The caller tune featuring Amitabh Bachchan's voice for cyber awareness has now been discontinued.

Summary: अमिताभ बच्चन की साइबर कॉलर ट्यून बंद, अब सतर्क रहने के लिए क्या करें?

अब हर कॉल पर अमिताभ बच्चन की साइबर सुरक्षा वाली आवाज नहीं सुनाई देगी। सितंबर 2024 से चल रही ये कॉलर ट्यून सरकार ने अब बंद कर दी है। इसे साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए शुरू किया गया था।

Amitabh Cyber Caller Tune: अगर आप भी हर कॉल से पहले अमिताभ बच्चन की आवाज में साइबर सुरक्षा वाला लंबा संदेश सुन-सुनकर परेशान हो गए थे, तो अब राहत की खबर है। सरकार ने इसे हमेशा के लिए बंद कर दिया है। सितंबर 2024 में केंद्र सरकार ने साइबर ठगी से लोगों को जागरूक करने के लिए ये कॉलर ट्यून शुरू की थी। इस ऑडियो में अमिताभ बच्चन लोगों को यह चेतावनी देते थे कि वे अपने बैंक डिटेल्स, OTP या KYC जैसी प्राइवेट जानकारियां किसी भी अजनबी को न दें। लेकिन अब इसे बंद कर दिया है। तो चलिए जानते हैं ऐसा करने की वजह क्या थी।

दरअसल, शुरुआत में इस पहल को काफी सराहना मिली थी, लेकिन जैसे-जैसे समय बीता, लोगों की शिकायतें भी बढ़ने लगीं। खासकर जब किसी आपात स्थिति में तुरंत कॉल करनी होती, तो ये 40 सेकेंड की कॉलर ट्यून लोगों के लिए मुसीबत बन जाती थी। शिकायतें मिलने पर पहले तो सरकार ने इस मैसेज की फ्रीक्वेंसी कम कर दी थी और इमरजेंसी कॉल्स के लिए इसे हटाया गया, लेकिन अब इसे सभी कॉल्स से पूरी तरह हटा दिया गया है।

वहीं, लोगों की सोशल मीडिया पर भी यही मांग थी कि सूचना देना ज़रूरी है, लेकिन तरीका ऐसा हो जो सुविधाजनक हो। अब उम्मीद की जा रही है कि सरकार कोई नया और कम परेशान करने वाला तरीका अपनाएगी ताकि जागरूकता भी बनी रहे और लोगों की झुंझलाहट भी न बढ़े। चलिए जानते हैं कि अब जब यह कॉलर ट्यून बंद हो गई है, तो आप साइबर फ्रॉड से कैसे बच सकते हैं।

Amitabh Bachchan's cyber security caller tune is no longer played before calls. Discover updated tips to avoid cyber scams.
new ways to stay safe from online fraud.
  • अगर कोई आपको कॉल करके बैंक अधिकारी या सरकारी कर्मचारी बनकर OTP मांगता है, तो सतर्क हो जाएं। OTP एक पर्सनल कोड है जिसे कभी भी किसी के साथ साझा नहीं करना चाहिए।
  • कई बार आपको फ्रॉड कॉल्स के जरिए किसी लिंक पर क्लिक करने या ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है। ऐसे लिंक पर क्लिक करना आपके मोबाइल को हैक करवा सकता है।
  • कोई भी गवर्मेंट ऑफिशियल आपको कॉल करके आपके कार्ड नंबर, पासवर्ड, आधार नंबर या KYC की जानकारी नहीं मांगेगी। अगर ऐसा कोई कॉल आए, तो कॉल को तुरंत काटें।
  • अगर आप किसी धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं या फ्रॉड कॉल आती है, तो तुरंत 1930 पर कॉल करें। आप चाहे तो साइबर क्राइम की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जाकर शिकायत कर सकते हैं।
  • अपने मोबाइल नंबर, लोकेशन, ईमेल या बैंक से जुड़ी कोई भी निजी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर न करें। क्योंकि यहां से सबसे ज्यादा खतरा होता है।
  • अगर आपको बार-बार किसी एक नंबर से कॉल आ रही है, तो उस नंबर को ब्लॉक करें। अपने फोन में स्पैम कॉल अलर्ट फीचर ऑन रखें। ताकि ऐसे कॉल आपके पास न आए।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...