बच्‍चे
Parenting Tips Credit: istock

Children Fight-अगर आपके घर में भी बच्चे छोटे हैं या फिर बड़े भी हैं तो बच्चों का आपस में लड़ाई झगड़ा होना काफी आम होता है। भाई बहनों के बीच शरारती तो चलती ही रहती हैं लेकिन अगर ऐसा रोजाना होने लगे और यह लड़ाइयां बढ़ती ही जाए तो घर में कलेश का माहौल हो जाता है और इसमें आपको भी काफी परेशानी होती होगी। बहुत बार ऐसा भी होता होगा कि आप गुस्से में आकर उन्हें डांट देती होंगी या कई बार मार भी देती होंगी।

ऐसा करना किसी तरह का समाधान नहीं है। अगर आप को बच्चों का आपसी लड़ाई झगड़ा बंद करवाना है तो आप कुछ आसान तरीकों का प्रयोग कर सकती हैं। हालांकि इसके बाद भी कभी-कभार भाई बहनों की आपस में झगड़ा होना तो जारी रहेगा। इसमें आप कुछ नहीं कर सकती। आइए जान लेते हैं कैसे आप बच्चों का लड़ाई झगड़ा बंद करवा सकती हैं। 

उन्हें प्यार से समझाएं :

समझाना भी आएगा काम
teach them good things

अगर बच्चों का झगड़ा होने पर आप उन्हें डांट देती हैं या फिर उनकी पिटाई कर देती हैं तो यह बिल्कुल भी अच्छा तरीका नहीं है क्योंकि इससे बच्चे भड़क जाते हैं और एक दूसरे को कोसने लगते हैं। इससे उनकी लड़ाई और भी ज्यादा बढ़ सकती है इसलिए आपको उन्हें डांटने की बजाए प्यार से एक जगह बिठाकर समझाना चाहिए ताकि वह आगे से ज्यादा लड़ाई झगड़ा करना बंद कर दें। 

उन्हें एक साथ काम करने को कहें :

उन्हें एक साथ काम करने को कहें
you should opt friendly attitude with kids Credit: istock

बच्चों का अक्सर काम को लेकर काफी झगड़ा रहता है। वह हमेशा एक दूसरे को आर्डर देते रहते हैं। इसलिए आप को उन्हें एक साथ काम करने को बोलना चाहिए ताकि उनको एक साथ काम करना आए और दोनों को अपनी जिम्मेदारियों का एहसास हो। आपके बच्चों में एक दूसरे को लेकर लगाव और प्यार बढ़ेगा और उनके लड़ाई झगड़े अपने आप ही कम हो जाएंगे। 

उनके बीच में न आएं :

उनके बीच में न आएं

अगर आपके बच्चे लड़ाई करते हैं और आप उनकी सुलह करवाने के लिए हर बार बीच में आती है तो कई बार ऐसा करने से पीछे हट जाए। इससे नहीं तो बच्चों को ऐसा लगेगा कि आप पक्षपात करती हैं और किसी एक की साइड ज्यादा लेती है। इससे बच्चा अपने भाई या बहन से नफरत करने लगेगा और आपसे भी उसका लगाव कम होता जाएगा। इसलिए उन्हें सही गलत समझा कर खुद ही फैसला लेने दे। 

उनकी संगत पर रखें ध्यान :

उनकी संगत पर रखें ध्यान

अगर आपका बच्चा झगड़ालू दोस्तों के साथ रहता है तो वह संगत के हिसाब से उनके उन्हीं गुणों को याद रखेगा और अपने भाई बहन से और ज्यादा लड़ने लगेगा। इसलिए आपको अपने बच्चे की संगत पर भी ध्यान देना चाहिए और वह किस दोस्त के साथ रह रहा है इस बारे में भी जरूर जान ले। 

उन्हें एक दूसरे के बारे में जानने का मौका दें :

उन्हें एक दूसरे के बारे में जानने का मौका दें
give them a chance to get to know each other

बच्चों को कुछ ऐसा काम दे दें जिससे उन्हें एक दूसरे के साथ ज्यादा समय बिताने को मिले। जब वह एक दूसरे को अच्छे से जानेंगे और जब उन्हें ऐसा लगेगा कि उनके भाई बहनों की मदद कर रहे हैं तो उन्हें उनके प्रति प्यार महसूस होगा और यह है लड़ाई झगड़े या फिर कैटफाइट अपने आप ही कम होती शुरू हो जाएगी। 

यह भी पढ़ें | Fexting Problem: क्यों आपको टेक्स्ट मैसेज पर नहीं झगड़ना चाहिए?

आपको इस स्थिति में आपको गुस्से से नहीं बल्कि उन्हें प्यार से समझाना चाहिए और उन्हें उनके भाई बहन को जानने का मौका देना चाहिए ताकि उनके दिल में अपने भाई या बहन के प्रति लगाव और प्रेम जाग सके।

मेरा नाम मोनिका अग्रवाल है। मैं कंप्यूटर विषय से स्नातक हूं।अपने जीवन के अनुभवों को कलमबद्ध करने का जुनून सा है जो मेरे हौंसलों को उड़ान देता है।मैंने कुछ वर्ष पूर्व टी वी और मैग्जीन के लिए कुछ विज्ञापनों में काम किया है । मेरा एक...

Leave a comment