अगर आप सिंगल हैं, तो फाइनेंस को लेकर कुछ गलतियां करने से बचें
वर्क प्रेशर और अकेले होने की वजह से कई बार महिलाएं इस और ध्यान ही नहीं दे पातीं। ध्यान रखिये फाइनेंशियल सिक्योरिटी आपके भविष्य को सुरक्षित करने में अहम भूमिका निभाती है।
आजकल की मॉर्डन लाइफस्टाइल में ज्यादातर महिलाएं फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट हैं। अपना पैसा कहां और कैसे खर्च करना है, सब खुद ही तय करती हैं और अगर वो सिंगल हैं, तब तो उनको पूरी तरह से अपने निर्णय लेने का अधिकार रहता है। लेकिन कई बार अच्छा पैसा तो कमा लेती हैं पर सही मैनेजमेंट के अभाव में उसको संभाल नहीं पातीं और गलतियां कर बैठती हैं। अक्सर वो फाइनेंशियल सिक्योरिटी को नज़रअंदाज कर देती हैं।
वर्क प्रेशर और अकेले होने की वजह से कई बार महिलाएं इस और ध्यान ही नहीं दे पातीं। ध्यान रखिये फाइनेंशियल सिक्योरिटी आपके भविष्य को सुरक्षित करने में अहम भूमिका निभाती है। ऐसे में कुछ गलतियों को नजरअंदाज करके आप अपनी फाइनेंशियल सिक्योरिटी इन्श्योर कर सकती हैं, जिसके चलते भविष्य में आने वाली बहुत सी परेशानियों से बच सकती हैं। जानते हैं वो कौन सी गलतियां हैं, जिन्हे करने से आपको बचना चाहिए।

अनियंत्रित खर्चा
खूब पैसा कमाने और अकेले होने की वजह से अक्सर महिलाएं खर्चा करते समय सोचती नहीं हैं। कई बार जिन चीज़ों की उन्हें जरूरत नहीं होती है वो भी ले लेती हैं। आपकी यह आदत आपको मुश्किल में डाल सकती है, इसलिए चाहें जितना भी कमाएं खर्चे का हर महीने का बजट जरूर बनाएं और उस बजट के हिसाब से ही खर्चा करें। इससे आपको पता रहे कि कितना पैसा कहाँ जा रहा है और आप अनावश्यक खर्चा करने से बच जाएंगी।

इंवेस्टेमेंट को न करें अनदेखा
वर्किंग वुमन अक्सर सेविंग को लेकर काफी केयरलेस होती हैं। सिंगल होने पर तो और भी ज्यादा महिलाएं अक्सर इन्वेस्टमेंट पर ध्यान नहीं देती हैं। लेकिन याद रखिये कि प्राइवेट जॉब में नौकरी का कोई भरोसा नहीं है इसलिए समय रहते अपनी सैलरी का एक निश्चित अमाउंट एफ डी, पीपीएफ, एस आई पी या म्यूच्यूअल फण्ड में जरूर निवेश करें। बड़ी रकम सेविंग अकाउंट में पड़ी रहने से कोई फायदा नहीं है। इंवेस्टमेंट करने से पहले एक बार एक्सपर्ट से सलाह लें या थोड़ा समय निकालकर खुद भी इंटरनेट पर इस बारे में सर्च कर सकती हैं।

इंश्योरेंस पॉलिसी लेना ना भूलें
अकेले रहने पर महिलाएं अक्सर इंश्योरेंस पॉलिसी जैसी महत्वपूर्ण चीज़ों को अनदेखा कर देती हैं, लेकिन ये मत भूलिए की महिलाओं को वर्तमान समस्याओं से निपटने के साथ-साथ भविष्य में आने वाली परेशानियों के लिए भी तैयार रहना चाहिए। ऐसे में इश्योरेंस पॉलिसी लेकर आप अपने लिए एडवांस प्लानिंग कर सकती हैं। लाइफ इश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस और कार इंश्योरेंस करवाकर आप अपनी फाइनेंशियल सिक्योरिटी भी इन्श्योर कर सकती हैं।

इमरजेंसी फंड
निवेश के साथ ही आपको कुछ अमाउंट ऐसा भी रखना है जिसको जरूरत होने से आप इमरजेंसी के समय तुरंत इस्तेमाल कर सकें। कई बार देखते हैं कि एकदम से कुछ अनहोनी होने पर हम अपने खुद के पैसों को भी निकाल नहीं पाते, ऐसे में एक इमरजेंसी फंड बनाना ना भूलें।

क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से बचें
आजकल ज्यादातर लोग क्रडिट कार्ड से खर्चा करने के पहले थोड़ा भी नहीं सोचते हैं क्योंकि आपको जिस चीज़ पर दिल आता है वो उस समय मिल जाती है, लेकिन आपकी यह आदत ठीक नहीं है। अगर कभी सही समय पर क्रेडिट कार्ड का भुगतान नहीं कर सकीं, तो आपको भारी ब्याज चुकाना पड़ सकता है। इसलिए इस आदत से बचें। आपके पास जितना पैसा हो उसी के अनुसार शॉपिंग करें।