Kangana Reaction on Pahalgam Attack: कंगना रनौत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पूरी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने तीखी निंदा करते हुए इंस्टाग्राम पर एक बेहद चुभने वाली भावनात्मक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने निर्दोष और निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाया, जो पूरी तरह कायरता है। बता दें कि कश्मीर में हुए इस हमले में अब तक 26 से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है।
अभिनेत्री से राजनेता बनीं कंगना रनौत ने भी कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कड़ा बयान दिया। उन्होंने इस हमले से जुड़ी एक बेहद मार्मिक तस्वीर साझा की जिसमें एक पर्यटक का शव दिखाई दे रहा है। उन्होंने हमलावरों को ‘कायर’ कहा और बोला कि वे ऐसे मासूम लोगों को निशाना बना रहे हैं जो निहत्थे थे और खुद की रक्षा करने की स्थिति में नहीं थे।
23 अप्रैल को कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक आतंकवादी की तस्वीर साझा की जिसमें वह बंदूक लिए हुए कश्मीर की घाटी में दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर पर उन्होंने लिखा, “आतंकवाद का एक धर्म होता है और पीड़ितों का भी।”
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने एक अत्यंत हृदयविदारक तस्वीर साझा की जिसमें एक छोटा बच्चा, एक घायल या मृत व्यक्ति के शरीर पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है, जो संभवतः उसका कोई करीबी रिश्तेदार है। इस दृश्य को साझा करते हुए कंगना ने लिखा: “उन्होंने ऐसे आम नागरिकों पर गोलियां बरसाईं जिनके पास अपनी रक्षा के लिए कुछ भी नहीं था। इतिहास में हर युद्ध सिर्फ युद्धभूमि में लड़ा गया है। लेकिन ये नपुंसक, जिनके हाथों में हथियार लग गए हैं, वे निहत्थे और मासूम लोगों पर गोलियां चला रहे हैं। इन कायरों से कैसे लड़ा जाए, जो सिर्फ युद्धभूमि से बाहर ही लड़ना चाहते हैं।” उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

आलिया बोलीं – अब केवल सन्नाटा है…
आलिया भट्ट ने भी इंस्टाग्राम पर एक भावुक संदेश लिखा और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने लिखा, “पहलगाम से आ रही खबरें दिल तोड़ देने वाली हैं। निर्दोष लोगों की जान चली गई। पर्यटक, परिवार, लोग जो बस…जी रहे थे। सुंदरता की तलाश में थे। शांति की तलाश में थे। और अब सिर्फ सन्नाटा है और उसका असहनीय बोझ।”
उन्होंने आगे लिखा, “हर बार जब कुछ ऐसा होता है, यह हमारी साझी मानवता को थोड़ा और तोड़ देता है। उन आत्माओं को शांति मिले और जो पीछे रह गए हैं, उन्हें किसी तरह ताकत मिले – हालांकि हमें नहीं पता कि उनसे यह उम्मीद भी कैसे की जाए।”
दक्षिण भारत के कई कलाकारों जैसे अल्लू अर्जुन, राम चरण, नागार्जुन अक्किनेनी, ममूटी, मोहनलाल, सामंथा और यश ने भी इस हमले पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।
सात आतंकी थे हमले में शामिल
आपको बता दें, 22 अप्रैल को सात आतंकियों के एक झुंड ने दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटन स्थल पहलगाम में हमला किया। इस आतंकी हमले में अब तक कम से कम 26 लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें अधिकांश पर्यटक हैं, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। इस हमले में शामिल संदिग्ध आतंकवादियों के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा बताए जा रहे हैं।सुरक्षा एजेंसियों ने इन आतंकवादियों की एक तस्वीर और स्केच भी जारी किए हैं और आशंका जताई जा रही है कि ये तीनों आतंकवादी इस भीषण हमले के पीछे हैं। हमलावरों को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक सहयोगी गुट “द रेसिस्टेंस फ्रंट” से जुड़ा माना जा रहा है। इन आतंकियों ने घाटी में पिछले वर्षों के सबसे भीषण हमलों में से एक को अंजाम दिया है, जिसमें उन्होंने निर्दोष पर्यटकों पर गोलियां बरसाईं।
