Third Firing At Kapil's Cafe
Third Firing At Kapil's Cafe

Overview: फिर निशाने पर कपिल शर्मा का कैफे

कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर एक महीने में दूसरी बार हमला हुआ है, जहां 25 से अधिक गोलियां चलाई गईं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए आगे भी धमकी दी है।

Firing Again at Kapil Sharma’s Cafe: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा के सरे स्थित कैफे ‘KAP’S Cafe’ पर एक महीने के भीतर दूसरी बार फायरिंग की घटना सामने आई है। इस हमले में 25 से अधिक गोलियां चलाए जाने की खबर है, जिसने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है।

गैंगस्टर्स ने ली हमले की जिम्मेदारी

इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली है। पोस्ट में उन्होंने लिखा है, “आज जो कपिल शर्मा के सरे स्थित कैप्स कैफे में गोलीबारी हुई है, उसकी जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेता है। हमने इसको फोन किया था, लेकिन इसने कॉल नहीं उठाई, इसलिए हमें कार्रवाई करनी पड़ी। अगर अब भी जवाब नहीं दिया तो अगली कार्रवाई मुंबई में होगी।”

क्या है पूरा मामला?

कनाडा के सरे में स्थित कपिल शर्मा के कैफे पर गुरुवार की सुबह यह हमला हुआ। घटना के समय कैफे बंद था, इसलिए किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, कैफे की खिड़कियों और दीवारों पर गोलियों के कई निशान मिले हैं। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

एक महीने में दूसरी घटना

यह पहली बार नहीं है जब कपिल शर्मा के कैफे पर हमला हुआ है। इससे पहले, 10 जुलाई को भी इसी कैफे पर फायरिंग हुई थी। उस वक्त इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली थी। उस घटना के बाद भी कैफे को कुछ समय बाद दोबारा खोल दिया गया था। उस हमले में भी कैफे की खिड़कियों को नुकसान पहुंचा था, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ था। लगातार हो रहे इन हमलों से कैफे के कर्मचारी और स्थानीय लोग भी डरे हुए हैं। लगातार हो रहे इन हमलों से कनाडा में रह रहे लोगों के बीच भी चिंता का माहौल है।

पुलिस जांच में जुटी

सरे पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कैफे के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। फिलहाल, इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, क्योंकि घटना के समय कैफे बंद था। कपिल शर्मा या उनके कैफे की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Firing again at Kapil Sharma's Canada cafe
Firing again at Kapil Sharma’s Canada cafe

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की प्रतिक्रिया

कनाडा के सरे पुलिस सर्विस (SPS) ने इस घटना की पुष्टि की है। उनके अनुसार, गुरुवार की सुबह लगभग 4:40 बजे न्यूटन इलाके में स्थित कपिल शर्मा के कैफे में गोलियों की आवाज सुनने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को कैफे की खिड़कियों और दीवारों पर कई गोलियों के निशान मिले। हालांकि, कैफे के भीतर मौजूद स्टाफ को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। कनाडा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मुंबई पुलिस भी इस मामले की पड़ताल कर रही है।

सोशल मीडिया पर दी गई धमकी

गैंगस्टर्स ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कपिल शर्मा को सीधे तौर पर धमकी दी है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “हमने इसको (कपिल शर्मा) फोन किया था, लेकिन इसने कॉल की ‘रिंग’ नहीं सुनी या अनदेखा कर दिया, इसलिए हमें यह एक्शन लेना पड़ा। अगर अब भी रिंग नहीं सुनी, तो अगली कार्रवाई जल्द ही मुंबई में होगी।” पुलिस इस धमकी भरे पोस्ट की सत्यता की जांच कर रही है।

कपिल शर्मा का पिछला रिएक्शन

यह हमला उस समय हुआ है जब कुछ दिन पहले ही कपिल शर्मा ने अपने कैफे पर हुए पहले हमले के बाद एक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने मेयर और पुलिस का धन्यवाद करते हुए लिखा था कि वे हिंसा के खिलाफ एकजुट हैं और अपने सपने को जारी रखेंगे। कैफे की टीम ने भी इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी कर कहा था कि वे इस घटना से उबर रहे हैं, लेकिन हार नहीं मानेंगे।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...