Amitabh on Pahalgam Attack
Amitabh on Pahalgam Attack

Amitabh on Pahalgam Attack: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं। हर छोटे-बड़े मुद्दे पर अपनी राय को सोशल मीडिया पर जाहिर करने वाले अमिताभ ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कुछ ही घंटों बाद एक्स पर एक रहस्यमय पोस्ट कर दिया। इससे उन्हें काफी भला-बुरा सुनना पड़ा। सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए लोगों ने जमकर उनकी क्लास ली।

मंगलवार दोपहर को कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने कई पर्यटकों को गोलियों से भून दिया। इसके बाद हमारा पूरा देश सन्न था और लोगों में इस घटना को लेकर दुख और गुस्सा था। ऐसे में बुधवार की सुबह अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया: “T 5356 -” इस ट्वीट में कोई संदेश या संदर्भ नहीं था, जिससे उनके फॉलोअर्स भ्रमित हो गए। कुछ लोगों ने इसे उनके नियमित ट्वीट नंबरिंग की तरह देखा, लेकिन बहुत से लोगों ने इस ट्वीट के समय और उनके चुप रहने को लेकर नाराज़गी जताई। बता दें कि अमिताभ अपने हर ट्वीट से पहले इस तरह की नंबरिंग करते हैं। इस नंबरिंग के बाद ही वो अपने विचार या तस्वीर को ट्वीट करते हैं। ऐसे में केवल नंबर का दिखना लोगों को अच्छा नहीं लगा।

ट्विटर पर कई लोगों ने इस ट्वीट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और अमिताभ से आग्रह किया कि वे इस राष्ट्रीय त्रासदी पर खुलकर बोलें। एक यूज़र ने लिखा, “ख़ामोशी बहुत कुछ कहती है अमित जी।” दूसरे ने पूछा, “कश्मीर में जो हुआ उस पर एक पोस्ट भी नहीं?” एक फैन ने ट्वीट किया: “आप फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सीनियर कलाकार हैं, फिर भी पहलगाम आतंकी हमले पर आपकी तरफ़ से एक भी निंदा नहीं? आपको स्पष्ट और साफ़ बयान देना चाहिए था। #PahalgamTerroristAttack #pahalgamattack”

इन कमेंट्स के बावजूद अमिताभ ने एक और इसी तरह का ट्विट किया, जिसमें T 5357 – नंबरिंग ही थी।

इस हमले के बाद कई बॉलीवुड हस्तियों ने खुलकर बयान दिए हैं और पीड़ितों के लिए संवेदना व्यक्त की। अक्षय कुमार ने लिखा: “पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। निर्दोष लोगों को मारना बेहद बर्बर है। उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं।”

सोनू सूद बोले: “कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। सभ्य समाज में आतंकवाद की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। पीड़ित परिवारों को मेरी गहरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना। ॐ साईं राम।”

रवीना टंडन ने कहा: “ॐ शांति। संवेदना। स्तब्ध हूं, गुस्सा भी। इस पीड़ा को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। पीड़ितों के लिए प्रार्थना और शक्ति की कामना। अब समय आ गया है कि हम आपसी लड़ाइयों को छोड़कर एकजुट हों और असली दुश्मन को पहचानें।”

मनोज मुंतशिर का वीडियो तो सबसे ज्यादा चर्चा में हैं, जिसमें वो प्रधानमंत्री मोदी से इस हमले के बदले का आह्वान करते नजर आ रहे हैं। कुमार विश्वास ने भी लगभग यही टोन रखी है। अनुपम खेर भी बदले को बेकरार दिखे। दरअसल फिल्मी दुनिया दो तरह से इस हमले पर रिएक्शन दे रही है। एक धड़ा उन लोगों को हमदर्दी दिखा रहा है जो हताहत हुए हैं और एक धड़ा ईंट का जवाब पत्थर से चाह रहा है।

ढाई दशक से पत्रकारिता में हैं। दैनिक भास्कर, नई दुनिया और जागरण में कई वर्षों तक काम किया। हर हफ्ते 'पहले दिन पहले शो' का अगर कोई रिकॉर्ड होता तो शायद इनके नाम होता। 2001 से अभी तक यह क्रम जारी है और विभिन्न प्लेटफॉर्म के लिए फिल्म समीक्षा...