amitabh bachchan navy warship
amitabh bachchan navy warship

Summary: अमिताभ बच्चन की कॉलर ट्यून पर भड़के लोग, ट्रोल्स को मिला मजेदार जवाब

बिग बी ने साइबर क्राइम कॉलर ट्यून को लेकर ट्रोल करने वालों को मजाकिया और तीखे अंदाज में जवाब देकर अपनी समझदारी और जज्बा फिर से साबित किया।

Amitabh Reply to Trolls: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर काफी सक्रिय रहते हैं। हालांकि पहले वो ट्रोल्स को जवाब नहीं देते थे, लेकिन अब उन्होंने तीखे और मजाकिया अंदाज में उन्हें जवाब देना शुरू कर दिया है। हाल ही में उन्होंने कुछ ट्रोल्स को करारा जवाब दिया, जिन्होंने उन्हें ‘बुड्ढा सठिया गया है’ और ‘गांजा’ पीने वाला तक कह दिया। 

दरअसल, अमिताभ बच्चन ने एक नई साइबर क्राइम जागरूकता पहल के लिए अपनी आवाज दी है। इस पहल के तहत जब भी कोई कॉल करता है, तो कॉल जुड़ने से पहले एक कॉलर ट्यून सुनाई देती है जिसमें बिग बी लोगों को फिशिंग, ऑनलाइन ठगी और पहचान की चोरी जैसे साइबर खतरों से सावधान करते हैं। इस कॉलर ट्यून को लेकर लोगों में गुस्सा है क्योंकि ये अब लोगों को इरिटेट करने लगी है और इसी का गुस्सा एक्स पर निकला। लेकिन इस बार अमिताभ बच्चन ने यह साफ कर दिया है कि उम्र चाहे जो भी हो, उन्हें जबाब देना आता है। उनके जवाबों में उनका अनुभव, व्यंग्य और सधी हुई शैली साफ झलकी। ट्रोल करने वालों को उन्होंने न सिर्फ करारा जवाब दिया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी सबका दिल जीत लिया।

सोमवार को बिग बी ने एक ट्वीट किया – “जी हां हुज़ूर, मैं भी एक प्रशंसक हूं। तो??” इस पर एक यूज़र ने तंज कसा – “तो फोन पे बोलना बंद करो भाई!” इसका जवाब अमिताभ ने शालीन मगर तीखे अंदाज़ में दिया – “सरकार को बोलो भाई, उन्होंने जो कहा हमने कर दिया।”

जब एक यूज़र ने लिखा – “बुड्ढा सठिया गया है”, तो बिग बी ने जवाब दिया – “एक दिन, भगवान न करे वो दिन जल्दी आए, जब आप भी सठिया जाएं। लेकिन हमारे यहां एक कहावत है – जो सठा, वो पथा!”(यहां ‘जो सठा, वो पथा’ का मतलब है – जो बुजुर्ग हुआ, वो अनुभवी और समझदार भी हुआ)।

जब एक यूज़र ने उन पर गांजा पीने का आरोप लगाया, तो अमिताभ ने चुटीले अंदाज़ में जवाब दिया –”आपने जैसा लिखा है, वैसा तो कोई गांजे पर चढ़ा ही लिख सकता है!”

एक और यूज़र ने लिखा –”थोड़ा लॉजिक लगाओ, इतना एटीट्यूड तो कैलकुलेटर भी नहीं दिखाता! दिल ने तो मान लिया था, लेकिन दिमाग कह रहा है – सिस्टम एरर: ओवरथिंकिंग डिटेक्टेड!” इस पर बिग बी का जवाब था – “आपका कैलकुलेटर भी यही कह रहा है – ज्यादा सोच रहे हो भाई!!!”

अमिताभ बच्चन को हाल ही में नाग अश्विन की साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 ए.डी.’ में अश्वत्थामा के किरदार के लिए खूब सराहना मिली है। इस फिल्म का अगला भाग भी जल्द शुरू होने वाला है, जिसमें उनके साथ प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशक ने बताया कि इसका सीक्वल इस साल दिसंबर में शूट होना शुरू होगा। इसके अलावा बिग बी की एक और फिल्म ‘सेक्शन 84’ भी आने वाली है, जो एक कोर्टरूम ड्रामा है। इसमें उनके साथ डायना पेंटी और निमरत कौर भी अहम किरदारों में होंगी। हालांकि इसकी रिलीज डेट अभी घोषित नहीं हुई है।

ढाई दशक से पत्रकारिता में हैं। दैनिक भास्कर, नई दुनिया और जागरण में कई वर्षों तक काम किया। हर हफ्ते 'पहले दिन पहले शो' का अगर कोई रिकॉर्ड होता तो शायद इनके नाम होता। 2001 से अभी तक यह क्रम जारी है और विभिन्न प्लेटफॉर्म के लिए फिल्म समीक्षा...