस पेंट सूट में हिना का जलवा देखने लायक है। इसमें वो शानदार फैशन गोल सेट करती नजर आ रही है। फुल पैंट के साथ उन्होंने ब्रालेट और कोट कैरी किया है। कोट को उन्होंने पहना नहीं है बल्कि अपने शोल्डर पर कैरी किया है। ब्लैक हील्स और डेवी मेकअप में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं।

टॉप एंड बॉटम

HINA KHAN
इंडियन हो या वेस्टर्न हिना का हर लुक है हिट,आप भी करें ट्राई: Hina Khan 38

इस ग्रीन प्रिंटेड टॉप एंड बॉटम में एक्ट्रेस खूबसूरत नजर आ रही हैं। फुल स्लीव्स टाई स्टाइल टॉप देखने में बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। उन्होंने अपने बालों को टाई कर रखा है। ये लुक ऑफिस या फिर फ्रेंड्स मीटिंग के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

Leave a comment