Miss Grand International Controversy: इन दिनों ब्यूटी कॉन्टेस्ट से जुड़ी बातें काफी चर्चा में हैं। इसी बीच 21 साल की रेचल गुप्ता, जिन्होंने 2024 में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीता था, फिर से सुर्खियों में हैं। 28 मई को रेचल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालकर बताया कि वो अब अपना ताज वापस कर रही हैं। उन्होंने ये फैसला क्यों लिया, इसकी पूरी कहानी उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बताई है। रेचल ने बताया कि ताज जीतने के बाद थाईलैंड में उनके साथ बहुत बुरा बर्ताव हुआ, और उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा।चलिए जानते हैं रेचल ने उस वीडियो में क्या-क्या कहा और क्या खुलासे किए।
वजन को लेकर उड़ा मजाक
रेचल के अनुसार, मिस ग्रैंड इंटरनेशनल जीतने के बाद उन्हें थाईलैंड के एक छोटे से होटल के कमरे में रखा गया, जहां न तो ठीक से खाना मिलता था, और न ही जरूरी चीज़ों की सुविधा थी। अधिकतर समय वे अकेली रहती थीं, और उनके साथ बात करने वाला कोई नहीं होता था। उन्होंने बताया कि ऑर्गेनाइजेशन के लोग लगातार उनके वजन और शरीर को लेकर उन्हें ताने देते थे और अपमान करते थे जबकि उन्हें जिम जैसी कोई सुविधा नहीं दी गई थी और वे बार-बार ऑर्गनाइजर से मदद मांगती रहीं, लेकिन उनकी बात को नजरअंदाज़ कर दिया गया।
सेल्सगर्ल जैसा बर्ताव
अपने वीडियो में रेचल ने बताया कि उन्हें इस दौरान TikTok पर घटिया प्रोडक्ट्स बेचने के लिए मजबूर किया गया। उन्होंने कहा कि वह भारत की एक पढ़ी-लिखी और सम्मानित महिला हैं, लेकिन वहां उनके साथ ऐसा बर्ताव किया गया जैसे वह कोई सेल्सगर्ल हों। रेचल ने आरोप लगाया कि ऑर्गेनाइजेशन को सिर्फ पैसे से मतलब था, बाकि लड़कियां किस हाल में हैं, उन्हें क्या दिक्कतें हैं, इस बात से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता था।
मदद की उम्मीद
रेचल ने अपने वीडियो में इमोशनल होते हुए कहा कि उन्हें शुरुआत में ऑर्गेनाइजेशन से मदद की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें पूरी तरह से अकेला छोड़ दिया गया। लगातार बॉडी शेमिंग, मानसिक दबाव और बुरे व्यवहार ने उनके कॉन्फिडेंस को तोड़कर रख दिया। उन्होंने कहा कि संगठन को सिर्फ पैसों से मतलब था, उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं थी कि वह जिंदा हैं या नहीं।
यूट्यूब वीडियो के कैप्शन में रेचल ने लिखा
रेचल ने अपने वीडियो के अंत में कहा कि सच बोलना आसान नहीं था, लेकिन वह उन लड़कियों के लिए मिसाल बनना चाहती हैं जो भविष्य में इस फील्ड में आना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी लड़कियों को सच्चाई जाननी जरूरी है, ताकि वे अपनी आंखों से सपने देखने से पहले हकीकत को समझ सकें। रेचल ने यह भी बताया कि उनके पास अपने हर दावे के सबूत हैं, लेकिन वह इस मुद्दे को गंदे स्तर तक नहीं ले जाना चाहतीं।
