मुंबई में बॉलीवुड हंगामा स्टाइल आईकन अवॉर्ड्स 2024 का आयोजन हुआ, इस इवेंट में दिखा बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के स्टार्स ने जलवा। इस इवेंट की वीडियोज और फोटोज वायरल हो रहे हैं। यहां पर मलाइका अरोड़ा, तृप्ति डिमरी के साथ कई एक्ट्रेसेस का दिखा जलवा। इसी के साथ ही टीवी एक्ट्रेसेस ने भी लूटी महफिल । तो देखिए वीडियो में कौन कौन सी एक्ट्रेसेस पहुंची यहां और किसका दिखा कैसा लुक।
Malaika Arora,Aditi Rao Hydari,Ananya और बाकी डीवाज का लुक कैसा दिखा अवॉर्ड फंक्शन पर?
