Rahul Vaidya showered love on Virat Kohli said RCB will win IPL
Rahul Vaidya showered love on Virat Kohli said RCB will win IPL

Overview: राहुल वैद्य ने विराट कोहली पर लुटाया प्यार

Rahul Vaidya showered love on Virat Kohli: गायक राहुल वैद्य जिन्होंने पहले विराट कोहली को “जोकर” कहने के लिए विवाद खड़ा किया था। अब सिंगर मानते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) आईपीएल 2025 की ट्रॉफी घर ले जाएगी। आरसीबी ने क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स को हराने और फाइनल में जगह बनाने के बाद, राहुल ने टीम के लिए अपना पूरा समर्थन व्यक्त किया और कोहली के लीडरशीप की तारीफ की है। 

Rahul Showered Love on Virat: गायक राहुल वैद्य जिन्होंने पहले विराट कोहली को “जोकर” कहने के लिए विवाद खड़ा किया था। अब सिंगर मानते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) आईपीएल 2025 की ट्रॉफी घर ले जाएगी। आरसीबी ने क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स को हराने और फाइनल में जगह बनाने के बाद, राहुल ने टीम के लिए अपना पूरा समर्थन व्यक्त किया और कोहली के लीडरशीप की तारीफ की है। 

पत्नी दिशा परमार और बेटी के साथ बाहर जाते समय पपराजी से बात करते हुए, राहुल ने कहा, “इस बार, फाइनल वास्तव में कठिन होने वाला है… क्योंकि आरसीबी ने कभी कप नहीं जीता है, इसलिए मुझे ये फिलिंग है कि आरसीबी इस बार जीतेगी… और आप पहले से ही जानते हैं कि विराट कैसे हैं… आरसीबी से प्यार… मुझे लगता है कि आरसीबी कप जीतेगी।”

राहुल को है मुंबईकर होने का गर्व

राहुल को मुंबईकर होने पर गर्व है, लेकिन उन्होंने मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच होने वाले एलिमिनेटर मैच के बारे में भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मुंबई फाइनल में होगी… मुंबई तो मुंबई है।” 

राहुल के बदले बोल

राहुल वैध काफी लंबे समय से अपनी बयानबाजी को लेकर चर्चाओं में हैं। उन्होंने विराट कोहली को लेकर मीडिया में काफी कुछ कहा। गायक के सुर में यह बदलाव तब आया जब उन्होंने खुलासा किया कि कोहली ने उन्हें इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक कर दिया है। अपडेट शेयर करते हुए उन्होंने क्रिकेटर को इस इशारे के लिए धन्यवाद दिया और लिखा, “मुझे अनब्लॉक करने के लिए शुक्रिया @विराट.कोहली… आप क्रिकेट के अब तक के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं और आप इंडिया का गर्व हो! जय हिंद।”

कोहली ने कर दिया था ब्लॉक

इससे पहले, राहुल ने दावा किया था कि कोहली ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया था, क्योंकि उन्होंने अवनीत कौर की एक सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी थी, जिसे कोहली ने लाइक किया था। जैसे ही इस मामले ने ऑनलाइन हंगामा मचाया, कोहली ने क्लेरिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि यह एक तकनीकी गड़बड़ी थी। उन्होंने कहा, “इसके पीछे कोई इरादा नहीं था। मैं अनुरोध करता हूं कि कोई बेकार की धारणा न बनाई जाए।”

राहुल ने दिया था ऐसा जवाब

क्लेरिफिकेशन का जवाब देते हुए, राहुल ने व्यंग्यात्मक ढंग से कहा, “आज के बाद ऐसा हो सकता है कि एल्गोरिदम बहुत सारे फोटो लाइक कर दे,जो मैंने नहीं किए। तो जो भी लड़की हो, कृपया इसके आसपास पीआर न करें क्योंकि यह मेरी गलती नहीं है। यह इंस्टाग्राम की गलती है, ठीक है?”

राहुल और विराट का विवाद

राहुल और विराट कोहली के बीच का ये विवाद काफी लंबे वक्त से इंटरनेट पर जगह बनाए हुए था। दोनों के बीच चले विवाद पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर मौज काटी। हालांकि, विराट कोहली ने कभी इस विवाद पर कुछ नहीं कहा। उन्होंने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया। 

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...