कंगना रनौत के विवादित बयान
हम कंगना रनौत के उन्हीं सबसे कंट्रोवर्सी बयानों का जिक्र करेंगे, जिन्हें लेकर वह काफी चर्चा में रही हैं।
Kangana Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। कंगना ने अपने करियर में ‘तनु वेड्स मनु’, ‘फैशन’, ‘गैंगस्टर: ए लव स्टोरी’, ‘टाउट एट वडाला’ और ‘रंगून’ जैसी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है। एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी बेबाक राय के लिए भी मशहूर हैं। कंगना रनौत कभी भी किसी भी ट्रेंडिंग मुद्दे पर अपनी राय पेश करने का मौका नहीं छोड़ती हैं। कोई भी राजनीतिक मुद्दा हो या इंडस्ट्री को लेकर कोई बात हो एक्ट्रेस अपने बोल्ड बयानों से हलचल मचा ही देती हैं। आज हम कंगना रनौत के उन्हीं सबसे कंट्रोवर्सी बयानों का जिक्र करेंगे, जिन्हें लेकर वह काफी चर्चा में रही हैं।
Kangana Controversy: 1- आजादी वाला बयान
यूं तो कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों से बवाल मचा ही देती हैं, लेकिन साल 2021 में आजादी के बयान को लेकर खूब बवाल हुआ। एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने कहा था कि ‘असली आजादी साल 2014 में मिली थी, जब नरेंद्र मोदी सरकार सत्ता में आई’। इसके अलावा एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि ‘साल 1947 में देश को जो आजादी मिली, वह सिर्फ ‘भीख’ थी’। कंगना के इस विवादित बयान की काफी आलोचना हुई थी। इसके साथ ही कंगना रनौत को सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ा था।
2- महात्मा गांधी को लेकर बयान
कंगना रनौत ने साल 2021 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर कॉन्ट्रोवर्शियल बयान दिया था। इस बयान में एक्ट्रेस ने बापू को सत्ता का भूखा और चालाक बताया था। उस वक्त कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था कि जिन लोगों ने आजादी की लड़ाई लड़ी, उन्होंने अपने मालिक को सौंप दिया, जिसमें अपने ऊपर अत्याचार करने वालों से लड़ने की न तो हिम्मत थी न ही खून में उबाल। वे सत्ता के भूखे और चालाकी करने वाले लोग थे। इसके अलावा कंगना ने आगे यह भी लिखा कि, उन्होंने ही हमें सिखाया है कि अगर कोई तुम्हें एक थप्पड़ मारे तो दूसरा गाल भी दे दो और इस तरह तुम्हें आजादी मिल जाएगी। इस तरह से किसी को आजादी नहीं मिलती, ऐसी ही भीख मिल सकती है। अपने नायकों को बुद्धिमानी से चुनें। इस विवादित बयान को लेकर कंगना की काफी आलोचना भी हुई थी।
3- पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में
कंगना रनौत तब खबरों में थीं जब यह पता चला कि उन्होंने अभिनेता ऋतिक रोशन को डेट किया है। हालांकि दोनों को लेकर बात तब शुरू हुई जब कंगना ने ऋतिक को ‘सिली एक्स’ कहा था। इसके बाद ऋतिक रोशन ने कंगना को लीगल नोटिस भी भेजा और माफी मांगने को कहा। इस दौरान कंगना पर कई तरह के आरोप लगाए गए, यहां तक कि उन्हें मानसिक रूप से बीमार भी बताया गया। हालांकि तमाम हंगामे के बाद भी एक्ट्रेस अपने बयान पर कायम रहीं और काफी लंबे समय बाद यह मामला शांत हुआ। लेकिन इस दौरान कंगना रनौत काफी विवादों में घिर गईं।
4- ड्रग्स पर दिया बयान
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स को लेकर कई विवाद सामने आए। इस दौरान कंगना रनौत ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दावा किया था कि 99 फीसदी लोग ड्रग्स लेते हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि अगर उन सेलेब्स का टेस्ट किया गया तो सभी जेल में होंगे। कंगना के इस कॉन्ट्रोवर्शियल ट्वीट के बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने उन्हें खरी खोटी सुनाई और उनके खिलाफ कई बातें कही।
