'कपिल शर्मा शो' की सुमोना चक्रवर्ती  का 10 इंडियन लुक

BY SHIKHA

FASHION

ग्रीन कलर की साड़ी में गोल्डन सीक्विन वर्क किया हुआ है। ये साड़ी डेली वियर के हिसाब से परफेक्ट है।

लाइट वेट लाल रंग की साड़ी पर हार्ट बने हुए है। पतली ज़िगज़ैग लेस वाली साड़ी पर स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है।

सिम्पल गहरे नीले रंग की लाइट वेट  साड़ी पर सुमोना ने स्लीव लेस  येलो ब्लाउज़ पहना हैं।

सुमोना की डबल शेडेड साड़ी पर गोल्डन एम्ब्रॉइडरी की हुई है।सिम्पल ब्लाउज़ से लुक बैलेंस लग रहा है।

लाइट ब्लू कलर ये साड़ी डेली वियर के लिए अच्छी है। साड़ी और ब्लाउज़ दोनों पर कढ़ाई की गई है।

ब्लैक सिंथेटिक साड़ी पर गुलाबी रंग के  फूल बने हैं। कॉन्ट्रास्ट के लिए गुलाबी रंग  की चूड़ियां पहनी है।

सुमोना ने कढ़ाई वाली सफेद साड़ी के साथ हरे रंग का ब्लाउज़ पहना है, जिस पर सुनहरे रंग के फूलों की डिज़ाइन बनी हुई है।

आपके पास भी सिम्पल ग्रे कलर की साड़ी हो, तो सुमोना की तरह पिंक कलर डीप स्क्वायर नेक ब्लाउज़ के साथ पेअर करें। 

सफेद रंग की साड़ी पर काले और गुलाबी रंग के सर्कल बने हैं। इसे पिंक ब्लाउज़ के साथ पेयर किया है। लो बन इस पर जंच रहा है।

यलो पोल्का डॉट साड़ी को और स्टाइलिश बनाने के लिए सुमोना ने कॉटन फैब्रिक का हॉल्टर नेक ब्लाउज़ पहना है।

Skin Care

देखें तापसी पन्नू का नो मेकअप लुक!