Overview: कपिल शर्मा को मिली लॉरेंस बिश्नोई गैंग से वार्निंग
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े ढिल्लों ने इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी किया है, जिसमें उन्होंने गोलीबारी की वजह और कपिल शर्मा के लिए एक सख्त चेतावनी दी है।
Kapil Sharma gets Warning from Lawrence Bishnoi Gang: कनाडा के सरे में, मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कप्स कैफे पर हाल ही में हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने ली है। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े ढिल्लों ने इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी किया है, जिसमें उन्होंने गोलीबारी की वजह और कपिल शर्मा के लिए एक सख्त चेतावनी दी है।
क्या हुआ था?
पिछले कुछ समय से कपिल शर्मा के कैफे को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। गुरुवार की सुबह, ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में स्थित उनके कैफे पर हमला हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में गोलियों की आवाजें साफ सुनाई दे रही थीं। यह एक महीने के अंदर कैफे पर हुआ दूसरा हमला था। इससे पहले 10 जुलाई को भी ऐसा ही हमला हुआ था, जिसके पीछे कथित तौर पर लाड्डी गिरोह का हाथ था। अधिकारियों का मानना है कि यह गिरोह प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकवादी संगठन, बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा हुआ है।
गोल्डी ढिल्लों की चेतावनी
गोलीबारी की इस घटना के बाद, गोल्डी ढिल्लों ने फेसबुक पर एक पोस्ट में हमले की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा, “जय श्री राम, सत्श्रीकाल राम सारे भाइयों को आज जो भाई कपिल शर्मा के कप्स कैफे.. सरे में फायरिंग हुई इसकी जिम्मेदारी, गोल्डी ढिल्लों, लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेते हैं। इसको हमने कॉल किया था कि थी इसको रिंग नहीं सुनाई दी, तो कार्रवाई करनी पड़ी। अब भी रिंग नहीं सुनाई देगी, तो अगली कार्रवाई जल्दी ही मुंबई करेंगे।”
25 राउंड फायरिंग की आई आवाज
कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ के इस कैफे पर गुरुवार की रात गोलियां चलाई गईं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें करीब 25 गोलियां चलने की आवाज सुनाई देती हैं। यह हमला पिछले एक महीने में दूसरी बार हुआ है। 10 जुलाई को भी इसी तरह का हमला हुआ था, जिसके पीछे लाड्डी गिरोह का हाथ होने का शक है।
मुंबई पुलिस कर रही है जांच
इस पोस्ट का सीधा-सा मतलब है कि गिरोह ने कपिल शर्मा को फोन करके कोई संदेश दिया था, जिसे उन्होंने नजरअंदाज कर दिया। इसलिए, उन्हें यह कार्रवाई करनी पड़ी। अगर कपिल शर्मा अब भी उनकी बात नहीं मानते हैं, तो अगली कार्रवाई मुंबई में होगी। हालांकि, मुंबई पुलिस अभी इस पोस्ट की सच्चाई की जांच कर रही है और इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हुई है।
कपिल शर्मा का रुख
इस पूरी घटना के दौरान, कपिल शर्मा ने अपनी तरफ से शांति बनाए रखने की कोशिश की है। हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी गिन्नी के साथ एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उनके कैफे में पुलिस अधिकारी शांतिपूर्वक खाना खाते दिख रहे थे। इस पोस्ट में उन्होंने यह भी साफ किया था कि वे किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करते। उन्होंने मेयर और पुलिस सेवा का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा था, “हम एकजुट होकर हिंसा के खिलाफ खड़े हैं। हम सचमुच आभारी हैं।”
