Johnny Lever requested Paresh Rawal to do Hera Pheri 3 he said It would not be fun
Johnny Lever requested Paresh Rawal to do Hera Pheri 3 he said It would not be fun

Overview: जॉनी लीवर ने की परेश रावल से 'हेरा फेरी 3' करने की रिक्वेस्ट

Johnny Lever requested Paresh Rawal: परेश रावल इन दिनों हेरा फेरी 3 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर ने फिल्म के पार्ट 3 से किनारा कर लिया है। परेश रावल ने अनाउंस कर दिया है कि वह हेरा फेरी 3 का हिस्सा नहीं हैं। परेश रावल के फिल्म छोड़ने के फैसले से जॉनी लीवर को काफी दुख हुआ है।

Johnny Lever requested Paresh Rawal: परेश रावल इन दिनों हेरा फेरी 3 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर ने फिल्म के पार्ट 3 से किनारा कर लिया है। परेश रावल ने अनाउंस कर दिया है कि वह हेरा फेरी 3 का हिस्सा नहीं हैं। परेश रावल के फिल्म छोड़ने के फैसले से जॉनी लीवर को काफी दुख हुआ है।

परेश रावल के हेरा फेरी 3 से अचानक बाहर होने से उनके फैंस भी काफी परेशान हैं। अब इस मामले में जॉनी लीवर की भी एंट्री हो चुकी है। फैंस को जॉनी लीवर से काफी उम्मीदें हैं। शायद जॉनी लीवर के आने से इस मामले को सुलझाने में मदद मिल सकती है। 

हेरा फेरी 3 विवाद पर जॉनी लीवर

फिल्म के दूसरे लीड और निर्माता अक्षय कुमार ने एक्टर परेश रावल पर धोखेबाजी का मुकदमा करने वाले थे। हाउसफुल 5 के ट्रेलर रिलीज के बाद जॉनी लीवर ने जूम से एक्सक्लूसिव बात की और हेरा फेरी 3 विवाद पर अपना रिएक्शन दिया। परेश रावल के अचानक बाहर निकलने के बारे में पूछे जाने पर एक्टर ने कहा, “मुझे लगता है कि उनको फिल्म में लेना चाहिए, बैठकर बात करें, मामला सुलझाएं क्योंकि फैंस बहुत मिस करेंगे परेश जी को फिल्म में, मजा नहीं आएगा ना वैसा उनके बिना। 

परेश रावल ने खुद दी थी बाहर होने की जानकारी

परेश ने क्रिएटिव मतभेदों के चलते हेरा फेरी 3 छोड़ दी है, लेकिन परेश ने उन खबरों को खारिज कर दिया। 25 मई को परेश रावल ने खुद ट्वीट करके इस मामले के बारे में जानकारी दी। ट्वीट में उन्होंने कहा, “मेरे वकील अमीत नाइक ने मेरी बर्खास्तगी और बाहर निकलने के बारे में उचित जवाब भेजा है। एक बार जब वे मेरा जवाब पढ़ लेंगे, तो सभी मुद्दे सुलझ जाएंगे।” अभिनेता ने 15% ब्याज के साथ अपनी साइनिंग अमाउंट भी वापस कर दी।

खास भूमिका में नजर आएंगे जॉनी लीवर

जॉनी लीवर ने यह भी बताया कि कल्ट क्लासिक हेरा फेरी के आने वाले सीक्वल में उनकी एक खास भूमिका है। उन्होंने बताया कि उन्हें इस फिल्म में कैसे शामिल किया गया। सिर्फ हम ही नहीं, बल्कि वह भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ” मेरी भी हेरा फेरी की धमाकेदार वापसी हुई है।”

जॉनी लीवर ने हाउसफुल 5 पर की बात

जॉनी लीवर हाउसफुल 5 को फैंस के सामने पेश करने के लिए उत्साहित हैं और उन्हें पूरा भरोसा है कि वे इसे पसंद करेंगे। “इस बार इतना ज्यादा मजा आने वाला है कि फैंस सोच भी नहीं सकते। सबका किरदार एक से बढ़कर एक है, कहानी बिल्कुल अलग है और कॉमेडी से भरी हुई है। फैंस हंसते-हंसते थक जाएंगे, इसकी गारंटी है।”

हाउसफुल 5 की स्टारकास्ट 

हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, डिनो मोरिया, संजय दत्त, चंकी पांडे, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, चित्रांगदा सिंह, रंजीत, निकितिन धीर, सोनम बाजवा और सौंदर्या शर्मा जैसे कलाकार शामिल हैं। हाउसफुल फ्रैंचाइजी की पांचवें का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है। साजिद नाडियाडवाला द्वारा समर्थित यह कॉमेडी फिल्म 6 जून, 2025 को रिलीज होगी।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...