Summary: कंवलजीत सिंह का एयर इंडिया पर तंज, बोले - वसीयत बना ली है:
एयर इंडिया फ्लाइट क्रैश के बाद अब एक्टर कंवलजीत सिंह ने भी हल्के-फुल्के अंदाज़ में प्रतिक्रिया दी है। 3 जुलाई को श्रीलंका रवाना होते वक्त उन्होंने एयर इंडिया की फ्लाइट से जुड़ा मज़ाकिया वीडियो शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Kanwaljit Singh Air India Video: अहमदाबाद में पिछले महीने हुए एयर इंडिया फ्लाइट क्रैश के बाद से लोग इस घटना पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अब इस मामले में मशहूर अभिनेता कंवलजीत सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। 3 जुलाई की दोपहर श्रीलंका रवाना होने से पहले उन्होंने एयर इंडिया की फ्लाइट में सवार होते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने एयर इंडिया को लेकर हल्के-फुल्के अंदाज़ में मज़ाक किया। इसके बाद फैंस उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की खूब तारीफ कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं, उन्होंने इस पोस्ट में क्या-क्या कहा।
एयर इंडिया की फ्लाइट में बैठने से पहले कंवलजीत सिंह ने शेयर किया वीडियो
कंवलजीत सिंह ने वीडियो में लिखा, कोलंबो जा रहा हूं, एयर इंडिया से… वसीयत बना ली है। उन्होंने यह वीडियो बिना कैप्शन के शेयर किया, लेकिन उनका व्यंग्य साफ समझा जा सकता है। दरअसल, उनकी यह टिप्पणी हाल ही में एयर इंडिया की एक फ्लाइट के साथ हुई गंभीर विमान दुर्घटना को लेकर थी, जिसने यात्रियों और देशभर के लोगों के बीच चिंता और डर का माहौल पैदा कर दिया था।
एयर इंडिया प्लेन क्रैश
दरअसल, 12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद से लंदन जा रही थी। टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 12 क्रू मेंबर्स भी थे। दुर्भाग्यवश, इस दुर्घटना में सभी की मौत हो गई। इस हादसे में कुछ मेडिकल छात्र भी जान गंवा बैठे। विमान का मलबा एक मेडिकल हॉस्टल के मेस पर गिरा, जिससे छात्रों की जान चली गई। यह दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि इससे देश और दुनिया दोनों सदमे में आ गए।
कंवलजीत सिंह के पोस्ट पर फैंस का रिएक्शन
कंवलजीत सिंह का यह वीडियो देखने के बाद फैंस की रिएक्शन मिलीजुली रहीं। कुछ लोगों को यह मजाकिया लगा तो कुछ को यह संवेदनहीन भी लगा। एक यूज़र ने कमेंट किया, अच्छा मजाक किया। वहीं दूसरे ने लिखा, आप पर भगवान की कृपा बनी रहे लेकिन एयरलाइन को दोष मत दो। आपको बता दें कि भले ही कंवलजीत सिंह कौर ने इस पूरे मामले को लेकर हल्के-फुल्के अंदाज़ में मज़ाक किया हो, लेकिन ऐसे कई सिलेब्रिटीज भी हैं जिन्होंने हादसे के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट से यात्रा की है और उससे जुड़ी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की हैं। इनमें रवीना टंडन से लेकर अनुपम खेर जैसे बड़े सितारों के नाम शामिल हैं।
कंवलजीत सिंह के वर्क
अगर कंवलजीत सिंह के हाल के काम की बात करें तो वह हाल ही में फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में नजर आए थे। इस फिल्म में अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिकाओं में थे। इसके अलावा, उन्होंने सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘मिसेज’ में भी काम किया था, जिसमें उनके अभिनय को दर्शकों ने काफी सराहा।
