Parenting
Important Lesson For Parents Credit: Istock

Overview: ये 6 बातें जो बच्चे सिखा सकते हैं पेरेंट्स को, जानें क्या

बच्चे पेरेंट्स को जीवन के महत्वपूर्ण सबक सिखा सकते हैं। इससे पेरेंट्स न केवल बेहतर अभिभावक बनते हैं, बल्कि सकारात्‍मक जीवन जी सकते हैं।

Parenting Tips: जब बात पेरेंटिंग की आती है, तो हम इसे एकतरफा रास्ता मानते हैं, जहां पेरेंट्स हमेशा अपने बच्चों में सही मूल्यों और संस्कृति को स्थापित करने की कोशिश करते हैं। प्राथमिक देखभालकर्ता के रूप में, अधिकांश माता-पिता इस बात के लिए जिम्मेदार होते हैं कि उनका बच्चा जीवन में क्‍या और कैसे बनता है, इसलिए वह उन्हें बेस्‍ट पेरेंटिंग देने की कोशिश करते हैं। लेकिन अगर हम इस सोच को पलट दें, तो हमें एहसास होगा कि पेरेंट्स भी अपने बच्चों से बहुत कुछ सीख सकते हैं। बच्चों की मासूमियत, उत्साह और ताजगी हमें जीवन को नए नजरिए से देखने की प्रेरणा देती है। तो चलिए जानते हैं ऐसी मूल्यवान बातों के बारे में जो बच्‍चे पेरेंट्स को सिखा सकते हैं।

ईमानदारी

Integrity
Integrity

बच्चे अपनी भावनाओं को बिना किसी फिल्टर के व्यक्त करते हैं। अगर वे खुश हैं, तो उनकी हंसी गूंजती है और अगर दुखी हैं, तो उनकी आंखें सब बयां कर देती हैं। यह ईमानदारी हमें सिखाती है कि अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त करना कितना महत्वपूर्ण है। माता-पिता अक्सर अपनी भावनाओं को दबा लेते हैं, जो उनकी मेंटल हेल्‍थ को प्रभावित करती हैं। बच्चों की तरह हमें भी अपने इमोशंस को समझना और स्वीकार करना चाहिए।

जिज्ञासा

बच्चों की सबसे अहम खासियत होती है उनकी जिज्ञासा। वे हर चीज के बारे में सवाल पूछते हैं, चाहे वह आसमान का रंग हो या पंछियों की उड़ान। उनकी यह जिज्ञासा हमें सिखाती है कि हमें अपने आसपास की दुनिया को हमेशा नए नजरिए से देखना चाहिए। बड़े होने के साथ-साथ हम अक्सर इस जिज्ञासा को खो देते हैं और चीजें  जैसी हैं, वैसी ही स्वीकार कर लेते हैं। बच्चे हमें याद दिलाते हैं कि हर दिन कुछ नया सीखने और आश्चर्य करने का अवसर होता है। उनकी इस आदत को अपनाकर हम अपने जीवन में उत्साह और नयापन ला सकते हैं।

लचीलापन

बच्चे गिरते हैं, लेकिन हर बार उठकर आगे बढ़ने लगते हैं। चाहे वह साइकिल चलाना सीखना हो, परीक्षा में पास होना हो या कोई नया खेल सीखना हो, वह कभी भी असफलता से नहीं डरते। यह लचीलापन हमें सिखाता है कि जीवन में असफलताएं आती हैं, लेकिन उनसे हार मानने के बजाय हमें दोबारा कोशिश करनी चाहिए। माता-पिता, जो अक्सर जोखिम लेने से हिचकते हैं, बच्चों की इस नन्ही सीख से प्रेरणा ले सकते हैं और अपने डर को पीछे छोड़ सकते हैं।

खुलकर जीना

Live openly
Live openly

बच्चे वर्तमान में जीना जानते हैं। वे न तो अतीत की चिंता करते हैं और न ही भविष्य के बारे में सोचते हैं। उनका ध्यान हमेशा इस पल पर होता है, चाहे वह खेलना हो, हंसना हो या कोई नई चीज खोज करना हो। वहीं दूसरी ओर, माता-पिता अक्सर भविष्य की योजनाओं या अतीत की गलतियों में उलझे रहते हैं। बच्चों से हम सीख सकते हैं कि वर्तमान को पूरी तरह से जीना कितना जरूरी है। यह हमें तनाव से मुक्ति दिलाता है और जीवन के हर पल को और सुंदर बनाता है।

बातों को भूलना

बच्‍चा छोटा हो या बड़ा वह चीजों और घटनाओं को भूलकर आगे बढ़ जाता है। लेकिन ऐसा पेरेंट्स के साथ नहीं होता। पेरेंट्स पुरानी बातों और यादों को हमेशा संजोकर रखते हैं जिनसे उन्‍हें मानसिक समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है। पेरेंट्स को बच्‍चों की भूलकर आगे बढ़ने की आदत को अपनाना होगा। इससे पेरेंट्स अपना भविष्‍य बेहतर बना सकेंगे।

साधारण चीजों में खुशी ढूंढ़ना

बच्चों के लिए छोटी-छोटी खुशियां मायने रखती हैं। उन्‍हें दोस्‍तों के साथ खेलना, बातें करना, अपनी भावनाएं व्‍यक्‍त करना और बारिश में खेलने से खुशी मिलती है। बच्‍चों की ये आदत हमें सिखाती है कि खुशी महंगी चीजों में नहीं, बल्कि छोटी-छोटी चीजों में छिपी होती है। यदि पेरेंट्स बच्चों से छोटे-छोटे मूवमेंट को इंज्‍वॉय करना सीख जाएं तो उनकी जिंदगी आसान हो सकती है।