Paresh Rawal In Hera Pheri
Paresh Rawal Exit From Hera Pheri 3

Paresh Rawal’s Reply On Hera Pheri 3 : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल की हेरा फेरी 3 से बाहर होने की खबर ने न केवल उनके फैंस बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री को चौंका दिया है। आपको बता दें, मेकर्स के साथ-साथ बाबू भैया के फैंस भी फिल्म से उनकी एग्जिट पर काफी नाराज हैं। ऐसे में कई फैंस सोशल मीडिया पर परेश को अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। जिसमें कई लोग उन्हें अपने फैसले पर दोबारा विचार करने की अपील कर रहे हैं। तो कुछ लोगों ने लिखा “सर आप ही इस फिल्म के हीरो है”। जिस पर परेश रावल ने लिखा “ नहीं हेरा फेरी में तीन हीरो हैं… मैं फिल्म का हीरो नहीं हूं।

अक्षय कुमार के लीगल एक्शन के बाद हेरा फेरी से मुंह मोड चुके हैं, बाबू भैया

बाबू भैया के आईकॉनिक किरदार से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले बॉलीवुड एक्टर परेश रावल अब हेरा फेरी 3 से बाहर हो गए हैं। इसे में रिपोर्ट्स की माने तो अक्षय कुमार ने परेश रावल पर फिल्म से बिना किसी खास वजह एग्जिट लेने के लिए लीगल एक्शन लेने को कहा था। जिस पर जवाब देते हुए परेश रावल ने कहा है; कि मेरा लॉयर भी मेरी तरफ से लीगली जवाब देने के लिए एकदम तैयार है।

हेरा फेरी 3 कंट्रोवर्सी के चलते ये अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म से परेश रावल की एग्जिट के पीछे रचनात्मक मतभेद थे। लेकिन परेश रावल ने सभी अफवाहों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया है। कि हेरा फेरी 3 से एग्जिट लेने के पीछे कोई रचनात्मक मतभेद या निर्देशक के साथ किसी तरह का कोई मतभेद कारण नही है। बल्कि मैं फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन जी पर विश्वास और उनका बहुत सम्मान करता हूं।

हेरा फेरी 3 कंट्रोवर्सी पर फैंस के साथ सुनील शेट्टी ने भी दी प्रतिक्रिया

जैसा कि आप जानते होंगे प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही है। हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार और परेश रावल के साथ सुनील शेट्टी भी मौजूद हैं। जो इस कंट्रोवर्सी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहते हैं। ये खबर सुनकर मैं पूरी तरह टूट गया..। यह खबर जितनी आपके लिए चौंकाने वाली है। उतनी ही मेरे लिए भी है, जबसे मैंने यह खबर सुनी है। तब से मेरा दिल टूट गया है, मैं हमेशा से हेरा फेरी 3 के लिए बहुत एक्साइटेड था। फिल्म से परेश रावल की एग्जिट की बात करें तो उनके बिना इस फिल्म को नहीं बनाया जा सकता। क्योंकि बाबू भैया का किरदार फिल्म की जान है। जिसे फिल्म से हटाया नहीं जा सकता है।

आपको बता दें, बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ऑफिशियली हेरा फेरी 3 से एग्जिट ले चुके हैं। ऐसे में इस खबर से सुनील शेट्टी के साथ उनके लाखों फैन्स भी निराश हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...