Siddhant and Tripti smiling closely in dhadak 2 poster
Dhadak 2

Summary: धड़क 2: प्यार और समाज के टकराव की नई कहानी

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म धड़क 2 में कॉलेज लव स्टोरी के बीच जात-पात की दीवार दिखाई गई है। ट्रेलर में इमोशन और टकराव झलकता है। फिल्म 1 अगस्त को रिलीज होगी।

Dhadak 2 Trailer Out: शानदार लव स्टोरी ‘धड़क‘ 6 साल बाद अपने सीक्वल ‘धड़क 2’ के साथ सिनेमाघर में जल्द ही धमाल मचाने वाली है। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी को लीड कैरेक्टर के तौर पर देखा जाने वाला है। लंबे समय से दर्शक फिल्म की झलक का इंतजार कर रहे थे। यह इंतजार खत्म हो गया है और फिल्म का शानदार ट्रेलर दर्शकों के लिए रिलीज कर दिया गया है।

फिल्म के पहले हिस्से में दो प्यार करने वालों की कहानी दिखाई गई थी। जिनके बीच सोशल स्टेटस की दीवार खड़ी हो जाती है। अब दूसरी फिल्म जात पात के दर्द घूमती दिखाई देगी। यह पहली बार है जब सिद्धांत और तृप्ति एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। 11 जुलाई को ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसमें दोनों की जोड़ी काफी शानदार नजर आ रही है।

फिल्म का ट्रेलर काफी शानदार नजर आ रहा है। इसमें निलेश और विधि की कहानी दिखाई गई है, जो सिध्दांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी के कैरेक्टर का नाम है। यह दोनों कॉलेज में पढ़ते हैं और इन्हें एक दूसरे से प्यार हो जाता है। इन दोनों के बीच सब कुछ अच्छा चल रहा होता है और यह साथ में अच्छा समय गुजर रहे होते हैं। लेकिन इसी बीच विधि के परिवार को निलेश के बारे में सब कुछ पता चल जाता है। निलेश छोटी जाति का होता है जिस वजह से विधि के घर वालों को वह पसंद नहीं आता और वह उसकी बेइज्जती करते हैं।

बात केवल मुंह से बोले गए शब्द तक नहीं रहती बल्कि उसके साथ मारपीट की जाती है और उस पर कीचड़ तक उछाला जाता है। अपने साथ हुए बुरे व्यवहार को देखकर और विधि को कोई परेशानी ना हो यह सोचकर निलेश उससे दूर होने की बात करता है लेकिन वह उसे छोड़ने को तैयार नहीं होती। अब परिवार वालों के दबाव और समाज के लोगों की बातों के बीच क्या निलेश और विधि एक साथ रह पाएंगे। ये अपने प्यार को मुकाम दे पाएंगे या नहीं यही फिल्म की कहानी है।

Dhadak 2 Trailer-Siddhant and Tripti smiling closely
Dhadak 2

अगर आप भी इस शानदार लव स्टोरी को देखने का प्लान बना रहे हैं, तो 1 अगस्त को इसे अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देख सकते हैं। पहले इस फिल्म को 22 नवंबर को रिलीज किया जाने वाला था लेकिन कुछ कारणों की वजह से इसकी डेट आगे बढ़ा दी गई। अब 22 दिनों बाद इसे बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी के अलावा मंजरी पुपाला, सौरभ सचदेव, दिशांक अरोड़ा और विपिन शर्मा जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।

बता दें कि ‘धड़क 2’ साल 2018 में आई फिल्म ‘धड़क’ का सीक्वल है। जिसमें ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर को देखा गया था। दोनों ही कलाकारों ने इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। शशांक खेतान के निर्देशन में बनी इस फिल्म को मराठी फिल्म ‘सैराट’ की कहानी पर फिल्माया गया था। एक लव स्टोरी थी जो गरीब और अमीर परिवार के लड़का-लड़की के बीच दिखाई गई थी। 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 113 करोड़ की कमाई की थी। इसका गाना ‘झिंगाट’ आज भी लोगों के बीच पॉपुलर है। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

मैं एक बहुमुखी मीडिया पेशेवर हूं, जिसे कंटेंट लेखन में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव है। मेरा लक्ष्य ऐसी सामग्री पर ध्यान केंद्रित करना है जो सूचित, शिक्षित और प्रेरित करती है। चाहे लेख, ब्लॉग या मल्टीमीडिया सामग्री बनाना हो, मेरा लक्ष्य...