बच्चों को फाइनेंस से जुड़ी बातें सिखाने के लिए अपनाएं ये 7 तरीके
बच्चों को कम उम्र से ही फाइनेंस से जुड़ी बातें बताना भी ज़रूरी है, जिससे बच्चों को बचपन से ही पैसों का मोल पता चलेगा और उनमें बचत करने की आदत विकसित होगी और तभी वे बड़े होकर अपने भविष्य को फाइनेंशियली सिक्योर कर पाएंगे।
Financial Tips for Kids: आजकल पैरेंट्स बच्चों को वो सब कुछ सिखाना चाहते हैं जो उनके बच्चों को सोसाइटी में स्मार्ट और इंटेलीजेंट साबित करे। लेकिन, कम लोग ही जानते हैं कि बाक़ी चीज़ों की तरह बच्चों को कम उम्र से ही फाइनेंस से जुड़ी बातें बताना भी ज़रूरी है, जिससे बच्चों को बचपन से ही पैसों का मोल पता चलेगा और उनमें बचत करने की आदत विकसित होगी और तभी वे बड़े होकर अपने भविष्य को फाइनेंशियली सिक्योर कर पाएंगे। चलिए जानते हैं वो 7 तरीक़े जिनसे आप अपने बच्चों को फाइनेंस से जुड़ी ज़रूरी बातें सीखा सकते हैं-
Also read: सिंगल मदर हैं तो ऐसे रखें फाइनेंस का ध्यान
हर महीने पॉकेट मनी दें

बच्चों को फाइनेंस की समझ पैदा करने के लिए उन्हें हर महीने एक तय पॉकेट मनी देने की आदत बनाएं। उन्हें कहें कि इन पैसों को अपनी गुल्लक में रखें और वो इस पैसे से अपनी ज़रूरत का सामान ख़रीद सकते हैं।
बचत करनासिखाएं

बच्चे आमतौर पर पैसा मिलते ही खर्च कर देते हैं। लेकिन, उनके लिए बचत का महत्व समझना ज़रूरी है। इसके लिए बच्चों को जो पॉकेट मनी देते हैं उन्हें उसमें से कुछ ना कुछ बचत करना ज़रूर सिखायें। इसके लिए हर महीना का सेविंग टारगेट दे सकते हैं।
बजट बनानासिखाएं

बच्चों को बतायें कि वो किस तरह से अपने महीने भर का बजट बनायें और उस बजट के हिसाब से ही सारे खर्चे करें। इससे उनको पता चलेगा कि सही तरह से खर्च करके वो कितना पैसा बचा पाते हैं। एक डायरी में बजट और साथ में खर्चा, सेविंग सब लिखना सिखायें।
स्मार्ट शॉपिंग सिखाएं

बच्चों को शॉपिंग के लिए साथ ले जाएं और उन्हें पहले ही अपना शॉपिंग बजट बता दें। उसके हिसाब से उनको सिखायें की किस तरह से कई ऑप्शंस में से आप अपने बजट अनुसार सबसे बढ़िया सामान लेती हैं। उन्हें डिस्काउंट, कूपन वग़ैरह के बारे में भी बतायें। साथ ही उनकी सामान मिलाकर बिल चेक करने की आदत भी डालें।
अकेले सामान लेने भेजें

बच्चों को थोड़े-थोड़े पैसे देकर आस-पास की दुकानों पर शॉपिंग करने के लिए भेजें। घर आने पर उनसे पूरा हिसाब देने के लिए कहें। कितने पैसे खर्च किए और कितने वापस लाये हैं इसकी पूरी जानकारी लें।
घर के फाइनेंशियल मुद्दों में करें शामिल

अक्सर पैरेंट्स बच्चों के सामने पैसों से जुड़ी बातों को करने से बचते हैं लेकिन यह ग़लत आदत है। आप सभी बड़े वित्तीय निर्णयों में जैसे घर, गाड़ी या कोई बड़ी चीज़ ख़रीदने की उनके साथ प्लानिंग करें। उन्हें अपना बजट, लिमिट के साथ यह बतायें कि आप किस तरह से बचत और लोन से इन चीज़ों को मैनेज करते हैं।
आवश्यकता समझायें

बच्चे अक्सर जो भी नयी चीज़ देखते हैं उसको लेने की ज़िद्द करते हैं, नहीं मिलने से मन में कुंठा पैदा हो सकती है। यह सोचकर पैरेंट्स भी उनकी हर ख्वाइश पूरी करने की कोशिश करते हैं। लेकिन, यह आगे जाकर उनके लिए ख़तरनाक हो सकता है। इसलिए बचपन से ही उन्हें इच्छाओं और आवश्यकताओं के बीच अंतर समझायें।
तो, आप भी इन सात तरीक़ों को अपनाकर अपने बच्चों को फ़ायनेस से जुड़ी बातें ज़रूर सिखायें।
